समय बड़ी तेजी से बदल रहा हैं एक ज़माना था लोग कहते थे औरत की औरत की दुश्मन होती हैं आज पुरुष ही पुरुष का दुश्मन हैं ये कहावत बनाने का वक्त आ ही गया हैं
अब देखिये रोहित शेखर ने ऍन डी तिवारी को स्पर्म डोनर मानने से इनकार कर दिया और डी अन ऐ रिपोर्ट से ये सिद्ध कर दिया की वो रोहित शेखर के पिता हैं .
अब इस तरह से हो गया ना रोहित , ऍन डी तिवारी का दुश्मन .
बजाये शर्मसार होने के हिंदी ब्लॉग जगत के यंग और ही मैन पोस्ट लिख रहे हैं और पूछ रहे हैं की ऍन डी तिवारी के कद को छोटा क्यूँ किया जा रहा हैं और रोहित की माँ को क्यूँ नहीं कटघरे में खडा किया जा रहा हैं
ज़रा बानगी देखिये इन ब्लॉग पोस्ट पर जिनके लिंक दे रही हैं
लिंक 1
लिंक 2
लिंक 3
हर पोस्ट में केवल बहस इस पर हैं की उज्ज्वला की यानी रोहित की माँ की कितनी गलती थी .
अब माँ की कितनी गलती थी ये तो पता नहीं हां उसने कभी ये नहीं कहा की ये मेरा बेटा नहीं हैं , वो भी चाहती तो इतने रसूख तो उसके पिता के थे की बच्चे को पैदा होते ही अपने से जुदा करदेती . तलाक को प्रक्रिया तो उसकी तब चल ही रही थी . लेकिन नहीं उसने ऐसा नहीं किया , वैसे करती तो भी लोग कहते कैसी माँ थी .
अब कुछ लोग कहते हैं बड़े बड़े लोगो के काम देखे जाते हैं ये सब इग्नोर कर दिया जता हैं क्युकी ये उनकी निजी जिंदगी हैं .
मुझे आज तक नहीं समझ आया की एक तरफ हम भारतीये संस्कार और सभ्यता की दुहाई देते हैं और समाज कहा जा रहा हैं , नयी पीढ़ी क्या क्या कर रही हैं इसका रोना रोते है और वही हम बड़े लोगो को उनका काम देखने की बात करते हैं
निजी जीवन में अगर कोई नैतिक मूल्यों की परवाह नहीं करता तो वो बड़ा कद कैसे रखता हैं
जिस समय रोहित का जनम हुआ था ऍन डी तिवारी ने रोहित की माँ से शादी का वादा करके दैहिक सम्बन्ध बनाया था { ये मेरी मन गढ़ंत सोच नहीं हैं , लिंक देखे }
किसी महिला को रखैल की पदवी देना अगर जरुरी हैं तो पुरुष को क्या कहा जाता हैं जो शादी से बाहर बच्चा तो पैदा कर सकते हैं पर मान नहीं सकते
नारी की त्रासदी हैं की वो गर्भ में रखती हैं और इसलिये मुकर नहीं सकती पर पुरुष अगर वो गर्भ धारण नहीं करता तो क्या अपना बच्चा भी नहीं कह सकता
अब देखिये रोहित शेखर ने ऍन डी तिवारी को स्पर्म डोनर मानने से इनकार कर दिया और डी अन ऐ रिपोर्ट से ये सिद्ध कर दिया की वो रोहित शेखर के पिता हैं .
अब इस तरह से हो गया ना रोहित , ऍन डी तिवारी का दुश्मन .
बजाये शर्मसार होने के हिंदी ब्लॉग जगत के यंग और ही मैन पोस्ट लिख रहे हैं और पूछ रहे हैं की ऍन डी तिवारी के कद को छोटा क्यूँ किया जा रहा हैं और रोहित की माँ को क्यूँ नहीं कटघरे में खडा किया जा रहा हैं
ज़रा बानगी देखिये इन ब्लॉग पोस्ट पर जिनके लिंक दे रही हैं
लिंक 1
लिंक 2
लिंक 3
हर पोस्ट में केवल बहस इस पर हैं की उज्ज्वला की यानी रोहित की माँ की कितनी गलती थी .
अब माँ की कितनी गलती थी ये तो पता नहीं हां उसने कभी ये नहीं कहा की ये मेरा बेटा नहीं हैं , वो भी चाहती तो इतने रसूख तो उसके पिता के थे की बच्चे को पैदा होते ही अपने से जुदा करदेती . तलाक को प्रक्रिया तो उसकी तब चल ही रही थी . लेकिन नहीं उसने ऐसा नहीं किया , वैसे करती तो भी लोग कहते कैसी माँ थी .
अब कुछ लोग कहते हैं बड़े बड़े लोगो के काम देखे जाते हैं ये सब इग्नोर कर दिया जता हैं क्युकी ये उनकी निजी जिंदगी हैं .
मुझे आज तक नहीं समझ आया की एक तरफ हम भारतीये संस्कार और सभ्यता की दुहाई देते हैं और समाज कहा जा रहा हैं , नयी पीढ़ी क्या क्या कर रही हैं इसका रोना रोते है और वही हम बड़े लोगो को उनका काम देखने की बात करते हैं
निजी जीवन में अगर कोई नैतिक मूल्यों की परवाह नहीं करता तो वो बड़ा कद कैसे रखता हैं
जिस समय रोहित का जनम हुआ था ऍन डी तिवारी ने रोहित की माँ से शादी का वादा करके दैहिक सम्बन्ध बनाया था { ये मेरी मन गढ़ंत सोच नहीं हैं , लिंक देखे }
आज कानून हैं की अगर किसी महिला को शादी का वादा करके शादी ना की जाए लेकिन
उसका दैहिक शोषण किया जाये तो वो कानून अपराध हैं ,
जब शेखर का जनम हुआ उस समय के कानून यौन शोषण के प्रति इतने सख्त नहीं थे
अब हैं और इसी वजह से शेखर की माँ कह सकती हैं की वो यौन शोषण का शिकार हुई हैं , उनके साथ एक उनसे उम्र में बहुत बड़े पुरुष ने उस समय जब वो अपने पति से तलाक ले रही थी शादी का झांसा दे कर शादी नहीं की .
जब शेखर का जनम हुआ उस समय के कानून यौन शोषण के प्रति इतने सख्त नहीं थे
अब हैं और इसी वजह से शेखर की माँ कह सकती हैं की वो यौन शोषण का शिकार हुई हैं , उनके साथ एक उनसे उम्र में बहुत बड़े पुरुष ने उस समय जब वो अपने पति से तलाक ले रही थी शादी का झांसा दे कर शादी नहीं की .
कम से कम रोहित की माँ किसी सेक्स स्कैंडल की दोषी तो नहीं हैं अन डी तिवारी का चरित्र तो जग जाहिर है
किसी महिला को रखैल की पदवी देना अगर जरुरी हैं तो पुरुष को क्या कहा जाता हैं जो शादी से बाहर बच्चा तो पैदा कर सकते हैं पर मान नहीं सकते
नारी की त्रासदी हैं की वो गर्भ में रखती हैं और इसलिये मुकर नहीं सकती पर पुरुष अगर वो गर्भ धारण नहीं करता तो क्या अपना बच्चा भी नहीं कह सकता
समय हैं की हम समाज की बातो को छोड़ कर कानून और संविधान की बात करे और जो भी गलत हैं साक्ष्य मिलने पर उसको पूरी सजा दिलवाये
समय इतनी तेजी से बदलेगा की पुरुष ही पुरुष का दुश्मन हो जाएगा और ब्लॉग जगत के यंग मैन { men } को पोस्ट देनी पड़ेगी 90 साल के ऐयाश नेता के बचाव पक्ष के वकील की तरह , सोच कर मुझे तो हंसी ही आती हैं और उस में आये कमेंट्स देख कर की उज्जवला के चरित्र की भी बात हो , तिवारी अकेले गुनाहगार नहीं देख कर लगता हैं की ब्लॉग जगत का पुरुष समाज बहुत चेतन हैं , तुरंत पता कर लेता हैं की किस की माँ का चरित्र कितना गिरा हुआ था .
वैसे अगर ये चलता रहा यानी पिता पैदा करके बेटे को नकारते रहे तो पितृसत्ता खुद ही ख़तम हो जायेगी . क्युकी बेटे पिता को खोजेगे
व्यक्तिगत नैतिकता और चरित्र शायद केवल शब्द हैं
narayan narayan
ReplyDeleteका कहु सोच रही हु ! किस पर कहूँ ( तिवारी जी पर या उन पर ये लेख लिखने वालो पर ) ये भी सोच रही हूं !
ReplyDeleteआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार को ३१/७/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चामंच पर की जायेगी आपका स्वागत है
ReplyDeletebahur sahi baat uthaai aapne...
ReplyDeleteThe issue is not ujjvala. The issue is that of rohits father denying him his name. The mother did not do that, she looked after her child. The people casting aspirations at the mother are forgetting that SHE Didnt file the case, the offspring did that. And he had all the right to.
ReplyDeleteमुझे समझ नहीं आता... महोदय 'नारायण दत्त तिवारी' को क्या सामाजिक संकोच रहा?.. एकमात्र 'औरस संतान' से वे क्यों विमुखता दिखाते रहे?...
ReplyDeleteछिपकर ही सही 'रोहित शेखर' को बचपन में उसी पिता का सानिध्य मिला ... लेकिन 'संबंध' जब तक अँधेरे में रहता है वह 'नाजायज़' बना रहता है. और अब
एक पुत्र ने खुद पर लगे 'नाजायज़' के सामाजिक दाग को 'अग्नि परीक्षा' (डीएनए टेस्ट) से धो दिया.
आज रोहित की माँ में दोष देखना अपनी पाशविक सोच को व्यक्त करना है. सभ्य समाज में प्रेमी युगल के मध्य परस्पर बने विश्वास के साथ घात करने वाला ही अपराधी होगा.
यहाँ 'संतान' की आवश्यकतावश दो परिवारों के एक-एक सदस्य मिलन पर सहमत हुए.
फिर भी दोष 'नारायण' का अधिक है :
- उसने अपनी पत्नी की स्वीकृति नहीं ली. उसे अँधेरे में रखा.
- नारायण महोदय एक उद्देश्य लेकर वर्षों तक 'प्रेम-निवेदन' करते रहे.
- पुत्र को पाकर 'वात्सल्य' वर्षण भी गुपचुप रूप में करते रहे लेकिन इस संबंध को सामाजिक रूप से उजागर नहीं किया.
- माता और पुत्र को 'झूठा' ठहराना तो और भी अधम कार्य है.
....... ये कैसा 'नारायण' जो अपनी ही कृति को स्वीकारता नहीं?
पर .... अधुना सभ्य समाज इतना परिपक्व हो चुका है कि उसे असली 'नाजायज़' की पहचान हो गयी है.
इस संसार में 'आने वाले' की इच्छा पर नियंत्रण नहीं, लेकिन 'लाने वाले' की इच्छा पर जरूर है... और जब 'जन्म' में दो की सहमती हो और बाद में एक मुकर जाये तो वह दंड का अधिकारी बनता है.
रचना जी लिंक अभी देखे नहीं है पर आपकी अधिकांश बातों से सहमत हूँ लेकिन साथ ही मुझे ये भी लगता है कि लोग उज्जवला या रोहित को दोषी नहीं मान रहे है भले ही यहाँ दो तीन लोग कुछ भी कहें उसे हम पूरे समाज की सोच नहीं कह सकते(कम से कम इस मामले में तो) बाकी लोग तिवारी की ही ज्यादा लानत मलानत कर रहे हैं जो कि अच्छा ही है.
ReplyDeleteDoshi to dono hi hain... Koi maney ya na maney...
ReplyDeleteaap se sahmat hoon . narayan narayan !
ReplyDeleteएकदम सही बात। पितृत्व स्वयं ही एक निराधार विचार है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपुरुष, तेरा पुरुषत्व कहाँ?
ReplyDeleteपुष्पहार, दिव्य गंध,
श्रेष्ठ आभूषण से लदे
अग्नि परीक्षा लेने वाला
मर्यादा पुरुषोत्तम,
है वो तेरा राम कहाँ?
अस्तित्व को खोता हुआ
तुम्हें खोजती,
धरा गयी है खीज
बोली विवश वह आज
सुन, खड़ा सभ्य अहंकारी
छलका सभ्यता का अहंकार
अगर कह सको?
कहो, तेरा पुरुषत्व कहाँ?
शब्द का श्रृंगार करता
पत्थरों के बीच
उलझा अतित
द्विधाग्रस्त, अचल, मौन
पत्थरों पर अंकित
पुरुषार्थ की कलरव गाने वाला
शंसय के सारे बाँध खोल!
सभ्य कौन यहाँ, पापी कौन?
बोल, धरा का इतिहास!
सम्मुख रक्खे किसका चरित्र?
http://rewa.wordpress.com/2012/04/20/sabhy-koun/
great poem rewa much better then the post
DeleteThank you so much.
Deletergds.
:):):)
Deletepranam.
आपसे पूरी तरह सहमत हूँ. बिलकुल नहीं समझ पा रही की इस माँ ने बेटे के साथ क्या गलत किया, उसे पाला पोसा, पढाया लिखाया. माँ को क्यों दोष दिया जा रहा है?
ReplyDelete... पर हमारे समाज में बच्चों या महिलाओं (या किसी भी ऐसे जने को जिसे दबाया जा सके) के अधिकारों को तूल नहीं दिया जाता.
नारायण तिवारी की नीचता के बारे में कुछ कहना ही बेकार है...रोहित और उनकी माँ अपने अधिकारों के लिए साहस और हिम्मत के साथ लड़े जो एक मिसाल है..
ReplyDelete