पिछले कुछ समय से मुबंई लगातार चर्चा में बना हुआ है...कभी टैक्सी ड्राइवरों के साथ मार-पीट के कारण, कभी पानी की पहरेदारी के कारण, कभी शाहरुख के कारण, कभी अमिताभ को सरकारी कार्यक्रम में बुलाने के कारण। ऐसा लगता है मानो अपनी अहमियत सिद्ध करने के लिए हर पहला व्यक्ति दूसरे की टांग खींचने में लगा है। ऐसे में वहीं की कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर पड़ी है।
अंधेरी में रहने वाले तीन मैनेजमेंट के छात्रों ने अपनी 13 वर्षीय नौकरानी के साथ जिस हैवानियन भरे व्यवहार का प्रदर्शन किया, उससे सम्पूर्ण इंसानियत शर्मसार हो गई है। उनके चंगुल में फंसी उस बच्ची को पहले उन्होंने मारा-पीटा, फिर उसको घुटनों पर बैठा कर स्वयं उसकी पीठ पर बैठ गए। फिर भी मन नहीं भरा तो अपने पैरों की कैंची बनाकर उसके गले में फंसा दी और लगातार उसे इधर से उधर घुमाते रहे। बच्ची लगातार रो रही थी, पर उन दरिंदों पर उसके रोने का कोई असर नहीं पड़ रहा था, वे इस हैवानियत का पूरा आनंद उठा रहे थे।
निश्चित रूप से ये अमीर मां-बाप की बिगड़ी औलादें होंगी। जिन्हें अपनी व्यस्तता के मध्य अपने बच्चो को ये सिखाने का अवसर ही नहीं मिला होगा कि इस दुनिया में इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है। अन्यथा ये बच्ची को प्रताड़ित करते हुए कमरे से घसीटते हुए बाहर नहीं ले जाते। बात यहीं खत्म नहीं होती, उन्होंने अपनी हैवानियत बकायदा एक फिल्म भी बनाई और उसे यू ट्यूब में डाल दिया, ताकि उनकी हैवानियत को पूरी दुनिया के लोग देखकर उसका आनंद उठा सकें।
छात्रों की इस वहशी हरकत का सर्वप्रथम विरोध उन्हीं के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने किया। और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जो पहला कार्य किया वो था यू ट्यूब से उस फिल्म को हटाना। तत्पश्चात उन्होंने उन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, पर उन पर बहुत हल्की-फुल्की धाराएं लगाई गई और वे आराम से सात-सात हजार रुपयों के मुचलकों में बाहर आ गए। पुलिस की इस ढीली-ढाली कार्रवाई का कोई कारण तो अवश्य रहा होगा। संभव है उनके बापों ने मोटी रकम खर्च करके पुलिस का मुँह बंद कर दिया हो।
लड़के एक बार फिर अपनी हैवानियत का खेल खेलने के लिए स्वतंत्र है। किसी को भी उस बच्ची की चिंता नहीं है। क्या गुजर रही होगी उस बच्ची के बाल मस्तिष्क पर? अब क्या वह कभी सामान्य हो पाएगी? आने वाली रातों में वह क्या कभी चैन से सो पाएगी? क्या इन परिस्थितियों से गुरने के बाद lउसे संपूर्ण पुरुष जाति से नफरत नहीं हो जाएगी? बच्ची को मनोचिकित्सा की जरूरत है, जो उसके मन से इस भय को निकाल सके, पर कौन ले जाएगा उसे मनोचिकित्सक के पास? अगर उनके माँ-बाप की इतनी हैसियत होती तो वे निश्चित रूप से उसे स्कूल भेजते न कि ऐसे दरिंदों के घर नौकरी करने के लिए।
सरकार और स्वयंसेवी संगठनों को आगे आकर सबसे पहले बच्ची की शारीरिक और मानसिक जांच करवानी चाहिए। बच्ची के साथ हुए मानसिक दुराचार की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में मौज-मस्ती के नाम पर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
-प्रतिभा वाजपेयी.
अंधेरी में रहने वाले तीन मैनेजमेंट के छात्रों ने अपनी 13 वर्षीय नौकरानी के साथ जिस हैवानियन भरे व्यवहार का प्रदर्शन किया, उससे सम्पूर्ण इंसानियत शर्मसार हो गई है। उनके चंगुल में फंसी उस बच्ची को पहले उन्होंने मारा-पीटा, फिर उसको घुटनों पर बैठा कर स्वयं उसकी पीठ पर बैठ गए। फिर भी मन नहीं भरा तो अपने पैरों की कैंची बनाकर उसके गले में फंसा दी और लगातार उसे इधर से उधर घुमाते रहे। बच्ची लगातार रो रही थी, पर उन दरिंदों पर उसके रोने का कोई असर नहीं पड़ रहा था, वे इस हैवानियत का पूरा आनंद उठा रहे थे।
निश्चित रूप से ये अमीर मां-बाप की बिगड़ी औलादें होंगी। जिन्हें अपनी व्यस्तता के मध्य अपने बच्चो को ये सिखाने का अवसर ही नहीं मिला होगा कि इस दुनिया में इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है। अन्यथा ये बच्ची को प्रताड़ित करते हुए कमरे से घसीटते हुए बाहर नहीं ले जाते। बात यहीं खत्म नहीं होती, उन्होंने अपनी हैवानियत बकायदा एक फिल्म भी बनाई और उसे यू ट्यूब में डाल दिया, ताकि उनकी हैवानियत को पूरी दुनिया के लोग देखकर उसका आनंद उठा सकें।
छात्रों की इस वहशी हरकत का सर्वप्रथम विरोध उन्हीं के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने किया। और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जो पहला कार्य किया वो था यू ट्यूब से उस फिल्म को हटाना। तत्पश्चात उन्होंने उन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, पर उन पर बहुत हल्की-फुल्की धाराएं लगाई गई और वे आराम से सात-सात हजार रुपयों के मुचलकों में बाहर आ गए। पुलिस की इस ढीली-ढाली कार्रवाई का कोई कारण तो अवश्य रहा होगा। संभव है उनके बापों ने मोटी रकम खर्च करके पुलिस का मुँह बंद कर दिया हो।
लड़के एक बार फिर अपनी हैवानियत का खेल खेलने के लिए स्वतंत्र है। किसी को भी उस बच्ची की चिंता नहीं है। क्या गुजर रही होगी उस बच्ची के बाल मस्तिष्क पर? अब क्या वह कभी सामान्य हो पाएगी? आने वाली रातों में वह क्या कभी चैन से सो पाएगी? क्या इन परिस्थितियों से गुरने के बाद lउसे संपूर्ण पुरुष जाति से नफरत नहीं हो जाएगी? बच्ची को मनोचिकित्सा की जरूरत है, जो उसके मन से इस भय को निकाल सके, पर कौन ले जाएगा उसे मनोचिकित्सक के पास? अगर उनके माँ-बाप की इतनी हैसियत होती तो वे निश्चित रूप से उसे स्कूल भेजते न कि ऐसे दरिंदों के घर नौकरी करने के लिए।
सरकार और स्वयंसेवी संगठनों को आगे आकर सबसे पहले बच्ची की शारीरिक और मानसिक जांच करवानी चाहिए। बच्ची के साथ हुए मानसिक दुराचार की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में मौज-मस्ती के नाम पर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
-प्रतिभा वाजपेयी.
दुःख होता है और क्षोभ भी........ये सब देख और सुनकर!!!!!!
ReplyDeleteजब कभी हम ऐसे घटनाओं से मुह चुराते हैं तो लगता है मानो अपने ही दायित्यो से भाग रहे हैं.....
bahut dukh ki baat hai....sanskar jaane kahan gaye...aise logo ko beech chaurahe pe nanga kar maaro aur fir video bana ke utube pr daal do...shayad sharm aaye....kash wo meri santaanein hoti....
ReplyDelete"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जो पहला कार्य किया वो था यू ट्यूब से उस फिल्म को हटाना। तत्पश्चात उन्होंने उन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया, पर उन पर बहुत हल्की-फुल्की धाराएं लगाई गई और वे आराम से सात-सात हजार रुपयों के मुचलकों में बाहर आ गए।"
ReplyDeleteयहाँ गलती पुलिस की नहीं है। आजाद भारत के सांसदों और विधायकों की है जो आज तक इस तरह के अपराधों को मामूली अपराध की श्रेणी से निकाल कर गंभीर अपराधों और गैर जमानती अपराधों की श्रेणी में नहीं ला सके। अगर संहिता में अपराध जमानतीय होंगे तो पुलिस को तो जमानत लेनी होगी।
दिनेश सर की बात सही है, छेद हमारे कानूनों में है...और मानसिक चिकित्सा की आवश्यकता उस बच्ची को तो है ही...साथ ही उन कुत्सित मानसिकता वाले लड़कों को भी है...वे जिस कॉलेज में पढ़ते हैं, वहाँ के अनुय लड़कों को चाहिये कि उनका सामाजिक बहिष्कार कर दें.
ReplyDeleteभव है उनके बापों ने मोटी रकम खर्च करके पुलिस का मुँह बंद कर दिया हो।
ReplyDeleteyahi kami hai
आदरणीय दिनेशजी,
ReplyDeleteमाना आज तक इस तरह के अपराधों को मामूली अपराध की श्रेणी से निकाल कर गंभीर अपराधों और गैर जमानती अपराधों की श्रेणी में नहीं लाए जा सका हैं, परंतु लड़की की उम्र देखते हुए पुलिस अपराधी छात्रों पर बाल यौन शोषण की धाराएं तो लगा ही सकती थी...सादर।
vandana ji ,aapki yah post kar aisa laga jaise kisi ne meri hiaatma ko kuchal kar rakh diya ho.us bachch ke saath jo kuchh bhi ghatit hua vahhaivaniyat ki had ko bhi tod gai hai. nishchit hi un sahabjaado kato kuchh bhi nahi bigada lekin us bachchi bhavishy kya hoga iski kalpana matrhi dil ko dahlaane wali hai. aur dukh is baat ka hai ki aaye din aise ghatnaye hoti rahtihai par jo bhi karan ho us par kisi prakar ka dand shayad hamaare sanvidhan me hte hue bhikahi khatm si ho gai lagati hai.
ReplyDeleteपुलिस को जो छूट है मनमाने धारा लगाने की उसका बहुत दुरुपयोग किया जाता है .
ReplyDeleteऐसी हरकतें ही लोगों को कानून अपने हाथ में लेने के लिए उकसाती हैं.
दुर्दांत घटना
मारी पुलिस अपनी वर्दी के लिए लगातार बदनाम होरही है और उन पर कोई भी असर नहीं है. आज की पीढ़ी क्यों उत्श्रंखल हो रही है ? क्योंकि भौतिकता के साथ उनको संस्कार के सिवा सब कुछ मिल रहा है. ये कुछ लोग sadist की श्रेणी में आते हैं, ये वास्तव में मानसिक रोगी है. इनको दंड के साथ इलाज की भी जरूरत होती है. ये पैसे वालों के बेटे भविष्य में के बनेंगे अभी नजर आ गया है.
ReplyDeleteबहुत अच्छी तथा सार्थक पहल
ReplyDeleteइसी तरह लिखतीं रहे
हार्दिक बधाई
Aaj Nav Duniya mein padha tha.. man bahut dukhi hota hai esi khaboron se.. par aise khabaron ka badhana gahri chinta ka vishay hai.
ReplyDelete.. besharm se to ishwar bhi darta hai... sharm kahan aise darindon mein..... sharma to bech kha jaate hain..
Saarthak lekhan ke liye dhanyavaad..