कल का दिन कानून व्यवस्था के लिये एक इम्तिहान ही था। १६ दिसम्बर को दिल्ली में एक गैंग रेप किया गया था। ६ लोग थे जिन्होने एक २३ साल की लड़की का बलात्कार किया एक बार नहीं कई बार यहाँ तक की उसके बेहोश होने के बाद भी। लड़की के साथ उसका दोस्त भी था जो इस सब का गवाह था। बलात्कार के बाद लड़की के शरीर के अन्दर रोड दाल कर उसकी आंते खीच कर बाहर निकाली गयी थी और फिर उस लड़की और लडके को बिना कपड़ो के सड़क पर बस से नीचे फ़ेंक क़र उनको कुचल कर मारने की कोशिश की गयी थी।
कल अदालत उन दोषियों में से ४ को मौत की सजा सुनाई क्युकी एक तो नाबालिग था उसको तो सजा नहीं दी जा सकती थी उसको रिफोर्म किया जायेगा। और एक पहले ही आत्म हत्या कर चुका था।
हम सब बड़े खुश हो रहे हैं पर किस बात के लिये ??
सजा बलात्कार के लिये हुई ही नहीं हैं सजा इस लिये हुई हैं क्युकी वो लड़की मर गयी और इस लिये ये अपराध मौत की सजा दिलाने के लिये काफी हैं। बलात्कार के लिये मौत की सजा नहीं दी जा सकती हैं क्युकी बलात्कार " rarest of rare " अपराध है ही नहीं।
ज्योति सिंह पाण्डेय का मरना बहुत जरुरी था वरना इनको मौत की सजा नहीं हो सकती थी।
एक लड़की का बलात्कार करना अगर "rarest of rare " अपराध हैं ही नहीं तो समाज में बदलाव आयेगा इस फैसले से नहीं संभव ही नहीं हैं।
बलात्कार को कब "rarest of rare " क्राइम माना जाएगा ??
अपनी जानकारी बढाने के अगर आप चाहे तो ये लिंक अवश्य पढ़े
लिंक १
लिंक २
लिंक ३
कभी कभी सोचती हूँ इन अपराधियों की माँ कैसे कह पाती हैं उनका बेटा तो निर्दोष था वो वहाँ था ही नहीं , कैसे इनके वकील इनको बचाने के लिये अपना समय दे पाते हैं ? कैसे इनके परिजन इनके लिये माफ़ी की उम्मीद करते हैं हम सब से।
कल अदालत उन दोषियों में से ४ को मौत की सजा सुनाई क्युकी एक तो नाबालिग था उसको तो सजा नहीं दी जा सकती थी उसको रिफोर्म किया जायेगा। और एक पहले ही आत्म हत्या कर चुका था।
हम सब बड़े खुश हो रहे हैं पर किस बात के लिये ??
सजा बलात्कार के लिये हुई ही नहीं हैं सजा इस लिये हुई हैं क्युकी वो लड़की मर गयी और इस लिये ये अपराध मौत की सजा दिलाने के लिये काफी हैं। बलात्कार के लिये मौत की सजा नहीं दी जा सकती हैं क्युकी बलात्कार " rarest of rare " अपराध है ही नहीं।
ज्योति सिंह पाण्डेय का मरना बहुत जरुरी था वरना इनको मौत की सजा नहीं हो सकती थी।
एक लड़की का बलात्कार करना अगर "rarest of rare " अपराध हैं ही नहीं तो समाज में बदलाव आयेगा इस फैसले से नहीं संभव ही नहीं हैं।
बलात्कार को कब "rarest of rare " क्राइम माना जाएगा ??
अपनी जानकारी बढाने के अगर आप चाहे तो ये लिंक अवश्य पढ़े
लिंक १
लिंक २
लिंक ३
कभी कभी सोचती हूँ इन अपराधियों की माँ कैसे कह पाती हैं उनका बेटा तो निर्दोष था वो वहाँ था ही नहीं , कैसे इनके वकील इनको बचाने के लिये अपना समय दे पाते हैं ? कैसे इनके परिजन इनके लिये माफ़ी की उम्मीद करते हैं हम सब से।
gambheer baat uthaya hai aapne.....sawal to sahi hai..
ReplyDelete:(
ReplyDeleteis desh me ? balaatkaar aur rare ??? yahaan yah itna common hai - yahaan ise rare kaise maana jaaye???
i think i will emigrate :(
Please search on google to find which country has no rape incident and where it is highest..before migrating. Please let us know if u find any such country....
DeletePlease search on google to find which country has no rape incident and where it is highest..before migrating. Please let us know if u find any such country....
DeletePlease search on google to find which country has no rape incident and where it is highest..before migrating. Please let us know if u find any such country....
DeletePlease search on google to find which country has no rape incident and where it is highest..before migrating. Please let us know if u find any such country....
Deleteno country justifies rape the way indians do by saying rapes happen because of woman clothes
Deleteand our question is WHY SHOULD RAPE HAPPEN AT ALL AND IF THEY HAPPEN THEN WHY ITS NOT A RAREST OF RARE CRIME
agree with you on this rachna. india is special in the sense that we blame the target of violence. we try to give the violators a way out.
Deletewe (not all but many many many of us) say - no boy it is not your fault it is someone else'sfault. either that girl who was ur target for molestations was to be blamed for "western"clothes. or the girl in the movie who danced on certain steps was responsible for ur act. or the directorof the movie. or the drinks that u had taken. or this. or that. but NOT YOU MR RAPIST. someone else is to take the blame.
as though men were born with no brains they are just predators.
रचना जी,
ReplyDeleteरेप को दुर्लभतम कैसे मान लें जबकि इतने बलात्कार रोज हो रहे हैं?आप यदि समाज द्वारा इसे गंभीर अपराध न मानने की शिकायत कर रही हैं तो बात अलग है।लेकिन कानून तो स्पष्ट है।इनको न बलात्कार के लिए फाँसी दी गई है और न ही हत्या के लिए।बल्कि इन्हें क्रूरता के लिए मृत्युदंड दिया है।वर्ना आमतौर पर हत्या के लिए भी मूत्युदंड नहीं दिया जाता चाहे एक से ज्यादा व्यक्तियों की हत्या की गई हो।फांसी तब भी दी जाती है जब अपराध और अपराध करने का तरीका इतना क्रूर घिनौना हो जो कम ही सुनने को मिले जैसा इस केस में था और जिसमें अपराधी के किसी भी तरीके से सुधरने की उम्मीद ही खत्म हो।और भी कई बातें देखी जाती हैं।हाँ कानून में कोई बदलाव कर दिया जाए तो हर बलात्कार के मामले में फाँसी हो सकती है लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा कभी होगा क्योंकि इसके लिए फिर हत्या जैसे मामलों में भी फाँसी देनी होगी और बलात्कार की परिभाषा भी पूरी तरह बदलनी पडेगी ।
जी राजन जी , आप सही कह रहे हैं और मेरा प्रश्न भी वही हैं बलात्कार के लिये फांसी क्यूँ नहीं ?
Deleteमैंने भी तो इसी बात का जवाब दिया है।
Deleteहाँ बात यदि शब्दों में ही उलझने की है तो अपकी इस बात की यदि उस लड़की की मृत्यु न हुई होती तो इन दरिंदों को फाँसी नहीं होती,मैं भी यह कह सकता हूँ कि यदि उन्होंने बलात्कार न कर केवल हत्या की होती तो भी उन्हें फाँसी न होती।अतः अपका यह कहना गलत है कि हत्या के लिए फाँसी दी गई है न कि बलात्कार के लिए।