बैंकिंग सेक्टर शायद पहला ऐसा सेक्टर बन गया हैं जहाँ टॉप लेवल पर कोई जेंडर बायस नहीं दिख रहा हैं ।
आईसीआईसीआई बैंक की चन्दा कोचर
जे पी मोर्गन चेस बैंक की कल्पना मोरपारिया
अच् अस बी सी बैंक की नैना लाल किदवई
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की होमी दरुवाल्ला
ऐ बी अन एम्ब्रो बैंक की मीरा एच सान्याल
ये सब नारियां पिछले कई वर्षो से निरंतर अपने कार्य छेत्र मे आगे बढ़ रही हैं और आज उस मुकाम पर हैं जहाँ कारपोरेट वर्ल्ड का हर कोई होना चाहता हैं । इनकी मेहनत और लगन ही इनको यहाँ ले आयी हैं । हमे खुशी हैं की ये सब भारतीये महिला अपने अपने छेत्र मे इतना आगे गयी हैं । जिन्दगी की दौड़ मे किसी को कोई इनीशियल एडवाण्टेज नहीं मिलता ये हम सब पर निर्भर हैं की हम कितनी मेहनत कर सकते हैं और कितना आगे जा सकते हैं । और ये कहना तो बिल्कुल ग़लत हैं की अगर चाँद की कामना करोगी तो गरिमा को ठेस लगेगी ।
इन सब ने चाँद की कामना जरुर की और आज पा भी लिया अब आगे ये सब क्या और करेगी आने वाला वक्त ही बतायेगा ।
aaj subah ke news pepar man padhaa sabhi ko salaam
ReplyDeleteदेयर इस आलवेज ए वूमैन बिहाईंड ए ग्रेट मैन एंड वाइस बरसा ! क्यों ?
ReplyDeleteनारी ठान ले तो क्या नहीं कर सकती! कुछ मिसाले आप ने दे ही दी है। बहुत सी चर्चा में भी हैं।
ReplyDeleteमहिला शक्ति महिला सशक्तिकरण . अब तो अबला का आवरण उतरना ही चाहिए
ReplyDeleteThere is no gender bias in any sector where physical labor is not required
ReplyDeleteHard work is the key to success and it,s true here also...no shortcuts...
ReplyDeleteHard work is the key to success and it,s true here also...no shortcuts...
ReplyDelete