यदि मौका मिले तो नारी शक्ति क्या नहीं कर सकती है, आई ए एस की परीक्षा में प्रथम दो स्थान लड़कियों को मिलना यही दर्शाता है | प्रथम स्थान चेन्नई की लॉ की छात्रा एस .दिव्यदर्शिनी को मिला और दूसरे स्थान पर कंप्यूटर इंजिनियर श्वेता मोहंती रही | आई ए एस जैसी परीक्षा में प्रथम दो स्थान लड़कियों को मिलाना वो भी भारत जैसे देश में आसन नहीं है, जहा आज भी लड़कियों की पढाई को टाइम पास माना जाता है उन्हें घर परिवार तक सिमित रहने की शिक्षा दी जाती है | अपनी मेहनत के बल पर ये सब पाने वाली दोनों लड़कियों को नारी ब्लॉग की तरफ से शुभकामनाये और ढेरो बधाईया | उन्होंने ना केवल अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि कई अन्य लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है, पूरी नारी जगत को सम्मानित किया है | हम सभी आशा करते है की वो दोनों और साथ में अन्य २०१ लड़किया जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता पाई है ईमानदारी से देश और लोगो की सेवा करेंगी और राजनीति करने और देश को खुद चलाने के नाम से बदनाम हो चुके आई ए एस आफिसरो का एक नया ईमानदार सेवारत चेहरा सामने लायेंगी |
यह भी एक संजोग है की जब ये दो लड़किया सिविल सर्विसेस में प्रथम स्थान पाने का खुशिया मना रही थी वही दूसरी और राजनीति के मैदान में भी दो महिलाओ ने बाजी मारी तमिलनाडू में जय ललिता एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रही है वही पश्चिम बंगाल में तो ममता बैनर्जी ने तो ३४ साल से चले आ रहे वाम सरकार को हरा कर मुख्यमंत्री पद को पाया है | ममता बैनर्जी ने ये पद पाने के लिए और बंगाल से वाम सरकार को बेदखल करने के लिए ३० सालो तक संघर्स किया है और १९९८ से वो अकेले अपने दम पर वाम सरकार से मोर्चा ले रही थी और अंत में उसे सत्ता से बाहर निकाल कर ही दम लिया | उम्मीद है की ये दोनों की अपने पुराने साथियों से सबक लेंगी और ईमानदारी से अपने राज्यों के लोगो के हित में कार्य करेंगी, अपने राज्यों में विकाश के काम करेंगी |
इन सभी नारियो को मेरी तरफ बधाई और शुभकामनाये इस उम्मीद के साथ की ये भ्रष्टाचार की गन्दगी से दूर रह कर ईमानदारी से अपना काम करेंगी और लोगो की सेवा करने के अपने कर्तव्यों को अच्छे से पूरा करेंगी |
मेरी ओर से भी बधाई।
ReplyDeleteविवेक जैन vivj2000.blogspot.com
सुगना फाउंड़ेशन मेघलासिया जोधपुर की तरफ से बधाई और शुभकामनाये
ReplyDeleteसुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी
ममता बैनर्जी bina mentor kae yae ladaaii ladii haen aasha haen mahila un sae seekhaegi
ReplyDeleteसभी सफल नारियों को बधाई और शुभकामनाएँ... ऐसे शुभ समाचार आगे बढ़ने के लिए राह दिखाते है...
ReplyDeleteइन सभी को बहुत बहुत बधाई.खासतौर पर ममता को.उनके संघर्ष ने तृण को ताज बना दिया.'दूसरी आजादी' का जो नारा देकर वे सत्ता में आई है,उसे सही मायनों में साकार करने के लिये उन्हें अब बहुत मेहनत करनी पडेगी.उम्मीद है वे जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी.
ReplyDeletemeri bhi sabhi ko hardik badhai.
ReplyDeletecongratulation...
ReplyDeleteहमारी तरफ़ से भी बधाई और शुभकामनाएं! उम्मीद है कि ये भ्रष्टाचार की गन्दगी से दूर रह कर ईमानदारी से अपना काम करेंगी और लोगो की सेवा करने के अपने कर्तव्यों को अच्छे से पूरा करेंगी |
ReplyDeleteसभी नारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई...
ReplyDeleteबधाइयाँ ...शुभकामनायें
ReplyDeleteBahut achchhe.. badhaai.
ReplyDeleteसोनिया गांधी, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, मीरा कुमार, शीला दीक्षित, मायावती, ममता बनर्जी व जयजयललिता जैसी महिलाओं ने भारत के राजनीतिक पटल पर उभरकर ही नहीं जमकर यह प्रमाणित कर दिया है कि महिलायें अपने दम पर कहीं भी पहुंच सकती हैं, उन्हें आरक्षण रूपी वैशाखी की आवश्यकता नहीं हैं.
ReplyDeleteप्रशासनिक क्षेत्र में तो वे वर्षो से झण्डे गाड़ रही हैं, ग्यान(माफ़ करें सही वर्णमाला का अन्तिम वर्ण यूनीकोड में लिखना नहीं आता,किसी को मालुम हो तो बताइयेगा) का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें वे आगे न हों. हां, यह स्पष्ट है आरक्षण से इन्हें किसी प्रकार का लाभ नहीं हुआ है, पंचायत में जहां आरक्षण के कारण आगे लायी गयी हैं वहां ये केवल कठपुतली बनकर रह जाती हैं.कई बार तो भ्रष्टाचार पति करते हैं और जेल महिला को जाना पड़ता है. इतिहास साक्षी है बुलन्दियों का मुकाम संघर्ष से हासिल होता है, आरक्षण से या किसी प्रकार उपहार में नहीं मिलता. नारी में वह शक्ति है कि वह जो चाहे उसे प्राप्त कर सकती है और संसार को मार्गदर्शन तो वह देती ही आई है. परिवार,राष्ट्र व विश्व की शक्ति नारी को बार-बार नमन इस अपेक्षा के साथ कि वह महिला जज की तरह भ्रष्टाचार का प्रतीक न बनकर देश को ही नहीं विश्व को विकास के पथ पर अग्रसर करेगी. पुनः शुभकामनाओं के साथ
www.rashtrapremi.in
www.rashtrapremi.com