इस आयोजन के लिये प्रविष्टियाँ आनी शुरू हो गयी हैं . मुझे सुखद आश्चर्य हैं की लोग इस से जुड़ रहे हैं .
आयोजन के विषय में पूरी जानकारी इन दो लिंक पर उपलब्ध हैं
आप को बस इतना करना हैं की प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथी 15 अक्तूबर 2012 हैं
अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक { लेख या
कविता } जो निम्न विषय पर हो
नारी सशक्तिकरण
घरेलू हिंसा
यौन शोषण
यहाँ कमेन्ट में दे दे
नारी सशक्तिकरण
घरेलू हिंसा
यौन शोषण
यहाँ कमेन्ट में दे दे
नियम और प्रक्रिया सम्बंधित कुछ जानकारियाँ
- केवल एक ही ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे
- कविता या लेख
- पोस्ट का लिंक दे केवल ब्लॉग यु आर एल नहीं चाहिये
- लिंक के साथ ये अवश्य लिखे की लिंक किस दिये हुए तीन विषयों में से किस के लिये हैं
- केवल और केवल एक प्रविष्टि आमंत्रित हैं जिन पाठको ने दो प्रविष्टि दी हैं उनकी पहली प्रविष्टि इस आयोजन में शामिल कर दी जाएगी और दूसरी निरस्त्र मानी जाएगी . अंतिम तिथि तक आप अपनी प्रविष्टि डिलीट करके नयी भी दे सकते हैं .
- पोस्ट ब्लॉग पर छपी होनी चाहिये , पहले से प्रिंट मीडिया में छपे लेख / कविता { यानी किताब , या न्यूज़ पेपर इत्यादि } जिन्हे आप ने दुबारा ब्लॉग पर दिया हो वो नहीं मान्य होंगे . हां अगर पहले ब्लॉग पर पोस्ट किया हैं बाद में किताब में / न्यूज़ पेपर इत्यादि में दिया है तो वो मान्य हैं
- 100 पोस्ट आते ही प्रविष्टियाँ बंद कर दी जाएगी . नया ब्लॉग बना दिया जायेगा और आप अपनी पसंद के निर्णायक पेज के नीचे अपनी पोस्ट को पेस्ट कर के आंकलित करवा सकेगे . निर्णायक 100 अंक में से नंबर देंगे . निर्णायक आकलन करने से पहले अगर चाहेगे तो कमेन्ट करके कोई प्रश्न भी कर सकते हैं पोस्ट सम्बंधित . अपनी 25 पोस्ट का निर्णय निर्णायक एक निश्चित तिथि पर हर पोस्ट में कमेन्ट मे देंगे या मुझे ईमेल कर देगे और मै वो ईमेल उनके ईमेल आईडी के कमेन्ट मे पेस्ट कर दूंगी . लेकिन 100 पोस्ट का रिजल्ट या अंक एक ही दिन पेस्ट होंगे
- उसके बाद एक और नया ब्लॉग बनेगा जहां 12 टॉप पोस्ट पुनः प्रकाशित होगी और अब पाठक उस पर अंक देगें . केवल उन्ही पाठक के अंक जुडेगे जो 12 मे से हर पोस्ट को अंक देंगे . पाठक को ये अधिकार नहीं होगा की किसी को अंक दे किसी को ना दे . पाठक भी अंक देने से पहले प्रश्न कर सकता हैं . अंक देने और प्रश्न पूछने का माध्यम भी कमेन्ट ही होगा . 0-5 तक के अंक पाठक नहीं दे सकेगे .
- अंत में निर्णायक के अंक और पाठक के अंक जोड़ कर रिजल्ट खुद बा खुद सामने होगा
इसके
बाद एक मीट मे इन 12 पोस्ट को पढने के लिये लेखक आमंत्रित किये जायेगे .
ना आ सकने की स्थिति मे वो दिल्ली मे रहने वाले अपने किसी भी मित्र
ब्लोग्गर को अपनी पोस्ट पढने के लिये नोमिनेट कर सकते हैं . वहाँ उपस्थित
दर्शक जो ब्लोग्गर भी होंगे और किसी कॉलेज के छात्र भी वो किस प्रकार से
अपनी पसंद , अंक के रूप में दे सकेगे इस पर मे जल्दी ही सूचित करुँगी या
केवल 12 पोस्ट पढ़ी जाएगी , विमर्श होगा और जो तीन टॉप पूर्व घोषित हैं उनकी
घोषणा होंगी, या वहां उपस्थित ब्लोगर अंक दे सकेगे बस अभी इस पर मंथन चल
रहा हैं
तब तक अपनी पोस्ट भेज दे और अपने ब्लोगर मित्र को भी कह दे की वो भी भेज दे
आप नारी ब्लॉग की इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर लिंक के साथ दे सकते हैं .
लेबल के जरिये इस विषय से सम्बंधित सब पोस्ट पढ़ कर पूरी जानकारी ले
लेबल के जरिये इस विषय से सम्बंधित सब पोस्ट पढ़ कर पूरी जानकारी ले
बहुत बहुत शुक्रिया जी हौसला आफजाई के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteप्रेषक
पंकज
हिंदी ब्लॉग पोस्ट आयोजन 1
ReplyDeleteआज 15 अक्तूबर 2012 हैं , अंतिम तारीख इस आयोजन की प्रविष्टिया भेजने की . अभी तक 50 प्रविष्टि भी नहीं आई हैं .
अंतिम तारीख अब 15 नवम्बर 2012 तक बढ़ा दी जाती हैं . नियमो में भी कुछ परिवर्तन किये जा रहे हैं
अंतिम तारीख 15 नवम्बर 2012
ब्लॉगर एक की जगह 2 प्रविष्टि भेज सकता हैं
विषय पहले 3 थे
नारी सशक्तिकरण
घरेलू हिंसा
यौन शोषण
अब 3 और बढ़ा दिये गए है
बलात्कार के मुख्य कारण
कन्या भ्रूण ह्त्या के मुख्य कारण
लड़कियों के लिये शादी की जरुरी / गैर जरुरी .
बाकी सब नियम आप को इस लिंक को क्लिक करते ही मिल जाएगी
बलात्कार का एक पहलू दंभ की तुष्टि भी हैं. यह पोस्ट मैने 17 जुन 2009 में लिखी था. देखें.
ReplyDeletehttp://www.tarakash.com/joglikhi/?p=1170
नारी सशक्तिकरण पर मेरे ब्लॉग में 05.08.2011 को प्रकाशित यह रचना-
ReplyDeleteएक नारी के रूप अनेक (http://pradip13m.blogspot.com/2011/08/blog-post_05.html)
नारी सशक्तिकरण पर मेरे ब्लॉग में 18.05.2011 को प्रकाशित यह रचना-
ReplyDeleteचौखट (http://pradip13m.blogspot.com/2011/05/36.html)