दिल्ली में हुए 'गैंग रेप' के विरुद्ध जनाक्रोश चरम पर है। हर शहर में लोगों का आक्रोश दिख रहा है, जुलूस निकल रहे हैं। पर ऐसी घटनाये रोज किसी-न-किसी रूप में घटित हो रही हैं। कल इलाहाबाद में एक इंजीनियरिंग कालेज के स्टूडेंट्स ने चलती बस से बाइक पर जा रहे जोड़े के साथ बद्तमीजी की। विरोध करने पर बस से उतरकर इन भावी इंजीनियरों ने लड़के को जमकर पीटा और लड़की के साथ सरेआम बदसलूकी की। प्रशासन ने इस घटना के लिए बस चालक और परिचालक के विरुद्ध कार्यवाही की है। पर 'भावी इंजीनियर्स' का क्या करेंगें। ऐसे इंजीनियर्स के हाथ में देश का भविष्य कहाँ तक सुरक्षित है ?
एक तरफ देश के कोने-कोने में गैंग-रेप जैसी घटनाओं के विरुद्ध जनाक्रोश है, वहीँ इस तरह की सरेआम घटनाएँ। क्या वाकई हुकूमत का भय लोगों के दिलोदिमाग से निकल गया है। प्रधानमंत्री जी अपनी तीन बेटियों और गृहमंत्री जी अपनी दो बेटियों की बात कर रहे हैं। पुलिस अफसर टी. वी. चैनल्स पर बता रहे हैं कि हमारी भी बेटियां हैं, अत: हमारी भी संवेदनाएं हैं। पर इन संवेदनाओं का आम आदमी क्या करे। कब तक मात्र सहानभूति और संवेदनाओं की बदौलत हम घटनाओं को विस्मृत करते रहेंगें।
लडकियाँ सड़कों पर असुरक्षित हैं, मानो वे कोई 'सेक्स आब्जेक्ट' हों। ऐसे में अब लड़कियों / महिलाओं को भी अपनी आत्मरक्षा के लिए खुद उपाय करने होंगें। अपने को कमजोर मानने की बजाय बदसलूकी करने वालों से भिड़ना होगा। पिछले दिनों इलाहबाद की ही एक लड़की आरती ने बदसलूकी करने वाले लड़के का वो हाल किया कि कुछेक दिनों तक शहर में इस तरह की घटनाये जल्दी नहीं दिखीं।
दुर्भाग्यवश, दिल्ली में शोर है, बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं पर इन सबके बीच भय किसी के चेहरे पर भी नहीं है। तभी तो ऐसी घटनाओं की बारम्बार पुनरावृत्ति हो रही है। संसद मात्र बहस और प्रस्ताव पास करके रह जाती है, प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं हिंसा नहीं जायज है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि, तो क्या हम कानून-व्यवस्था सुधारने हेतु वर्दी पहन लें।.......जब देश के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों का यह रवैया है तो भला कानून और शासन-प्रशासन का भय लोगों के मन में कहाँ से आयेगा। फांसी पर तो चढाने की बात दूर है, समाज में वो माहौल क्यों नहीं पैदा हो पा रहा है कि लड़कियां अपने को सुरक्षित समझें।
सही है आकांक्षा जी. वहां दिल्ली में आक्रोश, और यहां अखबारों में लगातार बलात्कार की खबरें...क्या होगा..कैसे होगा??
ReplyDeleteसब जानते हैं ये सब सिर्फ़ कुछ दिन का है उसके बाद वो ही रवैया हो जायेगा सबका …………बस अपनी अपनी कोशिशें ही सबको करनी होंगी ।
ReplyDeleteयहाँ कुछ नहीं होने वाला फांसी का कानून तो जब तक सत्ता में भी बलात्कारी बैठे हैं तब तक कभी नहीं बनेगा लड़कियों को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी खुद ही दरिंदों के घेरों से निकलना होगा हर वक़्त सतर्क रहना होगा बाहर जाते वक़्त चाहिए छुपाकर अस्त्र भी रखना पड़े हर लड़की को अपने अन्दर की दुर्गा को जगाना होगा डरने से मरना बेहतर |
ReplyDeleteजब देश के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों का यह रवैया है तो भला कानून और शासन-प्रशासन का भय लोगों के मन में कहाँ से आयेगा। फांसी पर तो चढाने की बात दूर है, समाज में वो माहौल क्यों नहीं पैदा हो पा रहा है कि लड़कियां अपने को सुरक्षित समझें।..Wakai sochne wali bat hai. Dhardar lekhan ke liye Abhar Akanksha ji.
ReplyDeleteजरुरी हैं की हम सब अपने अपने अन्दर झांके और देखे की कहां कहां हम महिला के साथ ना खड़े होकर केवल पुरुष के साथ इस लिये खड़े होते हैं क्युकी वो सुरक्षा का प्रतीक हैं .
ReplyDeleteJo seekhna nahi chahte isliye ki vyawastha unke paksh mein hai.jis din stree vipaksh ban jaegiv is vywastha ki disha bhi pariwartit ho jaegi..
ReplyDelete