मातृत्व की ऐसी मिसाल मिलाना बहुत मुश्किल हैं । २१ सितम्बर २००७ को एक ६० वर्षीय महिला ने अपनी कोख से अपनी पुत्री के जुड़वा बच्चो को जन्म दिया । सरोगेट माँ बनी इस महिला की बेटी कैंसर के कारण माँ नहीं बन सकती थी और वह बच्चा चाहती थी जिसमे उसके अपने genes हो . अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिये एक ६० वर्ष की माँ ने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते हुए जुड़वा बच्चो को जन्म दिया । हमारे समाज मे इन बातो को बहुत ही हये दृष्टि से देखा जाता हैं इस लिये जिस अस्पताल मे ये मेडिकल कारनामा हुआ , उस अस्पताल ने इन दोनों के नामो को पूरी तरह से गुप्त रखा ।
अपनी बेटी को मातृत्व का सुख देने के लिये एक माँ ने जो किया वह केवल एक माँ ही कर सकती हैं । अधिक जानकारी के लिये लिंक क्लिक करे ।
और इसे ही कहते हैं
The Indian Woman Has Arrived
माँ का दिल विशाल होता है ..बहुत ही प्रेरणा देने वाली पोस्ट है .
ReplyDeleteवाह!! सलाम करते हैं!!
ReplyDelete६० वर्षीया माताजी ने अपने मां होने का पूरा पूरा परिचय दिया है.
ReplyDeleteI am kind of shocked that a daughter has put her own mothers life at stake. Sorry I do not appreciate it. I still feel that adoption in such circumstances is a better option.
ReplyDeleteAs such parents have done their share in raising us, educating us and this this a unjustified demand.