सिर का आँचल और पैरोंकी पायल क्यों छोड़ी गई, कभी इसके बारे में भी विचार किया गया है? ये उसकी मजबूरी थी और फिर जब तक वह सिर पर आँचल रखे रही क्या मिला? बस घर वालों की चाकरी और चार बातें. बरसों पहले वह सिर पर आँचल रख कर ही पढने जाती रही. मेरी एक सहपाठी, जब ९ में admission लेने आई तो सफेद साड़ी में ही थी. उम्र थी मुश्किल से १५ साल. हम बच्चे इस बात को समझ नहीं पाए कि यह धोती और वह भी सफेद ही क्यों पहनती है? हाई स्कूल में फॉर्म में उसके पिता की जगह पति का नाम लिखा गया. वह जब ५ में थी तभी शादी हुई थी और बिना गौना हुए ही विधवा हो गयी.
बरसों तक घर में बैठ कर पढ़ी और जब कुछ समझा तो स्कूल की जिद की. ससुराल वाले चाहते की वह घर आ जाये और घर में रहे हमारे पास सब कुछ ही जिन्दगी कट जायेगी. उस १५ साल की लड़की जिसको यह पता नहीं कि पति क्या होता है? और शादी कैसी होती है? उसके लिए जिन्दगी काटने की बात हो रही थी. तब उसने सिर से आँचल हटा दिया था. क्या बुरा किया था? अपने आत्मविश्वास से उसने पढ़ाई की. हमेशा प्रथम श्रेणी लेकर पास हुई.
नौकरी में आने के बाद उसने शादी करनी चाही तो घर वाले भड़क गए किन्तु उसका साथी हिम्मत वाला मिला सबसे टक्कर ली और आज दोनों बहुत सुखी हैं। उस आँचल तले जिया होता तो आज क्या होती.
ये आंचल हटा कर उसने कुछ बुरा नहीं किया? सिर से आँचल रखे हुआ अगर खिसक जाए तो कुछ गहर वाले कहते थे कि इसके सिर में एक कील गाध दो इसका आँचल बार बार खिसक जाता है। ये शब्द किसके लिए - अपनी बेटी के लिए और बहू के लिए तो इसके आगे सोच ही लीजिये। कभी तो क्रांति होती ही है न।
ये आँचल मेरे बचपन से पहले भी मेरी पापा की बुआ ने हटाया था। १८ साल कि उम्र में ६ महीने की बेटी लेकर विधवा हुई थीं। जमीदारों का घर था, कोई कमी नहीं थी लेकिन वे थीं एक स्वतंत्रता सेनानी कि बहन और उन्होंने बगावत कर दी। ससुराल छोड़ कर मायके आ गई और फिर पढ़ लिख कर नौकरी की। चाहती तो अपने मायके मेंही रह कर आराम से अपना जीवन जी सकती थीं लेकिन उनकी खुद्दारी थी और सफेद साड़ी पहन कर सारी जिन्दगी नौकरी की , अपनी बेटी को पढाया लिखाया और ख़ुद ही उसको नसीहत भी दी कि अपने आत्म सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं। संघर्ष भले हो पर आश्रित होकर न जिए।
कभी का नारी के दृष्टिकोण से सोचा है की सिर पर आँचल रख कर काम कितनी मुश्किल से कर पाती है। जब उसको पुरूष के कंधे से कन्धा मिलकर कम करना है तो फिर हाथ भी जल्दी ही चलने पड़ते हैं और काम उससे कई गुना ज्यादा होता है। नौकरी के साथ उसकी घर के जिम्मेदारियों में कमी नहीं आ जाती है बल्कि उसको दोगुना काम होता है।
परम्पराएँ अभी भी हैं, और ९० प्रतिशत है, सिर पर आँचल लेकर ही अपने से बड़ों के पैर छुए जाते हैं। अभी ये संस्कृति बाकि है। चाहे वह बहू और या बेटी।
पायल पहले पायल न थीं, बेड़ियाँ थी। दो -दो तीन-तीन किलो चाँदी की बेड़ियाँ हुआ करती थी। घर में चलने में काफी थी किंतु बाहर निकल कर उनको तो तोडना ही था। लेकिन छोड़ा उन्हें आज भी नहीं है। जब उनकी जरूरत होती है पहनी भी जाती हैं। आफिर या स्कूल में छम-छम करते नहीं जाया जा सकता है चाहे फिर छात्रा हो या फिर टीचर या अन्य कामकाजी महिला। इसलिए इस को नारी के दृष्टिकोण से देखें फिर उस पर कलम चलायें.
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था
हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।
यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का ।
15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं
15th august 2012
१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं
15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं
15th august 2012
१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं
"नारी" ब्लॉग
"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।
" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
copyright
All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules
Popular Posts
-
आज मैं आप सभी को जिस विषय में बताने जा रही हूँ उस विषय पर बात करना भारतीय परंपरा में कोई उचित नहीं समझता क्योंकि मनु के अनुसार कन्या एक बा...
-
नारी सशक्तिकरण का मतलब नारी को सशक्त करना नहीं हैं । नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट का मतलब फेमिनिस्म भी नहीं हैं । नारी सशक्तिकरण या ...
-
Women empowerment in India is a challenging task as we need to acknowledge the fact that gender based discrimination is a deep rooted s...
-
लीजिये आप कहेगे ये क्या बात हुई ??? बहू के क़ानूनी अधिकार तो ससुराल मे उसके पति के अधिकार के नीचे आ ही गए , यानी बेटे के क़ानूनी अधिकार हैं...
-
भारतीय समाज की सामाजिक व्यवस्था के अनुसार बेटी विदा होकर पति के घर ही जाती है. उसके माँ बाप उसके लालन प...
-
आईये आप को मिलवाए कुछ अविवाहित महिलाओ से जो तीस के ऊपर हैं { अब सुखी - दुखी , खुश , ना खुश की परिभाषा तो सब के लिये अलग अलग होती हैं } और अप...
-
Field Name Year (Muslim) Ruler of India Razia Sultana (1236-1240) Advocate Cornelia Sorabji (1894) Ambassador Vijayalakshmi Pa...
-
नारी ब्लॉग सक्रियता ५ अप्रैल २००८ - से अब तक पढ़ा गया १०७५६४ फोलोवर ४२५ सदस्य ६० ब्लॉग पढ़ रही थी एक ब्लॉग पर एक पोस्ट देखी ज...
-
वैदिक काल से अब तक नारी की यात्रा .. जब कुछ समय पहले मैंने वेदों को पढ़ना शुरू किया तो ऋग्वेद में यह पढ़ा की वैदिक काल में नारियां बहुत विदु...
-
प्रश्न : -- नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट {woman empowerment } का क्या मतलब हैं ?? "नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट " ...
सही बात है मैं भी जब गाँव मे रहती थी तो शहर की सडक तक साईकल पर खूँघट निकाल कर जाती थी अस्पताल मे नौकरी के कारण गाँव के लोग वहाँ दिखाने आते तो कहते कि यहाँ कोई बात नहीं घूँघट उठा लो कौन सा कोई देख रहा है तो मुझे गुस्सा आता कि अब अपना मतलव है तो घूँघट उठा लो । ये क्यों नहीं कहते कि गाँव मे भी मत निकाला करो। फिर एक दो साल बाद मैने किसी की परवाह न करते हुये अपने आप ही निकालना बन्द कर दिया। कई बार गिरने से भी बची। पता नहीं नारी के नज़रिये से ये समाज कब देखना शुरू करेगा । अच्छा आलेख है शुभकामनायें
ReplyDeleteमूल्य निर्णय न देकर आलोचनात्मक ब्याख्यान अच्छा लगा। सार्थक शब्दों के साथ तार्किक ढ़ंग से विषय के हरेक पक्ष पर प्रकाश डाला गया है।
ReplyDeleteमुझे यह बात समझ में नहीं आई...सर पर आँचल से हमारी समानता का क्या लेना-देना....आज हमारी राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल सर पर आँचल रख कर ...देश के सर्वोच्च आसन पर विराजमान है.....क्या उनको इस जगह तक पहुँचने में इस आँचल ने कोई रोड़ा अटकाया है..????
ReplyDeleteअच्छा और प्रेरणादायक!
ReplyDeleteमैंने अपने लेख में बस आचँल और पायल की ही बात तो नहीं की थी । इन सबसे मेरे कहने का तात्पर्य था छोटे कपड़े तनिक भी भारतीय औरतो के लिए और हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं है, और इस बात को आपके ब्लोग पर हि बहुत सी औरतो नें स्वीकार्य किया , आप आचँल और पायल को बीच में लाकर सबको मुद्दे से भटकांने की कोशिश कर रही है ।
ReplyDeleteमैं ये नहीं कह रहा कि औरतो को पायल पहनना या आँचल रखना चाहिए सर पर । उसकी जगह और सी बहुत चिजो नें ले रखी है , और आपकी बात से बिल्कुल सहमत हूँ कि मार्डन समय औरत आँचल करके मर्द के साथ नहीं चल पायेगी । ठिक है मान लेता हूँ कि आँचल ठिक नहीं है तो क्या दुपट्टे में भी कोई दिक्कत आयेगी जोब करते समय । क्या स्कर्ट और जींस पहना जायेगा तभी ओफीस का काम हो पायेगा ?क्या स्कूल में जब छात्रायें स्कर्ट पहनें जायेंगी तभी पढ़ाई हो पायेगी? आप नें कह दिया कि पूराने समय में पायल मतलब बेड़ीया थी , तब आप कहेंगी शायद दुपट्टे का प्रयोग उस समय किसी और कारण के लिए किया जाता हो ।
मुझे नहीं लगता कि हमें सफाई देने की आवश्यकता है। सफाई देते देते जीवन की शाम हो जाएगी परन्तु जिसे नहीं समझना नहीं समझेगा।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
aurat ko yae karna chahiyae aur yae nahin karna chahiyae ........
ReplyDeleteyae 2009 haen aur kyaa is sadi mae bhi aurat apane nirany khud nahin lae saktee
sar par palla ho yaa naa ho yae hamara vyaktigat nirnay hona chahiyae
pratibha patil laeti haen theek haen wahii priyanka gandhi shirt aur top bhi pehnati haen
baat samaan adhikar ki haen ki aurat aur purush ko yae adhikaar samaan rup sae haen wo soch sakae ki unko kyaa karna haen , kyaa khana hane kyaa pehnaa haen
vaesae
aurat kae sar par aachal ho aur paero mae payal ho yae paramparaa kisnae shuru ki thee aur kyun ???
इन सबसे मेरे कहने का तात्पर्य था छोटे कपड़े तनिक भी भारतीय औरतो के लिए और हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं है,
ReplyDeletebhartiyae sanskriti aurat kae kapdo par nahin teeki haen mithilesh ji
bhartiyae sanskriti kae anurup hi bhartiyae samvidhan haen jahan sabko samaan adhikaar haen apni pasand kaa pehnaae kaa
पहली बार इस बहस में शामिल हो रहा आप सभी को नमस्कार.
ReplyDeleteलेख के आधार पर निष्कर्ष रूप में आप क्या कहना चाहती हैं पहले यह स्पष्ट करें और दूसरों की राय भी मांगे.
मिथलेश जी,
ReplyDeleteमैंने मुद्दे से भटकने की कोशिश नहीं की है. जो सच है वह सच है. बहुत छोटे कपड़ों की वकालत मैं नहीं कर रही हूँ. लेकिन सर पर पल्ले की बात मैंने सही कही. जो भूमिका राष्ट्रपति महोदया की है वह हर आम औरत की नहीं है. अगर सिर्फ शासन ही करना होता तो वह पल्ला नहीं घूँघट डाल कर भी कर सकती थी. yahi इंदिरा गाँधी के साथ था. देश चलाया जा सकता है लेकिन घर और बाहर दोनों सभांलने वाली के लिए क्या मुश्किलें होती हैं यह कोई भुक्तभोगी ही बता सकता है. वह पहले घर के काम करती है,पति बच्चों के लिए खाना पका कर रखती है और फिर कभी कभी बगैर नाश्ता किये ही अपने काम पर भाग निकलती है. कभी बस पकड़नी होती है और कभी रिक्शे के लिए इन्तजार करना होता है. ऐसी स्थिति में सर पर पल्ला और साड़ी पहन कर भागने की स्थिति कितनी हास्यास्पद बन जाती है.
सूट पहन कर दौड़ सकती है और अपने कामों को अधिक फुर्ती से कर सकती है. ऐसा नहीं है जरूरत पर वह पल्ला भी रखती है. लेकिन उस बंधन की अनिवार्यता को नकारना ही उसकी मजबूरी है.
@ सेंगर जी,
आप की बातों से मैं असहमत नहीं हूँ, लेकिन क्या जो कदम दुर्गा भाभी , लक्ष्मी बाई , सरोजिनी नायडू ने उठाये थे वे अपने समय के लिए क्रांतिकारी नहीं थे. उस समय समाज उनके इन कदमों से सहमत नहीं था. नारी उस समय परदे में रहा करती थी. आम नारी के लिए शिक्षा जैसी चीज सपना थी.
अपनी संस्कृति के विपरीत जाने के लिए मैं भी सहमत नहीं हूँ. मैंने सर से पल्ला और पैर की पायल हटाने की बात के कारणों को प्रस्तुत किया था , किसी और के विषय की व्याख्या नहीं की .
अच्छा और प्रेरणादायक!
ReplyDelete