एक बहुत अच्छी पहल हैं UK कानून मे बदलाव लाने की । यू के मे कानून बनाने वालो ने माना हैं कि कि कानून बराबर नहीं था वहाँ पुरूष और नारी के लिये इस लिये इस पहल के जरिये शुरुवात कि हैं कानून मे सजा देने के अधिकार को दोनों के लिये बराबर करने कि । और इस बदलाव को लाया गया किरनजीत अहलुवालिया कि वजह से । किरनजीत अहलुवालिया डोमेस्टिक वोइलेंस का शिकार थी और उन्होने अपने पति कि ह्त्या की थी । इस जुर्म कि सजा आजीवन कैद थी । पूरी जानकारी नीचे इंग्लिश मे हैं और इस को यहाँ पोस्ट करने का कारण सिर्फ़ इतना हैं ये बदलाव भी एक भारतीय महिला लाई हैं । पढ़ कर लगा कि एक बार precedence सेट हो जायेगा तो इंडिया मे कानून बनाने वाले भी शायद चेत जाए ।
आज कि ये पोस्ट इंग्लिश मे हैं क्योकि सीधा कॉपी पेस्ट किया हैं मेने हिंदुस्तान टाईम्स पेपर से।
हिंदुस्तान टाईम्स
The imprisonment of the Indian-origin housewife Kiranjit Ahluwalia who was jailed for life for killing her violent and abusive husband in 1989 by setting his feet on fire after suffering utter degradation from him would not have taken place, if the law now on anvil had been in force then.
Under reforms of laws on murder, women who kill abusive partners could escape conviction for murder if they can prove they lived in “fear of serious violence”.
The overhaul of the homicide laws was announced on Tuesday by the Home Office. A further defence against murder charges which allows people to argue that they were driven to kill by “words and conduct” that left them “seriously wronged” will also be made available to defendants.
But the defence on the plea of being provoked — like husband killing wife he finds in bed with another man — would be scrapped. Such defence is incorporated in the Indian Penal Cod has over the years helped a lot of jealous husbands escape the noose.
Jagmohan Mundra, who made the movie Provoked on the true story of Kiranjit, with Aishwarya Rai’ playing the lead role, while talking to HT said “I think the law of diminished liability is very good. It is victory of what Kiranjit had set out to achieve.” He pointed out that men could get away the murder charge on the plea of “the heat of the moment. But women cannot react immediately. But in cases where they react after sustained violence they are charged with murder. The injustice has been corrected.”
Even a male rape victim who kills his attacker after being taunted over what happened could avoid a murder conviction under reforms now. Similarly, a mother who returns home to find a man raping her daughter and kills the assailant could also be sentenced for manslaughter rather than murder.
किरनजीत जी को सलाम
ReplyDeleteअपने देश में भी इस ढंग का कानून बन ही जाना चाहिए.
किरनजीत जी ने निश्चय ही बहुत बडी कानूनी लडाई फ़तह की है. उन्हें बहुत_बहुत बधाई.
ReplyDeleteइसके साथ ही भारत में एक कानूनी पहलू की और ध्यान दिलाना चाहता हूं कि यदि कोई महिला अपने प्रदेश से बाहर शादी करती है और शादी के बाद पति से अलग अपने मूल प्रदेश मे ही रहती है तो उसे अपने पैतृक प्रदेश का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र नहीं मिलता, उसे पति के प्रदेश का ही निवासी माना जाता है, भले ही वह अपने मूल प्रदेश में ही रह रही हो, उसे वहां किसी भी प्रकार के नागरिक अधिकार- राशन कार्ड, फ़ोटो पहचान पत्र, सरकारी सेवा मे चयन आदि नहीं मिलते क्योंकि शादी के बाद पति के नाम से ही निवास प्रमाण पत्र बन सकता है, यदि वह पति को तलाक दिये बिना अलग रहना चाहे तो उसका पैतृक प्रदेश ही उसे अपनाने से इन्कार कर देता है, उसे यदि निवास प्रमाण पत्र चाहिये तो तलाक देना मजबूरी हो जाती है. क्या इस प्रकार की व्यवस्था तार्किक है?
Kiranjit ko mai selute karti hu....
ReplyDeletees se hamaare desh kai nitinirdharko ko b sabak lena chahiye
kiranjit deserves all appreciation
ReplyDeleteआत्मविश्वास ही बदलाव ला सकता है जैसे किरनजीत के आत्मबल ने कर दिखाया.
ReplyDeleteहमें ऐसी और किरणजीत चाहिये व्यवस्था को बदलने के लिये.राष्ट्रप्रेमी जी का प्रश्न फिर से सोचने पर मजबूर कर देता है,
ReplyDeleteकहां है मेरा घर?
Aap ke prayaas sarahniya hain..
ReplyDeleteकिरनजीत की इस दिलेरी को याद दिलाने के लिए शुक्रिया
ReplyDelete"उसने जेल जाकर औरो के लिये नया कानून बनवाया"
ReplyDeleteबाकी सब ठीक पर ये टाय्टिल कुछ ठीक नही है. वो जेल किसी समाज सुधार के लिये नही गयी, एक खून के इल्ज़ाम मे गयी. किसी शहीद की तरह बलिदान की भावना से नही गयी. उससे पहले भी कई औरते हिन्दुस्तान मे भी ज़ेल गयी है, इसी आरोप पर.
अगर ये कानून बना है, तो ब्रिटेन की जनता के सोच मे हुये परिवर्तन से, घरेलू हिंसा की समस्या को शिनाख्त करने और उसके खिलाफ एड्वोकेसी करने वाले तमाम व्यक्ति, और संस्थाओ के अनवरत प्रयास से, जो सराहनीय है.
किरनजीत ने जो किया, वो शायद उनकी स्थिति मे आखिरी विकल्प रहा होगा. पर एक समाज की तरह हमारे समाने, और किसी भी दूसरी नारी के पास जो इस स्थिति मे हो, अगर यही आखिरी विकल्प बचा रह जाता है, य फिर किरनजीत के इस कदम की "हीरो-वर्शिप" होती है. तो ये हमारा दुर्भाग्य है, सामूहिक दुर्भाग्य.
मेरी निगाह मे किरन के स्थिति से कुछ सबक ज़रूर लेने चाहिये.
1. घरेलू हिंसा को रिकोग्निशन मिलनी चाहिये और शादी के सुन्दर सलोने सपने दिखाने के बाव्ज़ूद हमें अपनी बेटियो को इस पहलू से और इससे निपटने के लिये तैयार करना चाहिये.
2. मा-बाप को खर्चीली शादिया न करके, बेटी के लिये उसके हिस्से को आर्थिक सुरक्षा की तरह रखना चाहिये.
समाज और कानून के पास इस तरह के शरण्स्थल हो जह्ना पर औरते जाकर रह सके.
sn
ReplyDeletetell me a fresh title i have no hassles in changing it even now
अगर मैं सही हूँ, स्व-रक्षा के लिए की गई हत्या कानून में हत्या नहीं मानी जाती. मेरे विचार में मन और शरीर पर हिंसा करने वाले पति की हत्या भी एक प्रकार से स्व-रक्षा ही मानी जानी चाहिए.
ReplyDelete