कुछ समय पहले नारी ब्लॉग के इस लिंक पर और इस लिंक पर एक समस्या और उस पर एक चर्चा हुई थी .
आज इस लिंक पर उस समस्या का दूसरा पहलु दिखा , सोचा अपने पाठको से बाँट दूँ { ये लिंक इंग्लिश में हैं } .
बहुत से पाठको ने कहा था की क्युकी पत्नी का नज़रिया पता नहीं चला इस लिये कुछ नहीं कहा जा सकता है .
इंग्लिश की पोस्ट में जो एक पत्नी का पहलु हैं दिया गया हैं जो कुछ उसने १ २ साल "भोगा " लेकिन उसके दौरान उसके पति ने उसको पढने दिया और वो नौकरी कर सकी , आज भी कर रही हैं .
आज बारह साल बाद उसने पति को एक अफेयर में पाया और उसको छोड़ना चाहती हैं
मेरा प्रश्न महज इतना हैं
अगर वो नौकरी ना कर रही होती तो भी क्या वो अलग होने का फैसला कर पाती
पति ने पढ़ाया यानी आत्म निर्भरता उसको शादी के बाद मिली और आज उसी आत्म निर्भरता की वजह से वो अपने पति से अलग होने की सोच सकती हैं
अगर हम एक बार फिर से आ बा की समस्या को देखे और इस इंग्लिश पोस्ट पर दी हुई समस्या को देखे तो दो बाते बिलकुल साफ़ हैं
एक क्यूँ लोग बहू / पत्नी को आत्म निर्भर बनाने के पक्ष में नहीं होते हैं
दूसरा बेमेल विवाह में रहना केवल और केवल कष्ट ही देता हैं , पति को भी , पत्नी को भी और बच्चो को भी
आज इस लिंक पर उस समस्या का दूसरा पहलु दिखा , सोचा अपने पाठको से बाँट दूँ { ये लिंक इंग्लिश में हैं } .
बहुत से पाठको ने कहा था की क्युकी पत्नी का नज़रिया पता नहीं चला इस लिये कुछ नहीं कहा जा सकता है .
इंग्लिश की पोस्ट में जो एक पत्नी का पहलु हैं दिया गया हैं जो कुछ उसने १ २ साल "भोगा " लेकिन उसके दौरान उसके पति ने उसको पढने दिया और वो नौकरी कर सकी , आज भी कर रही हैं .
आज बारह साल बाद उसने पति को एक अफेयर में पाया और उसको छोड़ना चाहती हैं
मेरा प्रश्न महज इतना हैं
अगर वो नौकरी ना कर रही होती तो भी क्या वो अलग होने का फैसला कर पाती
पति ने पढ़ाया यानी आत्म निर्भरता उसको शादी के बाद मिली और आज उसी आत्म निर्भरता की वजह से वो अपने पति से अलग होने की सोच सकती हैं
अगर हम एक बार फिर से आ बा की समस्या को देखे और इस इंग्लिश पोस्ट पर दी हुई समस्या को देखे तो दो बाते बिलकुल साफ़ हैं
एक क्यूँ लोग बहू / पत्नी को आत्म निर्भर बनाने के पक्ष में नहीं होते हैं
दूसरा बेमेल विवाह में रहना केवल और केवल कष्ट ही देता हैं , पति को भी , पत्नी को भी और बच्चो को भी