नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।

यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का

15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं

15th august 2012

१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं

"नारी" ब्लॉग

"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।

" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "

हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

April 26, 2009

नारी ब्लॉग का वर्ड प्रेस पर मिर्रोर ब्लॉग कैसे बनाए ??

नारी ब्लॉग को वर्ड प्रेस पर भी बनाना चाहती हूँ । पूरा ब्लॉग बिना यहाँ मिटाए वहां कैसे ले जाया जाता हैं इस तकनीक की जानकारी आसन शब्दों मे बांटे आभार होगा ।

10 comments:

  1. एक बार मैंने ऐसा किया था। कहीं इंपोर्ट शब्द दिखा था वहां हरकतें की तो ब्लाग स्पाट का पूरा ब्लाग वहां आ गया पर फिर मैंने उसे हटा दिया। अब याद नहीं आ रहा। वैसे आप वहां अलग से ब्लाग बनायें तो बढ़िया रहेगा। आपका वहां स्वागत है।
    दीपक भारतदीप

    ReplyDelete
  2. Step # 1: First, you have to create an account with Wordpress.com. Creating an account takes less than a minute where all you need to provide is your Blog name, admin name and an email address.

    ReplyDelete
  3. Step # 2: After your account is ready, we will now import out Blogger Beta posts. Yes, if you create a WordPress account with wordpress themselves, they provide this option.

    ReplyDelete
  4. To import your blogger beta posts, go to “Manage” tab and then choose “Import“. Choose “Blogger” and after that “Authorize” and grant access to your Blogger Beta account.

    ReplyDelete
  5. Step # 3: After that, you just need to press “Import” and magic starts happening. All your Blogger posts, comments and categories are imported to the Wordpress blog you just created. So, after this step,

    i have moved blogger प्राइमरी का मास्टर wordpress प्राइमरी का मास्टर

    ReplyDelete
  6. Step # 4: Export from this wordpress.com Wordpress account to your website using WordPress. From your wordpress.com account, go to “Manage” and then export. When you click “Download Export File” , WordPress will create an XML file for you to save to your computer. This format, which we call WordPress eXtended RSS or WXR, will contain your posts, comments, custom fields, and categories. Once you’ve saved the download file, you can use the Import function on your real WordPress blog

    ReplyDelete
  7. Step # 5: Import the XML file from your computer to your website running Wordpress. Go to Manage, Import on your wordpress dashboard. Browse to where you saved the XML file and then select “upload file and import”. All your blogger posts, comments and categories are now imported to your wordpress blog.

    ReplyDelete
  8. प्रवीण जी ने तो पूरे विस्तार से समझा ही दिया है । अब आसान हो जाना चाहिये सब कुछ ।

    ReplyDelete
  9. प्रवीण जी ने तो पूरे विस्तार से समझा ही दिया है

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

copyright

All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

Popular Posts