नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।

यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का

15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं

15th august 2012

१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं

"नारी" ब्लॉग

"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।

" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "

हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

February 02, 2012

अभी इंसानों की जरुरत हैं हमारे देश को इंसान बने और हैवानियत का काम बंद करे ।

आज के ताज़ा समाचार

पहला समाचार
दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ छेड़ छाड़ , परिवार जानो के साथ मारपीट

दूसरा समाचार
मुंबई स्टेशन पर महिला पर तेज़ाब फेका


चलिये ये तो आम बात हैं कुछ ख़ास समाचार देखते हैं

तो ये देखिये ना यू अन की ताजा रिपोर्ट
इंडिया डेडलीएस्ट प्लेस इन वर्ल्ड फॉर गर्ल चाइल्ड

इस रिपोर्ट के अनुसार जहां दुनिया में १-५ साल के बीच के बच्चो की मृत्यु डर १०० मेल -१११ फीमेल के राशियों में हैं वही भारत में 56 मेल -१०० फीमेल का रेशियो हैं ।

हमारे देश में लडकियां ना पसंद हैं जो जी जाती हैं वो शायद survival of the fittest हैं अन्यथा यहाँ उनको जीने देने के अवसर हैं ही नहीं ।

अब आप कहेगे जिस देश की महिला राष्ट्रपति हो , विपक्ष की नेता भी महिला हो , कयी मुख्या मंत्री भी महिला हो वहाँ ये सब हो ही क्यूँ रहा हैं ???

लीजिये ये वही सब महिला हैं survival of the fittest वाली क्षेणी की हैं और ये सब अपनी अपनी जगह जरुर महिला के लिये कुछ ना कुछ कर ही रही हैं

हम सब को भी चाहिये की हम जिस जगह भी किसी भी रूप में किसी भी महिला की क़ोई भी मद्दत कर सके , उसको जीने का अवसर दे सके तो हम वो करे ।

भारतीये संस्कृति के उपासक जो महिला को देवी का दर्जा देते हैं वो ज़रा चेत जाए वरना ऐसा ना हो की उनके पास बस मंदिर में देवियाँ ही रह जाए पूजने के लिये और महिला नारी विलुप्त ही हो जाए ।

अभी इंसानों की जरुरत हैं हमारे देश को इंसान बने और हैवानियत का काम बंद करे । { ये बात पुरुष विरोधी नहीं हैं नारी समर्थक जरुर हैं }


All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

11 comments:

  1. बहुत सुंदर लेख ..बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agree .

      मां ने डेढ़ साल की बेटियों को मरने के लिए छोड़ा
      http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11724533.cms

      Delete
    2. बच्चियां बवाना इलाके की एक महिला आशा की हैं। उसी ने बच्चियों को नहर किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि उनकी चार लड़कियां और एक लड़का है। उसके पति प्रमोद तिवारी रिक्शा चलाते हैं। 10 दिन पहले उसके पति ने उसे छोड़ कर दिया और दूसरी शादी कर ली। इस वजह से वह बेहद परेशान रहती थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने पांच बच्चों को कैसे पालेगी। इन कारणों से वह मानसिक तौर पर बेहद परेशान थी। डिप्रेशन में आकर उसने बच्चों को नहर किनारे छोड़ दिया था।

      -----
      केवल ये लिख कर की माँ ने बेटियों को मरने के लिये छोड़ा आप ने गलत काम किया हैं क्युकी ये भ्रम उत्त्पन्न करता हैं की नारी ही नारी की दुश्मन हैं पूरा समाचार कुछ और ही कहता हैं
      इस प्रकार की बात लिखना गैर जिम्मेदारी हैं

      Delete
    3. आपको शीर्षक aur poora link diya taaki aap jaakar padh लें. aapne padh liya, bas.
      jab hamne koi opinion sahi galat ka nahi diya to aap ...

      Delete
  2. क्रूर सच को कहने का आपका अंदाजे बयां सोचने को विवश करता है।

    ReplyDelete
  3. http://www.deshnama.com/2012/02/blog-post_03.html
    please read this as well

    ReplyDelete
  4. अफसोस होता है.....
    जिस देश में नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है... पूजा जाता है... उसी देश में नारी के साथ इस तरह का अत्‍याचार.......

    ReplyDelete
  5. भारतीय नागरिक, यदि दहेज़ एक कारन है तो इसका निवारण क्या है? क्या आपको लगता है की अगर नयी पीढी अपने जीवन साथी का चयन अपने आप करेगी तो शायद दहेज़ (व जात भेद) कुछ कम हो जायेगा?

    ReplyDelete
  6. मेरे विचार में बेटियों को पराया धन और बेटों को बुढ़ापे का सहारा समझा जाना बेटों की चाहत का सबसे बड़ा कारन है. शादी होते ही बेटियां को 'अपने घर' जाकर अपने जीवन साथी के परिवार को अपनाना होता है और बेटे आजीवन अपने माता-पिता की संतान रहते हैं.
    बेटी के माता पिता को सेनिओर सिटिज़न की तरह नहीं देखा जाता, अधिकतर यह माना जाता है की उन्हें अपनी बेटी को शादी होते ही 'पराया' कर देना चाहिए. और बेटी को अपना पूरा ध्यान ससुराल की तरफ ही देना चाहिए.

    मेरे विचार में इस सोच में परिवर्तन आना चाहिए.

    कानूनन भी हर एक संतान, चाहे वो पुत्र हो या पुत्री, अपने माता-पिता की देखभाल के लिए ज़िम्मेदार होती है.
    किन्तु यदि बेटी ससुराल में सास ससुर के घर पर रहती है, तो उसके माता-पिता का ज़रुरत के समय भी उसके साथ रहना मुश्किल है. आजकल बहुत से पति-पत्नी अपने घरों (नुक्लेअर फॅमिली/एकल परिवार) में रहते है - इससे दोनों तरफ के माता पिता कभी भी उनके साथ आकर रह सकते हैं. लेकिन फिर भी माता-पिता बेटी के घर पर रहना गलत समझते हैं - यह सोच बदलनी चाहिए.

    जब माँ-बाप अपनी बेटियों को एक आदर्श बहु बनाने के सपने देखने के स्थान पर, एक प्रिय संतान के रूप में देखेंगे तभी वो उसको सच्चे दिल से बराबरी का दर्जा व स्नेह व आदर दे पाएंगे. तब हमें क़ानून बनाकर इस देश के माता-पिताओं को बेटियां (पराया धन/दुसरे के घर की बहुएं ) पैदा करने के लिए बाध्य नहीं करना पड़ेगा.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

copyright

All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

Popular Posts