हम प्रायः इस ग़लतफ़हमी में रहते हैं कि हमारे घर-परिवार के पुरुष सदस्य छेड़छाड़ कर ही नहीं सकते और जब ऐसा हो जाता है, तो हम या फिर आश्चर्य करते हैं या उनके अपराध को छिपाने की कोशिश. ऐसा बहुत से केसों में देखने को मिला है कि अपराधी के घर वाले उल्टा पीड़ित पर ही आरोप लगाने लगते हैं.
अभी कुछ दिनों पहले का चर्चित केस है. पूर्वी यू.पी. के एक लड़के ने गोवा में एक नौवर्षीय रूसी लड़की के साथ यौन-दुर्व्यवहार किया. जब पुलिस लड़के के घर पूछताछ करने पहुँची, तो उसके घर वाले आश्चर्य में पड़ गये. उसकी बूढ़ी माँ ने कहा,"पता नहीं ऐसा कैसे हुआ? लड़का तो ऐसा नहीं था. हमने तो देखा नहीं. पता नहीं सच क्या है?" अब इसमें ग़लती इस माँ की नहीं है. उसने तो अपने बेटे को ये सब सिखाया नहीं.
कोई भी अपने बेटों को ग़लत शिक्षा नहीं देता, पर अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये, तो ऐसी दुर्घटना से बचा जा सकता है. मेरा ये कहना बिल्कुल नहीं है कि हम अपने घर के पुरुष सदस्यों को शक की निगाह से देखें और उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखें. ऐसा करना न व्यावहारिक होगा और न ही उचित. और परिवार की शान्ति भंग होगी सो अलग से. पर विशेषकर किशोरावस्था के लड़कों के पालन-पोषण में सावधानी बहुत ज़रूरी है. मैं अपने अनुभवों और अध्ययन के आधार पर कुछ सुझाव दे रही हूँ, शेष...जो भी लोग इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील हैं और कुछ सुझाव देना चाहते हैं, वे दे सकते हैं---
---अपने बेटों को बचपन से ही नारी का सम्मान करना सिखायें, इसलिये नहीं कि वह नारी होने के कारण पूज्य है, बल्कि इसलिये कि वह एक इन्सान है और उसे पूरी गरिमा के साथ जीने का हक़ है.
---उन्हें यह बतायें कि उनकी बहन का भी परिवार में वही स्थान है, जो उनका है, न उससे ऊँचा और न नीचा.
---उसे अपनी बहन का बॉडीगार्ड न बनायें. ऐसा करने पर लड़के अपने को श्रेष्ठतर समझने लगते हैं.
---अपने किशोरवय बेटे की गतिविधियों पर ध्यान दें, परन्तु अनावश्यक टोकाटाकी न करें.
---उन्हें उनकी महिलामित्रों को लेकर कभी भी चिढ़ायें नहीं, एक स्वस्थ मित्रता का अधिकार सभी को है.
---किशोरावस्था के लड़कों को यौनशिक्षा देना बहुत ज़रूरी है. मेरे ख्याल से परिवार इसके लिये बेहतर जगह होती है. यह कार्य उनके बड़े भाई या पिता कर सकते हैं. इसके लिये घर का माहौल कम से कम इतना खुला होना चाहिये कि लड़का अपनी समस्याएँ पिता को बता सके. ( यहाँ मैं यौनशिक्षा पर विचार उतने विस्तार से नहीं रख रही क्योंकि इस विषय में मैं खुशदीप भाई की पोस्ट से शत-प्रतिशत सहमत हूँ)
छेड़छाड़ की समस्या के कारणों और समाधान के पड़ताल की यह समापन किस्त है. मैं दिनोदिन औरतों के साथ बढ़ रहे यौन शोषण और बलात्कार के मामलों से बहुत चिन्तित हूँ. मुझे ये नहीं लगता कि ये सब कुछलोगों की कुत्सित मानसिकता या औरतों के पहनावे का परिणाम है. इस तरह के विश्लेषण ऐसी गम्भीर समस्या को उथला और समाधान को असंभव बना देते हैं. यौन शोषण की समस्या की जड़ें हमारी सामाजिक संरचना में कहीं गहरे निहित हैं. वर्तमान काल की परिवर्तित होती परिस्थितियाँ, सांस्कृतिक संक्रमण, विभिन्न वर्गों के बीच बढ़ता अन्तराल आदि इस समस्या को और जटिल बना देते हैं. इस समस्या के कारण और समाधान खोजने के लिये समाज में एक लम्बी बहस चलाने की आवश्यकता है.
मुझे अब तक इस विषय मिले सार्थक और सारगर्भित लेखों में से एक है ये लेख
ReplyDeleteआभार
मुक्तिजी
ReplyDeleteबहुत सही सुझाव और सार्थक पोस्ट |
आज ही एक समाचार था दो ११वि कक्षा के छात्र तालाब में डूब गये |उन दोनों को स्कूल से सात दिन के लिए निकल दिया था क्योकि उन्होंने अपनी टीचर के साथ दुर्व्यवहार किया था |उन्होंने अपने घर में नहीं बताया था घर से स्कूल के लिए तैयार होकर निकलते और दिन भर घूमते उस दिन तालाब पर नहाने चले गये वहां मिटटी बहुत थी उसमे एक धंसा दूसरा उसे बचाने में धंस गया |प्रत्यक्षदर्शियो ने कहा-और तालाब के बाहर उनके बैग और युनिफ्रम मिली बाद में उनके पालकों ने स्कूल में खूब हंगाम किया \मेरा ये उदाहरन आपकी पोस्ट को बढ़ाने के लिए ही है |लडको को शिक्षित करना ज्यादा जरुरी है |
मुक्ति जी पोस्ट और पोस्ट का विषय भी अच्छा लगा लेकिन आप जो सुझाव दे रही है वो तो पढ़े लिखे समझदार लोगों के लिए है इन घरो से आये लड़को से इस तरह की समस्याए कम होती है ज्यादा घटनाए तो उन घरो के लड़को से होती है जहा माँ बाप खुद ज्यादा समझदार नहीं है या पढाई के नाम पर सिर्फ डिग्री धारी है | किसी नारी को सम्मान देना या बेटा बेटी को बराबर मानना इस बारे में तो बात ही करना बेकार है माँ बाप की स्थिति क्या है हम सभी जानते है तो वो बच्चो को क्या सिखायेंगे | रही बात यौन शिक्षा की तो खुद उनकी जानकारी इस विषय में काफी बेकार है तो वो क्या शिक्षा देंगे | उदाहरन के लिए पुरुष नशबंदी और परिवार नियोजन के लिए आम तौर पर प्रचलित उपायों में से कौन्डोम सबसे कम प्रयोग किया जाता है वजह सभी जानते है इनके साथ जुडी गलत फहमिया इस उदाहरन का मतलब सिर्फ इतना है की भारत में एक बहुत बड़ी संख्या ऐसे माँ बाप की है जिन्हें खुद जानकारी नहीं है या वो खुद दुनिया जहान की गलतफहमियो में जी रहे है | कुछ गलत फहमिया ऐसी है जो यहाँ लिखा नहीं जा सकता है | और एक माध्यम वर्गीय भारतीय माँ अपनी बेटी को पीरियड शुरू होने पर क्या शिक्षा देती है ये भी सुन लीजिये " ये ब्लड तुन्हारे गर्भास्य की सफाई करके आ रहा है ये जरुरी है क्योकि इसी से तुन माँ बन सकती हो ये नारी होने की पहचान है " जी हा सिर्फ यही एक लाइन की शिक्षा होती है आप खुद अंदाजा लगा लीजिये की ये कितना सही है और कितना गलत | कम से कम भारतीय परिवारों को हम यौन शिक्षा की जिम्मेदारी नहीं दे सकते है और आज कल स्कूलों में जो टीचर पढ़ा रहे है उनमे से ज्यादातर टीचर भी इस काबिल नहीं है |
ReplyDeleteहमारा भी ब्लॉग पड़े और मार्गदर्शन करे
ReplyDeletehttp://blondmedia.blogspot.com/2010/10/blog-post_16.html
बहुत सही कहा आपने...आपकी एक एक बात से सहमत हूँ...
ReplyDeleteसचमुच यदि लड़कों के परवरिश में इन बातों को ध्यान में रखा गया तो समस्या पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है...