Non reporting of Sexual Harassment for ages have led man to believe that woman are sex slaves born to satisfy the sexual needs of man when and where ever the need arose, with and whom so ever this need aroseThis all starts at family level and keeps going on as none is willing to report it at the family . The ladies of the family always are more protective of the man folk and feel all such things bring blemish on the family repute { even in this case it should have been the daughter to have got her dad arrested immediately }Also its a common practice the higher the man rises the lower he falls , take into account all the cases that happen in work place whether in india or usa or elsewhere the male boss thinks its his RIGHT AS A BOSS to command respect from woman employee , and commanding respect means satisfaction of their sexual needs in which ever way they want .Also woman needs to always understand that when ever some helps them going out of the way there is a ulterior motive to exploit as soon the situation arises not just the situation but the child/ girl / woman , the man feels the person is so obliged that will never report BUTthings have changed , woman have evolved and this is the biggest ERROR of judgement the man make , they are not willing to accept this evolution .
जिस लड़की का शोषण हुआ उसके पिता के मित्र रहे थे जिन्होने शोषण किया , उनकी बेटी कि सबसे निकटम दोस्त थी ये पत्रकार।
- http://indianhomemaker.wordpress.com/2013/11/22/how-do-you-associate-a-sexual-assault-with-someone-who-you-thought-stood-up-for-justice/#comment-222442
- http://www.saharasamay.com/nation-news/676543147/tarun-tejpal-sexual-assault-case-read-victim-s-complete-e-mail-t.html
- http://indianhomemaker.wordpress.com/2013/11/22/how-do-you-associate-a-sexual-assault-with-someone-who-you-thought-stood-up-for-justice/
जिस लड़की का शोषण हुआ उसके पिता के मित्र रहे थे जिन्होने शोषण किया , उनकी बेटी कि सबसे निकटम दोस्त थी ये पत्रकार।
अभी भी कुछ लोग इस मामले में तरुण तेजपाल का ही पक्ष ले रहे हैं जबकि उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।शोमा चोधरी ने भी इस मामले को हल्का करने की कोशिश की जबकि विशाखा गाईड लाइन्स के अनुसार उन्हें खुद भी एफ आई आर दर्ज कराने का हक था लेकिन वह तो ऐसे हाव भाव दिखा रही है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।फेसबुक पर मौजूद वामपंथियों का भी यही हाल है।दो जानी मानी महिला/पत्रकार/एक्टिविस्ट/ब्लॉगर ने तो थोड़ा घुमा फिराकर लडकी को ही दोषी ठहराने की कोशिश की सिर्फ इसलिए क्योंकि तेजपाल उन्ही की विचारधारा यानी वामपंथी है।
ReplyDeleteजिस तरह तेजपाल खुद को छुट्टी पर भेज कर अपनी सजा खुद निर्धारित कर महान बन रहे है वो तो हास्यप्रद है , और दिखा रहा है की ताकतवर व्यक्ति कैसे चीजो को अपनी ताकत से अपने पक्ष में करता है , ये वही सोमा चौधरी है जो सी बी आई डायरेक्टर से स्तीफा मांग रही थी एक बयान पर और यहाँ माफ़ी से ही पीड़ित के संतुष्ट हो जाने की बात कर रही है । इस सारे प्रकरण का बाहर आना ही बताता है कि खुद तहलका में लोग उनके कार्यवाही से खुश नहीं है तभी ये खबर बाहर लिक हुई ।
ReplyDeleteराजन जी मुझे भी उन लोगो के लिंक दीजिये जो उनके पक्ष में बोल रहे है ।
जिस तरह तेजपाल खुद को छुट्टी पर भेज कर अपनी सजा खुद निर्धारित कर महान बन रहे है वो तो हास्यप्रद है , और दिखा रहा है की ताकतवर व्यक्ति कैसे चीजो को अपनी ताकत से अपने पक्ष में करता है , ये वही सोमा चौधरी है जो सी बी आई डायरेक्टर से स्तीफा मांग रही थी एक बयान पर और यहाँ माफ़ी से ही पीड़ित के संतुष्ट हो जाने की बात कर रही है । इस सारे प्रकरण का बाहर आना ही बताता है कि खुद तहलका में लोग उनके कार्यवाही से खुश नहीं है तभी ये खबर बाहर लिक हुई ।
ReplyDeleteराजन जी मुझे भी उन लोगो के लिंक दीजिये जो उनके पक्ष में बोल रहे है ।
अंशुमाला जी,कोई बेवकूफ ही होगा जो सीधे सीधे तेजपाल का पक्ष लेगा ।यहाँ तो बात इस तरह की जाती है कि बाद में साफ पलटने का भी रास्ता हो।इस प्रकरण के तुरंत बाद कोई फेसबुक पर यह कहे कि पत्रकारिता में "वैसी" लड़कियाँ भी होती है और उनकी वजह से शरीफ लड़कियों को परेशानी होती है तो इसे आप क्या करेंगी?ये काम किया है महिला पत्रकार फिरदौस खान जी ने।पर अब इन्होंने वह स्टेटस हटा दिया है।दूसरी हैं शीबा असलम फहमी।इनका रुख भी तेजपाल के प्रति नरम नजर आया क्योंकि तेजपाल ने माफी माँग ली,इन्होने कहा कि तहलका पर इनका विश्वास बढा है।किन्ही मसिजीवी जी व एक अन्य ने इन्हे टोका और अब उनका वह स्टेटस भी गायब है।तीसरे हैं शिवानंद द्विवेदी जी।इनसे मेरी काफी बहस हुई और लेखिका गीताश्री जी ने भी ने इन्हें टोका क्योंकि ये कह रहे थे कि लड़की ने शिकायत नहीं कराई अतः उस पर भी संदेह होता है बाद में सफाई देने लगे।ये भी कहा कि ज्यादातर लडकियों को इतनी बाद में क्यों पता चलता है कि यौन शोषण हुआ।आप थोडा घुम आइए वहाँ और भी लोग ऐसा ही कुछ कहते मिल सकते हैं।
Delete"आप" पार्टी की शाजिया इल्मी तो और भी महान निकली ।अभी खुद एक स्टिंग में फँसी हुई है पर तेजपाल प्रकरण पर कहती है कि शराब पीकर थोड़ी "ऊँच नीच" हो ही जाती है।जब लड़की चुप है तो बाकी लोग क्यों हल्ला मचाए हुए हैं।जावेद अख्तर ने भी तरुण तेजपाल द्वारा माफी माँग लेने को बड़ी बात बताया।लेखक उदय प्रकाश ने भी तरुण तेजपाल का पक्ष लिया।
Deleteशीबा असलम फहमी जी तो अभी भी इस प्रकरण पर 'कथित' जैसे शब्द और क्वेश्चन मार्क का प्रयोग कर रही हैं।यानी इन्हें अभी भी इस बात पर संदेह है कि ऐसा हुआ है।जबकि तेजपाल खुद स्वीकार कर चुका है।हाँ इन्हें यह दुख जरूर है कि मुस्लिम महिलाओं के रेप पर मीडिया क्यों नहीं चीखता।यानी असली सवाल अब आया है।वैसे कहावत भी है कि मुल्ला की दौड मस्जिद तक ।मुझे लगता है कि वह पीड़ित पत्रकार मुस्लिम भी हो सकती है।तब शीबा जी क्या करेंगी?
Deleteइनके वॉल पर केवल उनके मित्र ही कमेंट कर सकते हैं।
Deleteएक्टिविस्ट और लेखिका शीबा असलम फहमी की नजर में तेजपाल-Tarun Tejpal k zariye sampradayikta se
Deleteladne waale ek qile ko damage karne ki
koshish chal rahi hai.
Ye wo log hain jo Muzaffarnagar k
kroortam balatkaron par chuppi saadhe
rahe.
Chahen to check kar lijiye inki wall.
Challenge karti hun ki tab chuun bhi
nahi ki in naariwadiyon ne.
तेजपाल और केज़रीवाल
ReplyDeleteएक समय दोनों ने ही
आम जनता का विश्वास जीता
और उनके दिलों में घर किया।
लगने लगा था
अभी भी पैदा हो रहे हैं
युग प्रवर्तक।
लेकिन यह सुखद एहसास
एक्सपायरी डेट वाला निकला।
भीड़ भाड़ हो या हो एकांत ,स्त्री और पुरुष की उम्र में जितना अधिक अंतर ,उतना अधिक ख़तरा स्त्री के संग दुर्व्यवहार / molestation का रहता है । ( चाहे दोनों पूर्व परिचित हों या घोर अपरिचित हों)
ReplyDeletehttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10153588031960157&substory_index=0&id=780640156&refid=8&_ft_=qid.5950211525740580717%3Amf_story_key.3580900121333511624
ReplyDeletehttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10153588031960157&substory_index=0&id=780640156&refid=8&_ft_=qid.5950211525740580717%3Amf_story_key.3580900121333511624
ReplyDeleteरचना जी मेरी एक टिप्पणी कहाँ गई?कृप्या स्पैम बॉक्स चैक करें ।
ReplyDeleterajan
Deletethere is nothing in spam box all comments i got i have published