नारी सशक्तिकरण एक अहम मुद्दा हैं जो फेमिनिस्म की पारंपरिक परिभाषा से बिल्कुल अलग हैं । पहले उसको समझने की जरुरत हैं , जरुरत हैं की समाज मे स्त्री पुरूष को वो सब समान अधिकार मिले जिनको संविधान ने उनको दिया हैं । कानून की सीमा मे जो समान अधिकार स्त्री के हैं उनको स्त्री को अवगत करना बहुत जरुरी हैं ताकि नारी सशक्तिकरण को आगे की दिशा मिले । स्त्री और पुरूष की शारीरिक संरचनाओ से ऊपर उठ कर बात करने का समय हैं ।
जब तक हम केवल और केवल नारी को उसके शरीर की परिभाषा मे बांधते रहेगे नारी एक डरी सहमी बनी रहेगी । शरीर को भूलना होगा अगर बराबरी की बात करनी हैं तो । बराबरी का मतलब होता हैं क्षमताओ की पराकाष्ठा उसको अचीव करने के लिये , जिस की कामना हैं ।
जब नारी अपने शरीर को भूल जायेगी तो वो उससे जुड़े डरो से भी आज़ाद हो जायेगी । भारतीये समाज मे कभी भी पुरूष के किसी भी कृत्य को प्रश्न चिन्हित नहीं किया जाता , और इसी कारण से न्याय और संविधान मे नारी को अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती हैं ।
नारी सशक्तिकरण के मुद्दे को भटकाया जाता हैं । जो नारी भी अधिकार की बात करती हैं या दूसरी नारियों को उनके अधिकार के प्रति सचेत कराती हैं उसको नारी वादी या फेमिनिस्ट या मेल बैशेर के टैग दे दिये जाते हैं जबकि अगर हम किसी को उसके अधिकारों के प्रति सचेत कर रहे होते हैं तो हम बैशिंग उसकी करते हैं । और बैशिंग शब्द अपने आप मे विसंगति पूर्ण हैं क्युकी अगर बात किसी को सचेत करने की होती हैं तो किसी की बैशिंग करने की कैसे हो सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की अगर नारी , नारी के प्रति एक सकारातमक रवईया रखती हैं तो वो पुरूष और बाकी समाज के प्रति नकारात्मक हो जाती हैं । ऐसा जो लोग सोच लेते हैं वो कहीं न कहीं असुरक्षित की अगर नारी उनके बराबर अधिकार पायेगी तो वो "शासन " किस पर करेगे ।
नारी हो कर अगर हम नारी को उसके अधिकारों के प्रति सचेत कर रहे हैं तो ये फेमिनिस्म नहीं हैं ये मात्र नारी सशक्तिकरण हैं ताकि आने वाली हर पीढ़ी मे बेटा और बेटी हमारे दो बच्चे कहलाये और बड़े हो कर समान अधिकार वाले नागरिक और इंसान ।
एक जगह ब्लॉग पर पढ़ा की अगर नारी के अन्दर सहनशक्ति, धीरज और गरिमा.नहीं हैं तो वो नारी ही नहीं हैं अब अगर आप गुण को महत्व देते हैं तो अपने आप ही शरीर से ऊपर उठ कर सोच रहे हैं क्युकी गुण शरीर से नहीं होते मन से होते हैं और ये गुण अगर किसी पुरूष मे हैं तो क्या आप उसको नारी मान लेगे ??
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था
हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।
यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का ।
15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं
15th august 2012
१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं
15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं
15th august 2012
१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं
"नारी" ब्लॉग
"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।
" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था
December 01, 2009
नारी सशक्तिकरण एक अहम मुद्दा हैं जो फेमिनिस्म की पारंपरिक परिभाषा से बिल्कुल अलग हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
copyright
All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules
Popular Posts
-
आज मैं आप सभी को जिस विषय में बताने जा रही हूँ उस विषय पर बात करना भारतीय परंपरा में कोई उचित नहीं समझता क्योंकि मनु के अनुसार कन्या एक बा...
-
नारी सशक्तिकरण का मतलब नारी को सशक्त करना नहीं हैं । नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट का मतलब फेमिनिस्म भी नहीं हैं । नारी सशक्तिकरण या ...
-
Women empowerment in India is a challenging task as we need to acknowledge the fact that gender based discrimination is a deep rooted s...
-
लीजिये आप कहेगे ये क्या बात हुई ??? बहू के क़ानूनी अधिकार तो ससुराल मे उसके पति के अधिकार के नीचे आ ही गए , यानी बेटे के क़ानूनी अधिकार हैं...
-
भारतीय समाज की सामाजिक व्यवस्था के अनुसार बेटी विदा होकर पति के घर ही जाती है. उसके माँ बाप उसके लालन प...
-
आईये आप को मिलवाए कुछ अविवाहित महिलाओ से जो तीस के ऊपर हैं { अब सुखी - दुखी , खुश , ना खुश की परिभाषा तो सब के लिये अलग अलग होती हैं } और अप...
-
Field Name Year (Muslim) Ruler of India Razia Sultana (1236-1240) Advocate Cornelia Sorabji (1894) Ambassador Vijayalakshmi Pa...
-
नारी ब्लॉग सक्रियता ५ अप्रैल २००८ - से अब तक पढ़ा गया १०७५६४ फोलोवर ४२५ सदस्य ६० ब्लॉग पढ़ रही थी एक ब्लॉग पर एक पोस्ट देखी ज...
-
वैदिक काल से अब तक नारी की यात्रा .. जब कुछ समय पहले मैंने वेदों को पढ़ना शुरू किया तो ऋग्वेद में यह पढ़ा की वैदिक काल में नारियां बहुत विदु...
-
प्रश्न : -- नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट {woman empowerment } का क्या मतलब हैं ?? "नारी सशक्तिकरण या वूमन एम्पोवेर्मेंट " ...
रचना,
ReplyDeleteबहस को फ़िर से सही दिशा पर लाने और सम्बन्धित शब्दों की ठीक परिभाषा देने के लिये धन्यवाद। शायद इससे कुछ सहायता मिले।
भारतीये समाज मे कभी भी पुरूष के किसी भी कृत्य को प्रश्न चिन्हित नहीं किया जाता ।और इसी कारण से न्याय और संविधान मे नारी को अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती हैं ।
ReplyDeleteरचना जी आपकी इस बात से शत प्रतिशत सहमत हूँ । ये आलेख नारी उत्थान की दशा और दिशा को निर्धारित करने के लिये एक कदम है। शुभकामनायें
naari ka sthan barabar nahi sabse uncha hai, samaj ke betuke dhong ke uper naari apna kaam bakhubi karna chahati hai chahe woh MAA ho, chahe BETI ho yaan chahe PREMIKA. in sabme naari ka sthan sabse aage hai, barabari ka sawaal hi nahi hai kyonki koi bhi purush TYAG ke maamle mein peeche reh jaata hai
ReplyDeleteरचना,
ReplyDeleteएकदम सही नारी को देवी बनने का शौक नहीं है किन्तु उसके कार्यों को , उसकी सोच को सही दिशा मिले तो वह अपने व्यक्तित्व और परिवार की संरचना को और अधिक अच्छे ढंग से संवार सकती है. प्रशस्ति उसको नहीं दीजिये लेकिन उसके सही को स्वीकारिये और जिस दिशा में उसकी और परिवार की प्रगति है उसमें उसे सहयोग दीजिये. वह किसी भी दिशा में सार्थक प्रयत्न कर और सफल तो मान सबका बढेगा. सशक्तिकरण से मतलब उसको शासक बनने की तमन्ना नहीं है लेकिन उसको शोषित होने का भी शौक नहीं है. उसके अस्तित्व को मान के साथ स्वीकार करना ही उसकेसशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा.
नारी में जो भी कोमलता , दयालुता या अन्य स्वाभाविक खूबियां है .. वो प्रकृति की ओर से संतुलन लाने के लिए प्रदान की गयी है .. पर इसे कमजोरी मान लेना बिल्कुल गलत है .. इस आधार पर उसे सामाजिक या संवैधानिक अधिकारों से विमुख करना बिल्कुल गलत है .. और यही मुख्य मुद्दा होना ही चाहिए .. यह समझना आवश्यक है कि समाज में दोनो एक दूसरे के पूरक हैं .. एक के बिना दूसरे का काम नहीं चल सकता !!
ReplyDeleteमैं आपकी बातों से बिल्कुल सहमत हूं कि उन्हें बिभिन्न प्रवधानों की जानकारी दे कर सशक्त किया जाना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा सम्मान से जीने का हक तो हमें संविधान से मिले है। अगर इस पर अतिक्रमण हो तो इसका विरोध किया ही जाना चाहिए। वैसे तो कई अधिनियम हैं पर उदहरण स्वरूप मैं सिर्फ एक की बात करूंगा। घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए सन् 2005 में “द प्रेटेक्शन ऑफ वुमेन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस” अधिनियम पारित हुआ था। यह कानून लड़की, मां, बहन, पत्नी, बेटी बहू यहां तक कि लिव इन रिलेशन यानी बगैर शादी के साथ रह रही महिलाओं को भी शारीरिक व मानिसिक प्रताड़ना से सुरक्षा प्रदान करता है।
ReplyDeleteइस अधिनियम के तहत हर जिले में दंडाधिकारी के समकक्ष प्रोटेक्शन ऑफिसर की व्यवस्था की गई है। इस कानून में सजा का भी प्रावधान है।
सवाल है कि कितनी महिलाओं को इसके प्रावधानों की जानकारी है ? है,तो क्या वे प्रोटेक्शन ऑफिसर तक शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत जूटा पाती है ? अगर जुटा पाती होती तो हर सातवें मिनट में कोई न कोई महिला घरेलू हिंसा का शिकार नहीं होती।
अंत में आपके इस आलेख के समर्थन में दो कोटेशन कोट करना चाहूंगा। दोनों महिलाओं के ही हैं।
1. स्त्रियां इतिहास का एक मात्र ऐसा शोषित समुदाय है जो अशक्त रूप में आदर्श बना दी गई हैं।
2. औरत को अभी तक यह सीखना बाकी है कि ताकत कोई देता नहीं है, वह आपकों ले लेनी होती है ।
Fully agree with Rachna. शरीर से ऊपर उठ कर ही कोई समानता की बात कर सकता है क्योंकि औरत को शरीर से कमजोर मानकर ही उस पर हावी होने के विचार की शुरुआत होती है।
ReplyDeleteरचना, आपकी बात से मैं शत-प्रतिशत सही हूँ. पर मैं ये नहीं मानती कि नारी-सशक्तीकरण, नारीवाद से कोई अलग संकल्पना है. नारी-सशक्तीकरण एक संकल्पना और प्रक्रिया है, जबकि नारीवाद एक विचारधारा है. मुझे यह समझ में नहीं आता कि नारीवाद को लोग नकारात्मक ढंग से क्यों लेते हैं. सीधी सी बात है कि जो भी औरतों के साथ भेदभाव को ग़लत मानता है, वही नारीवादी है. ज़रूरी नहीं कि वह पश्चिमी ढंग का नारीवाद हो, जो कि प्रतिक्रियावादी था. जब हम यह मानते हैं कि नारी के सशक्तीकरण की आवश्यकता है तो यह भी मान लेते हैं कि नारी के साथ समाज में भेदभाव होता है और इसे दूर करने की ज़रूरत है और जहाँ हमने ये माना, हम नारीवादी हो गये, इसमें बुरी बात क्या है.
ReplyDeleteस्त्री और पुरूष की शारीरिक संरचनाओ से ऊपर उठ कर बात करने का समय हैं ।
ReplyDeleteits a tag line!
very nice!
i m agry wth u!
बराबरी का मतलब होता हैं क्षमताओ की पराकाष्ठा उसको अचीव करने के लिये , जिस की कामना हैं
ReplyDeletebarabaree kaa ye matlab hota hai aaj hee jaanaa. mujhe lagtaa hai phir se hindi seekhnee padegee.