जेंडर सेंसिटाईज़ेशन कोर्स
क्या आप जानते हैं ये क्या हैं , क्या आप के पास इस विषय / कोर्स पर क़ोई लिंक , क़ोई जानकारी हैं तो उबलब्ध करा दे.
इस पाठ्यक्रम को करने के लिये मिनिमम योग्यता क्या हैं क्या आप को पता हैं ?? ये पाठ्यक्रम क्यूँ करना होता हैं या इसकी क्या उपयोगिता हैं
मुझे इस पर जानकारी चाहिये , लिंक चाहिये
क्या आप जानते हैं ये क्या हैं , क्या आप के पास इस विषय / कोर्स पर क़ोई लिंक , क़ोई जानकारी हैं तो उबलब्ध करा दे.
इस पाठ्यक्रम को करने के लिये मिनिमम योग्यता क्या हैं क्या आप को पता हैं ?? ये पाठ्यक्रम क्यूँ करना होता हैं या इसकी क्या उपयोगिता हैं
मुझे इस पर जानकारी चाहिये , लिंक चाहिये
जेंडर सेंसिटाईज़ेशन कोर्स अपने जीवन/कार्य/सामान्य व्यवहार में जेंडरगत संवेदना लाने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग है. आमतौर पर यह किसी संस्थान में उपलब्ध नहीं होता बल्कि तमाम सरकारी गैर सरकारी संगठन या कंपनियां अपने कर्मचारियों के जेंडर सेंसिटाईजेशन के लिए प्रख्यात नारीवादियों को आमंत्रित करते हैं. (पुलिस विभाग सबसे ज्यादा).
ReplyDeleteहाँ इस के काफी करीब जाने वाला स्त्री अध्ययन विषय है जो जेनयू, दिल्ली विश्विद्यालय, हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा जैसे तमाम प्रख्यात विश्विद्यालायों में उपलब्ध है.
रचना,
ReplyDeleteआप gender sensitization ट्रैनिंग के लिए Lawyer's Collective, नई दिल्ली से समापार्क कर सकती हैं बहुत समय पहले इस संस्थान ने पुलिस कर्मियों, वकीलों और न्ययधीशों के लिए कार्यशालायें लगाई थीं.
आप ब्रिटिश काउन्सिल, नई दिल्ली के एजुकेशन विभाग से भी संपर्क कर सकती हैं.
Peace,
Desi Girl
समर और देसी गर्ल
ReplyDeleteइस पोस्ट को डालने का मकसद था की देखूं कितने लोगो को जानकारी हैं इस विषय के बारे मे . लोग अनभिज्ञ हैं इन विषयों के बारे में .
अभी तो लोग जेंडर बायस को हैं यही नहीं मानने को तैयार हैं फिर इस विषय पर तो कोई क्या ही बात करेगा
सादर धन्यवाद आप दोनों का