अपनी एक ना बालिग़ सहपाठिन का बलात्कार ५ लडके करते हैं . उस बलात्कार की
घटना का ऍम ऍम एस भी बनाते हैं . पकड़े जाने पर उनको बड़ी शर्मिंदगी होती हैं और वो सब पुलिस से कहते हैं की वो उस लड़की से विवाह के लिये तैयार हैं .
यानी पांचो बलात्कारी अपने गिल्ट को ख़तम करने के लिये एक ही रास्ता सोचते
हैं वो हैं उस लड़की से शादी जिसका उन्होने बलात्कार किया .
अब सवाल ये उठता हैं की लड़की किस से शादी करे ? देखिये कितने सारे "अच्छे ऑप्शन " उसके पास हैं और वो भी एक नहीं पांच पांच . आराम से वो स्वयंबर रचा ही सकती हैं .
कितना आसन हैं शर्मिंदा हो जाना , ये मान लेना की उन्होने गलत किया और कितनी आसानी से वो अब विवाह के विषय में सोच सकते हैं . वो मान कर चल रहे हैं की बलात्कार महज एक दैहिक सम्बन्ध हैं जो विवाह के बाद दैहिक सम्बन्ध बनाने जैसा ही हैं .
५ लोग एक लड़की से एक ही दिन बलात्कार करते हैं और पांचो शादी की भी सोचते हैं .
कब हमारा समाज जागेगा की शादी करने के लिये लड़की की रजामंदी , दैहिक सम्बन्ध बनाने के लिये लड़की की रजामंदी चाहिये .
घिन आती हैं अब तो ये सोच कर एक बलात्कारी भी, जिसका बलात्कार करता हैं , उस से शादी करके उसको समाज में प्रतिष्ठा दिलवाना चाहता हैं .
प्रतिष्ठा किसी उसकी जिसका बलात्कार हुआ . और देना कौन चाहता हैं वो जिसने बलात्कार किया .
आप को क्या लगता हैं ऐसे केस में लड़की की मन स्थिती क्या होगी ,
एक नाबालिग लड़की , जो इनमे से एक लडके के साथ भविष्य में शादी के सपने देख रही थी , उसी लडके ने धोखे से बुला कर ना केवल उसका बलात्कार किया बल्कि अपने दोस्तों से भी करवाया , और ऍम ऍम एस भी बनवाया .
क्यूँ बलात्कारी ये सोच भी पाता हैं की वो जिसका बलात्कार करता हैं उससे विवाह ही कर सकता हैं
क्या मानसिकता हैं इस सोच के पीछे ??
इसी खबर पर अलोकिता की पोस्ट जरुर पढ़े
अब सवाल ये उठता हैं की लड़की किस से शादी करे ? देखिये कितने सारे "अच्छे ऑप्शन " उसके पास हैं और वो भी एक नहीं पांच पांच . आराम से वो स्वयंबर रचा ही सकती हैं .
कितना आसन हैं शर्मिंदा हो जाना , ये मान लेना की उन्होने गलत किया और कितनी आसानी से वो अब विवाह के विषय में सोच सकते हैं . वो मान कर चल रहे हैं की बलात्कार महज एक दैहिक सम्बन्ध हैं जो विवाह के बाद दैहिक सम्बन्ध बनाने जैसा ही हैं .
५ लोग एक लड़की से एक ही दिन बलात्कार करते हैं और पांचो शादी की भी सोचते हैं .
कब हमारा समाज जागेगा की शादी करने के लिये लड़की की रजामंदी , दैहिक सम्बन्ध बनाने के लिये लड़की की रजामंदी चाहिये .
घिन आती हैं अब तो ये सोच कर एक बलात्कारी भी, जिसका बलात्कार करता हैं , उस से शादी करके उसको समाज में प्रतिष्ठा दिलवाना चाहता हैं .
प्रतिष्ठा किसी उसकी जिसका बलात्कार हुआ . और देना कौन चाहता हैं वो जिसने बलात्कार किया .
आप को क्या लगता हैं ऐसे केस में लड़की की मन स्थिती क्या होगी ,
एक नाबालिग लड़की , जो इनमे से एक लडके के साथ भविष्य में शादी के सपने देख रही थी , उसी लडके ने धोखे से बुला कर ना केवल उसका बलात्कार किया बल्कि अपने दोस्तों से भी करवाया , और ऍम ऍम एस भी बनवाया .
क्यूँ बलात्कारी ये सोच भी पाता हैं की वो जिसका बलात्कार करता हैं उससे विवाह ही कर सकता हैं
क्या मानसिकता हैं इस सोच के पीछे ??
इसी खबर पर अलोकिता की पोस्ट जरुर पढ़े
अफसोसजनक.
ReplyDeleteइस पोस्ट ने एक घटना याद दिला दी मुझे । कुछ वर्षॊं पहले दिल्ली की एक अदालत में एक बलात्कार का मुकदमा चल रहा था । जब मुकदमा अंतिम चरण में था और बहस चल रही थी तो अचानक आरोपी के वकील ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया कि आरोपी उस पीडिता से जो कि उस एक अस्पताल की नर्स थी और आरोपी उसी अस्पताल में कार्य करने वाला सफ़ाई कर्मी , से विवाह करना चाहता है । अदालत ने विचारार्थ वो अर्ज़ी स्वीकार कर ली जिसे बाद में खारिज़ कर दिया गया । सिर्फ़ ऐसी अर्ज़ी को विचारार्थ स्वीकार करने के लिए ही न्यायाधीश महोदय के खिलाफ़ उच्च न्यायालय ने कडी टिप्पणी करके अच्छी खासी डांट लगाई थी । ।भारतीय अपराध संहिता में ऐसे अपराधों के लिए इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है ॥
ReplyDeleteबलात्कार न सिर्फ़ एक घृणित अपराध है बल्कि समाज के लिए एक बहुत बडा जुर्म है और इसके लिए दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जानी चाहिए कोई रियायत नहीं कोई विकल्प नहीं होना चाहिए न ही है ।
पहले बलात्कारियों को हिजड़ा बना दिया जाये ,उसके बाद लड़की कैसे सहज जीवन बिता सकती है इस पर विचार किया जाये.
ReplyDelete२४ जुलाई तक दबंगों ने ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं होने दिया -
ReplyDeleteऔर अब एक नया नाटक-
छि -
पांचाली बनायेंगे क्या यह राक्षस ??
http://dcgpthravikar.blogspot.in/2012/07/blog-post_24.html
रविकर जी
Deleteइतिहास गवाह हैं की पांचाली के साथ बलात्कार नहीं हुआ था , वो तो महज कुंती ने कह दिया था : जो जीत कर लाये हो आपस में सब भाई बाँट को " यहाँ एक गैंग रेप हुआ हैं हैं इस को आप क्यूँ इस प्रकार पांचाली से जिद कर भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं किसी भी बात को लिखे से पहले देख लेना चाहिये की हम क्या कह रहे हैं
विवाह कर लेने से कोई अपराध अकृत तो नहीं हो सकता। यह भारत में ही हो रहा है कि किसी अपराध के किया जाना साबित हो जाने पर भी दंड से बचने की राह निकाल ली जाती है। किसी भी अपराध के लिए दंड कभी माफ नहीं होना चाहिए।
ReplyDeleteमुझे तो इन राक्षसों के लिये एक ही सजा सूझती है, इनके लिंग काट दिये जाने चाहिये जब तक ऐसी कठिन सजा नही मिलेगी ये लोग नही सुधर सकते।
ReplyDeleteये और कुछ नही सिर्फ़ सज़ा से बचने के बहाने होते हैं । निर्मला जी ने सही कहा है सज़ा हो तो ऐसी जो दोबारा कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की कोशिश ना करे।
ReplyDeleteभावना में बहने के बजाय वास्तविकता के धरातल पर सोचो. बलात्कार की पीडिता को समाज आज भी स्वीकार नहीं करता . ऐसे में यदि उसका विवाह इन में से किसी से हो सकता है तो इसे मान्यता देने में क्या आपत्ति है ?
ReplyDeleteऐसी परिस्थिति हेतु ऋषि दयानंद ने भी बलात्कार संभोग के बाद कन्या को पत्नी ही माना है. जब काम पति का कर लिया तो उसे निभाए भी.
आदर्श परिस्थिति जगत में कहीं नहीं है. समझौता करना ही समझदारी है.
पोस्ट पूरी पढ़ लेते तब कमेन्ट करते
Deleteयहाँ पांच ने बलात्कार किया हैं और बजाये उनका तिरिस्कार करने के बजाये उनके ही हवाले उस लड़की को करना चाहते हैं
अफ़सोस होता हैं इस मानसिकता पर जो दोषी को नहीं उसको सजा देना चाहती हैं जिस के खिलाफ दोष किया गया हैं
अपने से पहले आये कमेन्ट ही पढ़ लेते जिनमे न्याय जानने वालो के भी कमेन्ट हैं
एक बार को सोचा आप का कमेन्ट हटा ही दूँ
और अब अगर फिर इसी मानसिकता के साथ आया तो हटना ही पडेगा सो इस ब्लॉग पर सोच कर बोले
समस्या यह है कि हमारे यहाँ बलात्कार को सेक्स जे जोड़कर देखा जाता है. जबकि बलात्कार सेक्स नहीं है, यह यौन हिंसा है. एक कुत्सित और घृणित अपराध है, जिसके लिए अपराधी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. क्या दण्ड संहिता में किसी अपराध के लिए 'माफी' की गुंजाइश है?
ReplyDeleteबलात्कार को सेक्स से जोड़कर देखने के कारण ही लोग इसे 'पति का काम' बताते हैं. इन लोगों का 'मैरिटल रेप' के बारे में क्या कहना है? मेरे ख्याल से तो पति को भी बलात्कार के लिए उतनी ही कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, जिससे लोग ये समझ सके कि औरत कोई उपभोग की वस्तु नहीं है. वह भी जीती-जागती इंसान है और उसके भी पुरुषों के समान ही अधिकार हैं.
ये जो स्त्री - पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं की थीयोरी हैं वो भी इसका कारन हैं क्युकी पुरुष के लिये हर स्त्री मात्र शरीर हैं जिसका काम पुरुष के शरीर के काम को सम्पूर्णता देना हैं .
Deleteहमारा समाज समझना ही नहीं चाहता की हर स्त्री पुरुष की पूरक नहीं होती हैं केवल और केवल उसकी पत्नी ही उसकी पूरक होती हैं
http://indianhomemaker.wordpress.com/2012/08/04/five-rapists-in-patna-want-to-marry-gangrape-victim/
ReplyDeleteयह भारत का अंधा कानून है जो ऐसे दरिंदों के हाथ में किसी लाचार को दे देता है कि पहले जोर जबरदस्ती की
ReplyDeleteअब कानूनन करो, हद कर ये जिन्दा क्यों है अब तक? मार डालो ऐसे लोगो को ताकि कोई फिर से ऐसा करने की ना सोचे,
निर्मला जी से सहमत । जब तक ऐसी सज़ा ना होगी ये स्थिति यूं ही रहेगी। साथ ही जरूरी है नारी
ReplyDeleteका सशक्त डिफेन्स मेकेनिज़म् । पांच पांच से निबटना तो मुश्किल है इसीलिये कठोर सज़ा की भी जरूरत है ।
हर नारी को पेप्पर स्प्रे अपने बैग में जरूर रखना चाहिये और यह वो खुद भी बना सकती है ।
I am new to this blog so dont know how the comment will be published in hind , sorry for that .
ReplyDeleteI came across this post while reading IHM , it is shameless act and all of them should be punished by the girl herself for the act and for the solution too which is equally shameful .
One of my teacher in school ( back in 1994) married girl who was raped and not to provide her support but because he loved her truly and selflessly , we came to know about this through some students and ever since the respect for teacher raised to new heights .
आप विश्वास नहीं करेंगे मुझे बहुत अच्छा लगा यहाँ आ के , मैं बहुत खुश हूँ और आप के पोस्ट रेगुलर फोल्लो करोंगी
Deleteथैंक्स , आप हिंदी में अपना मत रख सकी , आप इंग्लिश या हिंदी जिसमे आप को सुविधा हो लिखे , बस हम सब को एक आवाज उठाते रहना हैं
DeleteEk zamane me mai is blog ke liye likha kartee thee....phir chhoot gaya....phirse likhna chahungee!
ReplyDeleteकुछ दिन पहले मैंने एक स्लोगन लिखा था ----"प्यार" किसी भी लड़की के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करने का सबसे ज्यादा खूबसूरत बहाना है.
ReplyDeleteयह बात सच्चाई से भी दो कदम आगे है
रचना जी, मुझे इस ब्लाग को पढकर बहुत अच्छा लगा, सच मे महिलाओँ से जुड़े संवेदनशील मुददोँ को उठाने का यह एक बहुत उपयुक्त मंच हैँ। मैँ निर्मला जी के एक एक शब्द से पूर्णतया सहमत हूँ। जब तक अपराधियो को इस तरह कि सजा नहीँ दि जाएगी, उनमेँ भय उत्पन्न नहीँ होगा और नारी को केवल भोग की वस्तु समझा जाएगा।
ReplyDelete