हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।
यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का ।
15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं
15th august 2012
१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं
"नारी" ब्लॉग
"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।
bahut badhiya janakri di hai apne dhanyawad
ReplyDeleteaisi nari ko salam jo khud swavalambi bani aur dusari auraton ki prerana bhi.
ReplyDeleteThis is a brilliant attempt. More and more such blogs are required in Hindi. Congratulations and please keep it up.
ReplyDeleteभई, हमारी भी शुभकामनाएं..
ReplyDeleteहमारी भी शुभकामनाए। और रचना जी आपका आभार इस प्रस्तुति के लिये।
ReplyDeleteईश्वर से प्रार्थना है कि इस नये ब्लाग के रुप मे आपका प्रयास सफल हो।
वाह, बहुत खूब समाचार सुनाया. बहुत सारी शुभकामनायें. मिसाल बहुत बेहतरीन है/ अन्य लोगों का प्रेरणास्त्रोत.
ReplyDeleteइस ब्लॉग को इंग्लिश में भी लिखे, कारण सिर्फ़ इस की अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाना है!
ReplyDeleteएक और बात , चुकी आप इस में बहुत सकिर्य है अच्छा हो अगर उदाहरण के साथ कोई सलहा या मार्ग दर्शन भी हो!!!
ऐसी नारियों को मेरा प्रणाम और शुभकामनाएं भी !
ReplyDeleteबहुत खूब, शुभकामनाएं,
ReplyDeleteआभार!!
रचना इस नए बलॉग की शुरुआत के लिए बधाई।
ReplyDeleteआगे भी ऐसे ही महत्वपूर्ण समाचार प्रकाशित करती रहिएगा।
बहुत खुशी हुई यह पढ़ के ...आगे बढ़ने के लिए शुभ कामनाएं
ReplyDeletevery good writings....keep it up for "human being"
ReplyDelete