नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।

यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का

15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं

15th august 2012

१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं

"नारी" ब्लॉग

"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।

" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "

हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

May 16, 2010

तो क्या ख़र्च देवबंद उठाएगा...?

अपने अजीब-ग़रीब फ़तवों के लिए (कु)ख्यात दारूल उलूम देवबंद ने एक नया फ़तवा जारी कर मुस्लिम महिलाओं के नौकरी करने को ग़ैर इस्लामी और उनकी तनख्वाह को हराम की कमाई क़रार दिया है. जो महिलाएं विधवा, तलाक़शुदा या अकेली रह रही हैं और नौकरी करके अपना/अपने बच्चों को पालन-पोषण कर रही हैं, अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनका ख़र्च देवबंद उठाएगा...?

20 comments:

  1. nahin ji char biwiyaan rakhnae ki aazadi ko badhaa kar 6 kar diyaa jaa saktaa haen

    javed akhtar ko dhamki mil chuki haen aap ko bhi milagi

    saawdhaan

    ReplyDelete
  2. सभी धार्मिक कानून अप्रासंगिक हो चुके हैं। जावेद साहब ने सही कहा कि इन फतवों को मानते कितने लोग हैं?

    ReplyDelete
  3. नहीं जी खर्चा उठाना हिन्दूओं की जिम्मेदारी है क्योंकि उन्होंने ही तो अपने मुसलिम भाईयों को विभाजन के बाद भारत में रखने की जिद की थी ।अब जब रखें हैं तो फिर खर्चा तो उठाना ही पड़ेगा ।नहीं उटाओगे तो फिर वो बम्म फोड़ेंगे।अपने जान माल की रक्षा की खातिर खर्चा तो उठाना ही पड़ेगा

    ReplyDelete
  4. @सुनील दत्त
    शायद आपने पोस्ट ठीक से नहीं पढ़ी...
    यहां मुस्लिम महिलाओं और उनके परिजनों के ख़र्च की बात की जा रही है...

    ReplyDelete
  5. दीदी, आपका सवाल जायज़ है

    ReplyDelete
  6. जो लोग समाज को रास्ता दिखाने का दावा करते हैं उन्हे अपनी बातों और कार्यकलापों मे अतिवाद से बचना चाहिए, सामाजिक बदलाव व जरूरतों को ध्यान मे रखना चाहिए , चाहे वे मौलवी हों या नेता । मैं तो जब भी इतिहास से और माइथॉलोजी से भी कई कहानियां और घटनाएं पढ़ता हूं तो लगता है कि उस समय समाज मे कहीं ज्यादा स्वतंत्रता थी , हम आज ज्यादा संकीर्ण होते जा रहे हैं । फ़िरदौस जी का सवाल हमेशा की तरह सटीक और उचित है ।

    ReplyDelete
  7. सार्थक प्रश्न और चिन्ता....ना जाने कब समझेंगे लोग कि नारी में असीम शक्ति होती है....और इस तरह के फतवे उनका शोषण दर्शाते हैं

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. firdaus ji, aurton ki tarakki se duniya me koi naya jaljalaa aa gaya to? bechare deoband walon ki chinta ko koi samajhta hi nahi. gg

    ReplyDelete
  10. आपका सवाल जायज़ है

    ReplyDelete
  11. रचना जी से सहमत!

    ReplyDelete
  12. फ़िरदौस जी, कहीं आपके खिलाफ भी फतवा जारी न हो जाए!

    ReplyDelete
  13. It is curse to be a slave of such phatva.
    Asha

    ReplyDelete
  14. पोस्ट तो ठीक से पढ़ी शायद समझने में गलती हुई
    लो जी गलती सुधार लेते हैं
    आपने बहुत ही विचारणीय लेख लिखा बधाई स्वीकार करें साथ ही जल्दवाजी में की गई प्रतिक्रिया के लिए क्षमा भी
    क्योंकि ऐसा करना लेख के साथ अन्याय करने जैसा है हम ऐसा करने के पक्षधर नहीं

    ReplyDelete
  15. @सुनील दत्त
    शुक्रिया, सुनील जी...

    ReplyDelete
  16. ये फतवे भी समाज में पहले से ही संघर्षशील तबके के लिए दिए जाते हैं ! जो लोग रुतबे वाले हैं, धनी हैं और उच्च वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं वे चाहे जितने भी धार्मिक नियमों और आदेशों की अनदेखी करें कोई उनके खिलाफ चूँ भी नहीं करता !

    ReplyDelete
  17. very touching mayam really its touched my soul..

    ReplyDelete
  18. क्या कहा जाय....ऐसे बेसिर पैर के फतवों को...

    ReplyDelete
  19. फ़िरदौस जी का सवाल सटीक और उचित है ।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

copyright

All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

Popular Posts