सावधान हो जाइये बगैर आपकी जानकारी के और आपके डिटेल्स कहीं से भी प्राप्त करके कोई भी
आपके नाम से बैंक में अकाउंट खोल सकता है। मनचाहा पता और मनचाही जगह पर
और फिर उसके आधार पर क्रेडिट कार्ड भी ले सकता है और लाखों की खरीदारी भी
कर सकता है। पता तब चलेगा चलेगा जब बैंक के रिकवरी नोटिस आपके पास आएगा।
कल मेरे पास एक फ़ोन दिल्ली से आया कि आपकी बेटी प्रज्ञा श्रीवास्तव के ऊपर स्टेट बैंक का दो लाख सत्तर हजार लोन है और मैं तीस हजारी कोर्ट से रोहित त्यागी बोल रहा हूँ। रिकवेरी के लिए उनका वारंट निकला हुआ है। मैंने डिटेल जानना चाहा तो उसके द्वारा दिया गया वर्किंग प्लेस और रेजिडेंस एड्रेस गलत था। मैंने कहा कि बेटी ने कभी यहाँ पर जॉब नहीं की और न ही वह इस एड्रेस पर रही है। फिर उसने उसका पेन कार्ड नंबर और नॉमिनी में माँ का नाम रेखा देवी (जबकि मैं अपना नाम सिर्फ रेखा श्रीवास्तव ही प्रयोग करती हूँ ) और पिता का नाम आदित्य श्रीवास्तव बताया। फिर बताया कि उसने इतने रुपये की खरीदारी की है।
मैंने उसको बताया कि मेरी बेटी यहाँ पर नहीं रहती है वह पुर्तगाल में है और न ही उसने कोई खरीदारी की है। जो डेट्स खरीदारी की थी उस समय वह इंडिया में भी नहीं थी। फिर भी वह बेटी का कांटेक्ट नम्बर मांग रहा था जो मैंने नहीं दिया। लेकिन एक प्रश्न मेरे सामने छोड़ गया कि क्या ऐसे भी सम्भव है। इस को किस क्राइम में रखा जा सकता है। लेकिन हो बहुत कुछ सकता है इसलिए आप लोग भी सावधान रहिये। पेन कार्ड नं हम कई जगह इस्तेमाल करते हैं और माता पिता के नाम तो हर जगह पर इस्तेमाल होते हैं। फ़ोटो आपकी नेट से किसी भी तरीके से ली जा सकती है। इससे कैसे बचा जा सकता है ?
ठीक वैसे ही जैसे अकाउंट हैक करके रुपये निकले जा सकते हैं वैसे ही नकली अकाउंट खोल कर कुछ भी किया जा सकता है।
कल मेरे पास एक फ़ोन दिल्ली से आया कि आपकी बेटी प्रज्ञा श्रीवास्तव के ऊपर स्टेट बैंक का दो लाख सत्तर हजार लोन है और मैं तीस हजारी कोर्ट से रोहित त्यागी बोल रहा हूँ। रिकवेरी के लिए उनका वारंट निकला हुआ है। मैंने डिटेल जानना चाहा तो उसके द्वारा दिया गया वर्किंग प्लेस और रेजिडेंस एड्रेस गलत था। मैंने कहा कि बेटी ने कभी यहाँ पर जॉब नहीं की और न ही वह इस एड्रेस पर रही है। फिर उसने उसका पेन कार्ड नंबर और नॉमिनी में माँ का नाम रेखा देवी (जबकि मैं अपना नाम सिर्फ रेखा श्रीवास्तव ही प्रयोग करती हूँ ) और पिता का नाम आदित्य श्रीवास्तव बताया। फिर बताया कि उसने इतने रुपये की खरीदारी की है।
मैंने उसको बताया कि मेरी बेटी यहाँ पर नहीं रहती है वह पुर्तगाल में है और न ही उसने कोई खरीदारी की है। जो डेट्स खरीदारी की थी उस समय वह इंडिया में भी नहीं थी। फिर भी वह बेटी का कांटेक्ट नम्बर मांग रहा था जो मैंने नहीं दिया। लेकिन एक प्रश्न मेरे सामने छोड़ गया कि क्या ऐसे भी सम्भव है। इस को किस क्राइम में रखा जा सकता है। लेकिन हो बहुत कुछ सकता है इसलिए आप लोग भी सावधान रहिये। पेन कार्ड नं हम कई जगह इस्तेमाल करते हैं और माता पिता के नाम तो हर जगह पर इस्तेमाल होते हैं। फ़ोटो आपकी नेट से किसी भी तरीके से ली जा सकती है। इससे कैसे बचा जा सकता है ?
ठीक वैसे ही जैसे अकाउंट हैक करके रुपये निकले जा सकते हैं वैसे ही नकली अकाउंट खोल कर कुछ भी किया जा सकता है।
रेखा
ReplyDeleteसबसे जरुरी बात हैं कि आप अपनी डिटेल भी किसी को न बताये क्युकी हम ये कैसे सही मान सकते हैं फोन सही व्यक्ति का ही था। कोई भी कार्ड बिना इनकम टैक्स रिटर्न के कैसे बना ?
अपना १६ डिजिट का बैंक अकाउंट नंबर भी जब तक जरुरी ना हो किसी को ना बताये। कोई भी आप कि जानकारी मोबाइल और फ़ोन बैंक के जरिये हासिल कर सकता हैं
anshumala: इस बारे में पहले टीवी पर देखा था जब क्रेडिट कार्ड नहीं लोगो ने लोन ही उठा लिया था दुसरो के नाम पर और जब रिकवरी के लिए लोग आने लगे तब बन्दे को पता चला , कई बार जब हम अपने किसी डाक्यूमेंट की फोटो कॉपी कराने जाते है तब वो लोग हमारे डाक्यूमेंट की एक कॉपी चुपके से अपने पास रख ये फ्राड करते है और कई बार जब हम किसी को फोटो कॉपी देते है तब वो उसका गलत प्रयोग कर सकता है , कुछ लोग इसलिए लिए फोटी कापी पर कुछ लिख कर देते है ।
ReplyDelete