अपर्णा ने सुमित के साथ घर से भाग कर शादी की थी। उस समय उसकी उम्र महज अठारह साल थी। घर वालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस शादी का विरोध किया पर अपर्णा अपने निर्णय पर दृढ़ थी। शादी के समय सुमित कुछ नहीं करता था, वह पूरी तरह अपने मां-बाप पर निर्भर था। परिवार के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि सुमित एक बार अपना घर चलाने लायक कमाने लगे, तब इस शादी को मान्यता दी जाय और इस बीच अपर्णा भी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। लेकिन अपर्णा की जिद के सामने सबको झुकना पड़ा। कुछ समय तक सबकुछ ठीकठाक चला। अपर्णा के पिता ने अपनी दुलारी बिटिया और दामाद की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वो सब कुछ किया जो एक बाप कर सकता था।
समय गुजरने के साथ अपर्णा एक बेटे की मां बनी। लगा सब कुछ ठीक है। पर ऐसा नहीं था। सुमित का बेलाग स्वभाव और कहीं टिककर काम न करना, अब अपर्णा को अखरने लगा था, सबसे ज्यादा बुरा तो तब लगता जब वह उससे अपने पापा से पैसे मांग कर लाने को बाध्य करता। अपर्णा सबकुछ खामोशी से सह रही थी। वह किसी से कुछ नहीं कहती, पर अंदर ही अंदर कुछ टूटने लगा था। वह अवसाद का शिकार हो गई। उस समय जब उसे सहारे की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, सुमित उसके कहीं आस पास भी नहीं था। अपर्णा जब एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के द्वारा खुद को तनाव मुक्त करने की कोशिश कर रही थी, उस समय सुमित अपनी अन्य महिला मित्रों के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त था। अपर्णा के लिए यह सब असहय था, लेकिन कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था। बेटा बड़ा हो रहा था। उसकी पढ़ाई-लिखाई की चिंता में उसे रातों को नींद नहीं आती, उसके पास कोई नौकरी नहीं थी, न ही कोई ऐसा हुनर जिससे वह अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सके। घूम-फिर कर नज़र पापा पर टिक जाती जो अब अवकाश प्राप्त कर चुके थे। जिंदगी इसी तरह टेढ़ी-मेढ़ी राहों से गुजरती हुई किसी तरह गुज़र रही थी। कि एक घटना से सब कुछ बिखर गया।
हुआ यह कि एक सुबह सुमित अपनी घर की नौकरानी को लेकर गायब हो गया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों मुंबई गए हैं। अपर्णा के लिए यह उसकी सहन शक्ति की पराकाष्ठा थी। उसे लगा सभी उस पर हँस रहे है। घर वाले, दुनिया वाले, रिश्तेदार सभी। हर शख़्स का चेहरा मानो कह रहा था कि हमने तो पहले ही कहा था, पर तुम ही नहीं मानी....उसने अपना सामान समेटा और अपने पिता के उस घर को अपना अस्थाई बसेरा बनाया जो पिछले कुछ दिनों से खाली पड़ा था।
आजकल उसके दिन काम ढूढ़ने और वकीलों के आफिसों के चक्कर काटने में गुजरते हैं। वह अपने पति को सबक सिखाना चाहती है। अपने और अपने बच्चे के अधिकार सुरक्षित करना चाहती है पर कैसे यह उसे समझ में नहीं आता। क्योंकि जितने मुंह उतनी बातें.....
जीवन के इस कठिन मोड़ पर क्या आप उसे कुछ सलाह देना चाहेंगे कि उसे क्या करना चाहिए ताकि उसके जीवन में एक बार से फिर सुख और शांति आ सके।
समय गुजरने के साथ अपर्णा एक बेटे की मां बनी। लगा सब कुछ ठीक है। पर ऐसा नहीं था। सुमित का बेलाग स्वभाव और कहीं टिककर काम न करना, अब अपर्णा को अखरने लगा था, सबसे ज्यादा बुरा तो तब लगता जब वह उससे अपने पापा से पैसे मांग कर लाने को बाध्य करता। अपर्णा सबकुछ खामोशी से सह रही थी। वह किसी से कुछ नहीं कहती, पर अंदर ही अंदर कुछ टूटने लगा था। वह अवसाद का शिकार हो गई। उस समय जब उसे सहारे की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, सुमित उसके कहीं आस पास भी नहीं था। अपर्णा जब एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के द्वारा खुद को तनाव मुक्त करने की कोशिश कर रही थी, उस समय सुमित अपनी अन्य महिला मित्रों के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त था। अपर्णा के लिए यह सब असहय था, लेकिन कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था। बेटा बड़ा हो रहा था। उसकी पढ़ाई-लिखाई की चिंता में उसे रातों को नींद नहीं आती, उसके पास कोई नौकरी नहीं थी, न ही कोई ऐसा हुनर जिससे वह अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सके। घूम-फिर कर नज़र पापा पर टिक जाती जो अब अवकाश प्राप्त कर चुके थे। जिंदगी इसी तरह टेढ़ी-मेढ़ी राहों से गुजरती हुई किसी तरह गुज़र रही थी। कि एक घटना से सब कुछ बिखर गया।
हुआ यह कि एक सुबह सुमित अपनी घर की नौकरानी को लेकर गायब हो गया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों मुंबई गए हैं। अपर्णा के लिए यह उसकी सहन शक्ति की पराकाष्ठा थी। उसे लगा सभी उस पर हँस रहे है। घर वाले, दुनिया वाले, रिश्तेदार सभी। हर शख़्स का चेहरा मानो कह रहा था कि हमने तो पहले ही कहा था, पर तुम ही नहीं मानी....उसने अपना सामान समेटा और अपने पिता के उस घर को अपना अस्थाई बसेरा बनाया जो पिछले कुछ दिनों से खाली पड़ा था।
आजकल उसके दिन काम ढूढ़ने और वकीलों के आफिसों के चक्कर काटने में गुजरते हैं। वह अपने पति को सबक सिखाना चाहती है। अपने और अपने बच्चे के अधिकार सुरक्षित करना चाहती है पर कैसे यह उसे समझ में नहीं आता। क्योंकि जितने मुंह उतनी बातें.....
जीवन के इस कठिन मोड़ पर क्या आप उसे कुछ सलाह देना चाहेंगे कि उसे क्या करना चाहिए ताकि उसके जीवन में एक बार से फिर सुख और शांति आ सके।
-प्रतिभा वाजपेयी
क़ानूनी कार्रवाई, संबंध विच्छेद, मुआवजा की मांग और स्वाबलंबी बनना चाहिए।
ReplyDeleteकानून की मदद लेनी तो चाहिए ...मगर ये एक बहुत लम्बा प्रोसेस होगा....इसलिए सबसे पहले तो स्वावलंबी होना होगा ...
ReplyDeleteएक गलत कदम पूरी जिन्दगी
तबाह कर देता है ...!!
यह तो नादानी की सजा है, मगर इसमें उनके हाथ में इस परिस्थिती का कंट्रोल नहीं है यह तो सब हो रहा है उनकी बगैर मर्जी के।
ReplyDeleteउनको स्वाबलंबी होना चाहिये, हमारा भी यही मत है, हाँ कहना बहुत आसान है पर भौतिक धरातल पर यह इतना आसान नहीं है, एक एक पैसा कमाने के लिये जो जद्दोजहद करना पड़ती है वह बहुत मुश्किल है।
स्वाबलंबी होने के बाद अपने पुराने प्रेम को छोड़ना नहीं चाहिये उसे तो सामाजिक तौर पर बेईज्जत कर उसका जीना मुश्किल कर देना चाहिये। जितनी बेशर्मी से पेश आ सकते हैं उतनी बेशर्मी से पेश आना चाहिये । क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
अपर्णा एक बार नादानी कर चुकी हैं. मेरे विचार में सर्व प्रथम स्वाबलंबी बनकर अपना और बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना सर्वोपरि होना चाहिए. फिर क्या करना उसके बाद सोचें.
ReplyDeleteएक चूक दूसरा मौका नहीं देती है,प्रकृति के नियम बड़े कठोर है...इस केस में समाज नहीं अपर्णा दोषी है अपने आविवेक पूर्ण चयन के लिए...स्वयम ही स्वावलंबी होकर सामना करे...
ReplyDelete... अन्तर्मन से जो आबाज निकले उस पर चिन्तन कर निर्णय लेना चाहिये !!!!!!
ReplyDeletedekhiye ye vishay aisaa hai jis par kuchh kahna bhi kathin hai. Aparna ke saath jo kuchh huaa usko dhyaan men rakh kar ab use apne aapno saksham banaane ka prayaas karna hoga.
ReplyDeletekahnaa aasan hai par jo haalat is samay honge unmen himmat jutana hi Aparna kii jeet hogi.
isake alaawa ye ghatna se un logon ko bhi seekh leni chahiye jo nadani men kuchh galat kadam utha lete hain.
अब अपर्णा को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर होने के लिए प्रयास करने होंगे. यह आसन नहीं है, किन्तु माता पिता और करीबी लोगों को उसको हिम्मत और सहारा देना होगा. हम तुम्हारे साथ हैं, ये भरोसा देना ही काफी होता है.
ReplyDeleteकम उम्र की नादानी के लिए उसने जो कीमत चुकाई है, अब उससे लड़ने के लिए भी तैयार करना होगा.
ऐसे पति के वापस आने पर भी , उसका भरोसा कभी न करे, ऐसे लोग बहुत नाटक कर लेते हैं वापस आने के लिए. भविष्य के लिए सोचना है और भरण पोषण के लिए मांग तो तब करेगी जब पति कुछ करेगा. इसलिए 'अपने पैरों खड़े होकर जवाब दे सबको.'