नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

हिन्दी ब्लोगिंग का पहला कम्युनिटी ब्लॉग जिस पर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं ।

यहाँ महिला की उपलब्धि भी हैं , महिला की कमजोरी भी और समाज के रुढ़िवादि संस्कारों का नारी पर असर कितना और क्यों ? हम वहीलिख रहे हैं जो हम को मिला हैं या बहुत ने भोगा हैं । कई बार प्रश्न किया जा रहा हैं कि अगर आप को अलग लाइन नहीं चाहिये तो अलग ब्लॉग क्यूँ ??इसका उत्तर हैं कि " नारी " ब्लॉग एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं । ये केवल एक सम्मिलित प्रयास हैं अपनी बात को समाज तक पहुचाने का

15th august 2011
नारी ब्लॉग हिंदी ब्लॉग जगत का पहला ब्लॉग था जहां महिला ब्लोगर ही लिखती थी
२००८-२०११ के दौरान ये ब्लॉग एक साझा मंच था महिला ब्लोगर का जो नारी सशक्तिकरण की पक्षधर थी और जो ये मानती थी की नारी अपने आप में पूर्ण हैं . इस मंच पर बहुत से महिला को मैने यानी रचना ने जोड़ा और बहुत सी इसको पढ़ कर खुद जुड़ी . इस पर जितना लिखा गया वो सब आज भी उतना ही सही हैं जितना जब लिखा गया .
१५ अगस्त २०११ से ये ब्लॉग साझा मंच नहीं रहा . पुरानी पोस्ट और कमेन्ट नहीं मिटाये गए हैं और ब्लॉग आर्कईव में पढ़े जा सकते हैं .
नारी उपलब्धियों की कहानिया बदस्तूर जारी हैं और नारी सशक्तिकरण की रहा पर असंख्य महिला "घुटन से अपनी आज़ादी खुद अर्जित कर रही हैं " इस ब्लॉग पर आयी कुछ पोस्ट / उनके अंश कई जगह कॉपी कर के अदल बदल कर लिख दिये गये हैं . बिना लिंक या आभार दिये क़ोई बात नहीं यही हमारी सोच का सही होना सिद्ध करता हैं

15th august 2012

१५ अगस्त २०१२ से ये ब्लॉग साझा मंच फिर हो गया हैं क़ोई भी महिला इस से जुड़ कर अपने विचार बाँट सकती हैं

"नारी" ब्लॉग

"नारी" ब्लॉग को ब्लॉग जगत की नारियों ने इसलिये शुरू किया ताकि वह नारियाँ जो सक्षम हैं नेट पर लिखने मे वह अपने शब्दों के रास्ते उन बातो पर भी लिखे जो समय समय पर उन्हे तकलीफ देती रहीं हैं । यहाँ कोई रेवोलुशन या आन्दोलन नहीं हो रहा हैं ... यहाँ बात हो रही हैं उन नारियों की जिन्होंने अपने सपनो को पूरा किया हैं किसी ना किसी तरह । कभी लड़ कर , कभी लिख कर , कभी शादी कर के , कभी तलाक ले कर । किसी का भी रास्ता आसन नहीं रहा हैं । उस रास्ते पर मिले अनुभवो को बांटने की कोशिश हैं "नारी " और उस रास्ते पर हुई समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश हैं " नारी " । अपनी स्वतंत्रता को जीने की कोशिश , अपनी सम्पूर्णता मे डूबने की कोशिश और अपनी सार्थकता को समझने की कोशिश ।

" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "

हाँ आज ये संख्या बहुत नहीं हैं पर कम भी नहीं हैं । कुछ को मै जानती हूँ कुछ को आप । और आप ख़ुद भी किसी कि प्रेरणा हो सकती । कुछ ऐसा तों जरुर किया हैं आपने भी उसे बाटें । हर वह काम जो आप ने सम्पूर्णता से किया हो और करके अपनी जिन्दगी को जिया हो । जरुरी है जीना जिन्दगी को , काटना नही । और सम्पूर्णता से जीना , वो सम्पूर्णता जो केवल आप अपने आप को दे सकती हैं । जरुरी नहीं हैं की आप कमाती हो , जरुरी नहीं है की आप नियमित लिखती हो । केवल इतना जरुरी हैं की आप जो भी करती हो पूरी सच्चाई से करती हो , खुश हो कर करती हो । हर वो काम जो आप करती हैं आप का काम हैं बस जरुरी इतना हैं की समय पर आप अपने लिये भी समय निकालती हो और जिन्दगी को जीती हो ।
नारी ब्लॉग को रचना ने ५ अप्रैल २००८ को बनाया था

November 08, 2013

जन हित मे जारी

जन हित मे जारी

जो लोग गूगल कि सुविधाये इस्तमाल कर रहे हैं वो इस  अवशय पढ़े
http://www.google.com/intl/en/policies/terms/changes/
गूगल इन अपनी पॉलिसी में बदलाव किये हैं
आप अपने प्रोफाइल में भी अगर सही बदलाव कर ले तो आप का प्रोफाइल काफी सुरक्षित हो जायेगा


इस लिंक को क्लिक करिये
https://www.google.com/settings/account
इस से आप अपने अकाउंट में लोग इन कर सकते हैं
उसके बाद लेफ्ट साइड में गूगल +दिखेगा उसको क्लिक करिये तो लिंक https://www.google.com/settings/plus खुलेगा  वहाँ पर आप को   Shared Endorsements लिखा दिखेगा अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप के चित्र गूगल के विज्ञापन में दिखे तो आपको Shared Endorsements को ऑफ करना होगा।

ध्यान दे आप ये अपडेट हैं पालिसी में बदलाव का
इस लिंक http://www.google.com/intl/en/policies/terms/update/
पर आप बाकी जानकारी भी मिल सकती हैं

गूगल ये मानता हैं कि जो आप का कॉपी राईट मटेरियल उसको कोई और नहीं इस्तमाल कर सकता , गूगल भी नहीं लेकिन उसके लिये आप को अपंने प्रोफाइल को में बदलाव लाने होंगे।

Privacy and Copyright Protection

Google’s privacy policies explain how we treat your personal data and protect your privacy when you use our Services. By using our Services, you agree that Google can use such data in accordance with our privacy policies.
We respond to notices of alleged copyright infringement and terminate accounts of repeat infringers according to the process set out in the U.S. Digital Millennium Copyright Act.
We provide information to help copyright holders manage their intellectual property online. If you think somebody is violating your copyrights and want to notify us, you can find information about submitting notices and Google’s policy about responding to notices in our Help Center.

Your Content in our Services

Some of our Services allow you to submit content. You retain ownership of any intellectual property rights that you hold in that content. In short, what belongs to you stays yours.
When you upload or otherwise submit content to our Services, you give Google (and those we work with) a worldwide license to use, host, store, reproduce, modify, create derivative works (such as those resulting from translations, adaptations or other changes we make so that your content works better with our Services), communicate, publish, publicly perform, publicly display and distribute such content. The rights you grant in this license are for the limited purpose of operating, promoting, and improving our Services, and to develop new ones. This license continues even if you stop using our Services (for example, for a business listing you have added to Google Maps). Some Services may offer you ways to access and remove content that has been provided to that Service. Also, in some of our Services, there are terms or settings that narrow the scope of our use of the content submitted in those Services. Make sure you have the necessary rights to grant us this license for any content that you submit to our Services.
If you have a Google Account, we may display your Profile name, Profile photo, and actions you take on Google or on third-party applications connected to your Google Account (such as +1’s, reviews you write and comments you post) in our Services, including displaying in ads and other commercial contexts. We will respect the choices you make to limit sharing or visibility settings in your Google Account. For example, you can choose your settings so your name and photo do not appear in an ad.

ऊपर जिन अक्षरो को लाल रंग में दिया गया हैं उसका सीधा अर्थ हैं आप अगर गूगल कि किसी सेवा का उपयोग करके कोई कंटेंट अपलोड करते हैं तो आप गूगल को अधिकार देते हैं कि वो उस कंटेंट का उपयोग कर सके लेकिन केवल और केवल गूगल सर्विसेस को और बेहतर बनाने के लिये।  


ध्यान दे कि अगर आप को कोई ये कहे कि अपना डोमेन ले कर अपना ब्लॉग उस पर शिफ्ट कर ले तो डोमेन और सब डोमेन का फर्क अवश्य समझ ले।  अपने डोमेन का पास वर्ड लेना ना भूले और अपना पासवर्ड किसी को ना दे डोमेन देने वाले को भी नहीं क्युकी  लोग आप का गूगल पास वर्ड मांग कर आपकी पर्सनल जानकारी का इस्तमाल आप को ब्लैक मेल करने के लिये कर सकते हैं।
गूगल कि बहुत सी सेवा अभी फ्री हैं जिसका खर्च वो विज्ञापन से निकलता हैं हो सकता हैं आने वाले समय में ये सुविधा फ्री ना रहे डोमेन लेना शायद तब सही होगा।  बहुत से ब्लॉग जैसे चिटठा चर्चा , चोखेर बाली { डिस्क्लेमर नाम केवल और केवल बात को समझने के लिये इस्तमाल किये हैं } अपने डोमेन पर गए थे लेकिन बाद में फिर गूगल या वर्ड प्रेस ही वापस हैं . अपने डोमेन पर काम करना इतना आसान नहीं होता हैं और बार बार उसको री न्यू भी करना होता हैं।  इसलिये अगर आप तकनीक में प्रवीण हैं तभी ये रुख करे।  


6 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

copyright

All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

Popular Posts