एक अनपढ़ मजदूर ने पत्नी को लात मारी और उसकी मौत हो गई...... पूरे देश के सामने औरतों के सम्मान की बात बड़े भारी भरकम शब्दों में करने वाले राहुल महाजन ने पत्नी डिम्पी के साथ मारपीट की। दोनों ख़बरें अखबार के एक ही पन्ने पर थी तो विचार आया की डोमेस्टिक वॉयलेंस किसी खास तबके, शिक्षा के स्तर, लव मैरिज, अरेंज मैरिज........ शायद किसी भी चीज़ से सम्बंधित नहीं है सिवाय मानसिकता के। उस बीमार मानसिकता के, जिसमेँ शायद राहुल जैसे पुरुष यह मानने लगते हैं की पत्नी बनते ही कोई उनकी लड़की प्रोपर्टी हो जाती है। न उसका कोई आत्म-सम्मान रहता है और न ही कोई अधिकार। राहुल जैसे लोगों के तो और भी क्या कहने क्योंकि वो अपने इस अमानवीय व्यवहार को दोहराने के आदी भी हैं। हमारे समाज में ऐसे पुरुषों की कमी नहीं है जो अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए पत्नी को मारने-पीटने का असभ्य और अमानवीय काम करते है। मन में सबसे बड़ा सवाल तो उस सोच को लेकर है की यही पुरुष दुनिया के सामने औरतों को इज्ज़त देने का दिखावा तो बखूबी कर लेते हैं इतना ही नहीं कुछ पुरुष ऐसे भी मिल जायेंगे जो जीवन के लगभग हर फील्ड में असफल हैं लेकिन बीवी से साथ हाथापाई करने और उसे प्रताड़ित करने में बहुत आगे।
क्यों इन्हें समझ नहीं आता की एक थप्पड़ पत्नी के शरीर पर ही नहीं उसकी आत्मा पर भी चोट करता और पति के इन्सान होने पर भी सवालिया निशान लगाता है। मैं तो मानती हूँ की ऐसे पति अपने माता -पिता, परिवार, और यहाँ तक की अपनी परवरिश को भी अपमानित करते हैं। अफ़सोस इस बात का भी है पूरे समाज और परिवार के सामने तामझाम से शादी होने के बावजूद भी जब पत्नी के साथ मारपीट होती है तो यह उसका उसका व्यक्तिगत मुद्दा बन जाता है। जिसमेँ खुद परिवार के लोग भी दखल नहीं देना चाहते। देखते हैं की अब क्या होता है क्योंकि यह शादी तो पूरे देश के सामने हुई थी...........?
monika
ReplyDeletedomestic violence is considered to be part of marriage and woman are supposed to live with it and accept it.
this is our society and we call our self's civilized
we make heroes out of villains and drug addicts
girls marry them for money and fame willingly
Agar ek baar phir se rahul ka swayamwar ayojit kiya jaye to bhi utni hi ladkiyaan phir aa jayengi.lagta hai ladkiyaan kuch jyada hi ashawadi hoti hai dimpy ki tarah.q
ReplyDeleteअरे इसमें इतने आश्चर्य की क्या बात है? भले ही राहुल अपनी पत्नी को पीटता हो, प्यार भी तो करता होगा... आखिर पति जब इतना करता है पत्नी के लिए तो पत्नी मार खाने में क्यों हाय-तौबा मचाती है. ये औरतें होती ही ऐसी हैं, तिल का ताड़ बनाती हैं. पति से मार खाना तो पत्नी का कर्तव्य है. मनुस्मृति में कहा गया है कि पत्नी को पीते जाने पर भी पति को प्रत्युत्तर नहीं देना चाहिए...
ReplyDeleteसच में, आजकल की औरतें भारतीय संस्कृति को भूल गयी हैं.
हां, निश्चित रूप से, जिस प्रकार पति बनते ही वह पत्नी की प्रापर्टी हो जाता है उसी प्रकार पत्नी भी उसकी प्रापर्टी हो जाती है. दोनों एक दूसरे की साज-सभाल करते हैं. पति-पत्नी के लिये एक-दूसरे के सिवा मूल्यवान सम्पत्ति क्या हो सकती है?
ReplyDeleteएक दूसरे को प्रोपर्टी समझना और फिर अगले ही पल एक दूसरे को अलग अलग समझने ने ही दोनों के बीच दिक्कतें पैदा की हैं. समाधान इस तरह तो नहीं होगा. इस कारण अब तलाक की घटनाएं ज्यादा होने लगीं है. क्या ये सही है?
ReplyDeleteजय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड