और नारी ब्लॉग को पोस्ट क्या समस्या सच मे सुलझ गयी
पर
समस्या एक ही हैं लेकिन पात्र घुघूती जी की पोस्ट मे बेटा और नारी ब्लॉग मे बेटी हैं । कमेन्ट मे जो सुझाव आए हैं या जो संवाद हुआ हैं उसमे आया फरक अपने आप मे ये दिखता हैं की हमारी मानसिक सोच मे बेटे और बेटी के लिये कितना फरक हैं ।
घुघूती जी की पोस्ट मे बेटा ज्यादा उम्र की महिला से शादी करता हैं और मेरी पोस्ट मे बेटी क्युकी दोनों को ही अपने अभिभावकों की चिंता हैं ।
घुघूती जी की पोस्ट मे हुई शादी को ग़लत मान लिया गया हैं सामाजिक रूप से अस्वीकार्य क्युकी बेटे को संतान नहीं होगी और बुढापे मे उसकी पत्नी उसको वैवाहिक सुख नहीं दे सकेगी
जबकि मेरी पोस्ट मे एक लड़की की शादी जो एक बड़े उम्र के पुरूष से उस पर किसी को भी ये आपति नहीं हुई की लड़की को उसके बुढापे मे वैवाहिक सुख और केयर कौन देगा ।
दिनेश जी ने क्युकी दोनों पोस्ट पर कमेन्ट किया हैं सो उसको मे यहाँ दे रही हूँ । ये उनका व्यक्तिगत नजरिया हैं और मेरी मंशा यहाँ देने की सिर्फ़ और सिर्फ़ इतनी हैं की हमारी सोच मे बेटे और बेटी के लिये जो फरक हैं वो ऊपर आ सके । ये फरक सिर्फ़ दिनेश जी की सोच का नहीं हैं ये हम सब मे कहीं ना कहीं हैं दिनेश जी का आभार हैं की उन्होने दोनों पोस्ट पर कमेन्ट किया और मै इस फरक को इतनी आसानी से यहाँ दे सकी ।
-
28 वर्ष के इस युवक ने 52 वर्ष की महिला से विवाह को आप ने वृद्धों के संरक्षण का जो हल बताया है वह आपत्कालीन तो हो सकता है लेकिन इसे एक सामाजिक व्यवस्था के रूप में स्वीकार किया जाना असंभव है। आखिर वह महिला कब तक उस युवक का साथ देगी? और उस युवक की वृद्धावस्था में क्या होगा जिस के न कोई संतान होगी?
-
जो लड़की एमएनसी में काम कर रही है। वह स्वतंत्र है कुछ भी करने को। उस ने जो कुछ किया वह सोच समझ कर किया। उस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।
और विवाह यह तो समाज की ही दी हुई संस्था है। समाज ही किसी दिन इसे समाप्त भी कर देगा।
सोंच में अंतर तो स्पष्ट नजर आ रहा है ।
ReplyDeleteअच्छा हुआ! कि आप ने दोनों टिप्पणियों को एक साथ रखा। इस पर लोगों की टिप्पणियाँ आने दीजिए। लगता है कि मुझे एक पोस्ट इस पर लिखनी पड़ेगी।
ReplyDeletedinesh jee ,
ReplyDeletejahan tak main samajhta hoon vivah ek vyaktigat nirnay hai aur ye maan ke chalen ki dono hee sthitiyon me sambandhit vyakti apna nirnay soch vichar kar hee le sake honge . ye faisale birle hee ho sakte hain par vyaktiyon ka mamla hai.us par tippaniyon me saman bhav apekchit hai . ho sakta hai aapkee vipreet tippaniyan samajik sandarbh me hee hon .
दोनो पोस्ट पढे और टिप्पणियाँ भी पढी! अगर व्यक्तिगत मामले के रूप में बात करें, तो दोनों मसलों मे कहूँगी कि उन्हें समाज मे चैन से जीने का हक है। उन पर उँगली नहीं उठनी चाहिए।
ReplyDeleteहाँ, सामाजिक तौर पे यह आम बात हो जाए, ऐसा तो सही नहीं होगा। चाहे लडका हो या लडकी। पर दोनों के केस में फ़र्क रहेगा - लडके तो हमेशा से ही माँ बाप की सेवा के लिए शादी करते आए हैं, इस केस में अटपटा सिर्फ़ ये था कि बडी उम्र की महिला से शादी की - यानी वह खुद भी जल्दी वृद्धा हो जाएगी और उससे भी बडी बात कोई वारिस नहीं दे पाएगी, इसलिए समाज को लडके की अधिक चिन्ता हो रही है। (पर बच्चा तो गोद भी लिया जा सकता है)
हल केवल एक है - अपने माता-पिता की सेवा श्रवण कुमार की तरह सब खुद करें, अपने पती या पत्नी से उसकी उम्मीद न करें। पती या पत्नी मदद कर सकते हैं, लेकिन दायित्व उनका नहीं।
जानती हूँ पत्नियों के ममले में ये सम्भव कर पाना हमारे समाज में अभी कठिन है, लेकिन असली हल तो यही है।
I can only recollect the "Future shock" in this regard, where author says that people are going to live a long life. And It is quite impossible that they will have one partner throughout from 20-90, 70 years is a long time, people change, and partnership that was opted at 20 may not stand after 20 or 40 years time. So he brings the need-based idea of husbands and wife, may be it will become ritual and next generation can opt of more than one marriage as a law.
ReplyDeleteIt has become to some extent reality in small section of the Indian society. It may consume more.
I really do not have much opinion on the morality of both cases, but as a observer I see that stereotypes of traditional marriage are breaking at various fronts. Cast became the first target, religion the other one, and now the age difference will be shattered.
May be it may in long run can shape the institution of marriage, purely as need based arrangement and can rip it off from the fantasies and life long commitments, and poetic melodrama.
Who knows living within these marriage may become much easier, more humane for both partners?
swapndarshi
ReplyDeletethanks
i am just trying to bring out our conditioned mind in giving opinions . its our mental condiitoning which justifies a young girl getting married to a older man but same time feels that if young man gets married to older woman its not practical .
we have always closed our eyes to the needs of woman { sexual , physical and any other }
the post is up for us to see how we are conditioned to not even see the "actual problem "
reema
ReplyDeletethanks for your comment it surely opens up more scope for discussion
dinesh ji
ReplyDeleteits good you accepted the comments being published in view of betterment of society
Dr kumarendra gave this comment on the original post first in this series just repeosting it here
ReplyDeleteडॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...
यहाँ सबके अलग-अलग विचार आयेंगे। पहली बात तो ये कि शादी कितनी आवश्यक है? हमारे समाज में चाहे वो कितना भी पढ़ा-लिखा या आधुनिक हो गया हो दो काम हर परिवार में पूरी शिद्दत के साथ होते हैं।
एक तो लड़के-लड़की की शादी और
दूसरा शादी के अगले दिन से ही (अपने लडके के मामले में) बहू से पैर भारी होने की खबर सुनने का काम।
(देश का सबसे प्रतिष्ठित परिवार बच्चन परिवार भी इससे नहीं बच सका है। सबसे प्रतिष्ठित मीडिया की भाषा में, पाँच पद्म जो मिल चुके हैं)
अब लड़की ने शादी की (वैसे ये शादी नहीं अपने पिता के लिए नौकर रखने की बात है, नौकरी तो वह पहले से कर ही रहा था।) तो उस पर विवाद। अपनी हमउम्र लडके से शादी करके ससुराल चली जाती तो भी लांछन लगता (लड़कियों पर तो किसी भी काम के लिए लांछन लगाया जा सकता है) कि बूढ़े पिता को छोड़कर चली गई। अब नहीं गई तो विवाद कि बूढ़े से शादी कर सामाजिक ढाँचा बिगाड़ रही है।
समझ नहीं आता कि समाज के ठेकेदार विपत्ति के समय कहाँ चले जाते हैं?
इस घटना पर एक छोटी सी कथा याद आती है-
बाप-बेटे घोड़ा खरीदने गये। घोड़ा खरीद कर बापस चले तो पहले बेटा घोड़े पर बैठ गया। लोगों ने जाना मारा कि बेटा कितना कमअक्ल है पिता पैदल और खुद घोड़े पर बैठा है।
अबकी पिता बैठ गया, फिर लोगों ने टिप्पणी की बाप कितना पागल बेटे को पैदल चलवा रहा है खुद घोड़े पर बैठा है।
अबकी दोनों बैठ गये, लोग तबभी नहीं माने, बोले देखो कितने जालिम हैं। एक निरीह जानवर और दोनों लदे बैठे हैं।
सुनकर दोनों उतर गये तो लोगों ने खिल्ली उड़ाई देखो कितने बेवकूफ हैं, घोड़ा लिए हैं फिर भी पैदल चले जा रहे हैं।
थकहार कर दोनों ने घोड़ा खुला छोड़ दिया।
लड़की ने शादी की तो विवाद, न करती तो विवाद, हमउम्र से करती तो विवाद, बूढ़े से करी तो विवाद।
भइया उसको चैन से रहने दो। समाज में जो घटित हो रहा है उसे अब रोक पाना मुश्किल है। अपने घर को सँवार पाना मुश्किल नहीं, उसे सँवारें तो समाज अपने आप सँवर जायेगा।
वैसे दिनेश जी की टिप्पणी की तरह ही ‘लगता है कि इस पर पूरी पोस्ट ही लिखनी पड़ेगी।’
April 3, 2009 8:32 PM