आज कल मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बन रहे हैं तकरीबन सब में लिफ्ट हैं
इस खबर को पढिये जहां एक १६ साल की लड़की को उसी बिल्डिंग में रहने वाले सीनियर बैंक ऑफिसर ने मोलेस्ट किया और कोर्ट ने बेल दे दी
http://www.indianexpress.com/news/girl-cries-molestation-hc-gives-bank-officer-bail-says-holds-high-post/1097414/1
लिफ्ट में जाने से पहले ध्यान दे की अगर आप अकेली हैं और साथ जाने वाला केवल एक पुरुष तो आप को दो मिनट रुक कर दुबारा लिफ्ट लेना चाहिये ताकि आप के साथ कोई हादसा ना हो
दूसरी बात आप लिफ्ट में जाते ही हर मंजिल का बटन प्रेस कर दे इससे ये भी जाहिर नहीं होगा की आप को किस मंजिल पर जाना हैं और लिफ्ट का दरवाजा हर मंजिल पर खुले तो इस से कई हादसे अपने आप ख़तम हो सकते हैं
इस खबर को पढिये जहां एक १६ साल की लड़की को उसी बिल्डिंग में रहने वाले सीनियर बैंक ऑफिसर ने मोलेस्ट किया और कोर्ट ने बेल दे दी
http://www.indianexpress.com/news/girl-cries-molestation-hc-gives-bank-officer-bail-says-holds-high-post/1097414/1
लिफ्ट में जाने से पहले ध्यान दे की अगर आप अकेली हैं और साथ जाने वाला केवल एक पुरुष तो आप को दो मिनट रुक कर दुबारा लिफ्ट लेना चाहिये ताकि आप के साथ कोई हादसा ना हो
दूसरी बात आप लिफ्ट में जाते ही हर मंजिल का बटन प्रेस कर दे इससे ये भी जाहिर नहीं होगा की आप को किस मंजिल पर जाना हैं और लिफ्ट का दरवाजा हर मंजिल पर खुले तो इस से कई हादसे अपने आप ख़तम हो सकते हैं
कमाल की जानकारी
ReplyDeleteआभार
Dukhad...
ReplyDeletepar sawdhani jaroori
ReplyDeletethanks for the info and the suggestion - good idea.
ReplyDeletebut saddening that we NEED to do such things to live a normal life. disgusting :(
please try and inform the students around you ,how so ever sad we may be but we need to pave path for them so that they live a life devoid of sex crimes
Deleteya i will
Deletebut honestly speaking they r much smarter than me and know hw to live on their own. most go to cities n work alone after studies. i m ao proud of them.
sahi janakari aur savadhan karne ke lie dhanyvad !logon ko shikayat hai ki nari blog men kuchh nahin likha jata lekin isamen vah likha jata hai jo kahin aur nahin likha jata hai.
ReplyDeleteये सब बातें महिलाओं को ध्यान रखनी चाहिए और किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए।@शिल्पा जी आप इस तरह से क्यों सोचती हैं।मैं भी उस लिफ्ट में कभी नहीं जाता जिसमें कोई महिला पहले ही अकेली हो ।ऐसे ही किसी बस में महिला की बगल वाली सीट पर नहीं बैठ पाते।जब तक समाज की सोच ऐसी है थोड़ी थोड़ी आजादी सबको खोनी पडेगी ।
ReplyDeleteRajan ji. Good that YOU do it. But the REASON BEHIND IT may be personal discomfort. it is NEVER FEAR of being molested or even beingvlooked over with dirtyy leering looks. That is the difference. We are not talking choice here. We are talking of safety and survival.
Delete@आप इस तरह क्यों सोचती हैं
राजन जी यह मैं आपको समझा ही नही सकती। यह सिर्फ समझा / महसूसा जा सकता है। आप पुरुष हैं तो आप ने निजी तौर पर यह भोग नही। हर भारतीय स्त्री तकरीबन यह सब कम ज्यादा मात्र में झेलती है। सोचती नही। महसूस करती है।
यह कहने का अर्थ यह नही की सब पुरुष ऐसे ही हैं। बहुत से भले जन भी हैं। लेकिन ऐसे जन भी हैं इस से क्या आप इनकार कर सकते हैं?
अभी तीन चार पोस्ट पीछे रचना ने एक पोस्ट लिखी जिसके कमेंट्स में एक भले भोले बेचारे ब्लोगर ने कहा कि सुन्दर स्त्री को निहारने में सुध बुध खो देते हैं। इस पर उन्हें जेल नही होनी चाहिए।
इसमें उस स्त्री को इनका निहारना अन्कम्फर्तेब्ल करता है या नही का कोई रोल था ही नही। बस अधिकार था निहारना। जैसे एक बेजान सुन्दर वस्तु की बात हो रही हो। तब मैंने मोबाइल से कमेन्ट की कोशिश की पर क्र नही सकी। आजकल सिस्टम से अकसर दूर होती हूँ। बाद में देखा कि जो मैं कहना चाहती थी अप सब कह चुके थे। तो चुप रह गयी।
शिल्पा जी,मैंने जो बताया इसके पीछे भी असुविधा के साथ साथ एक किस्म का डर ही होता है खासकर भीड़ भरे माहौल में।आप अपने घर के पुरुषों से बात करेंगी तो वे भी आपको बताएँगे।पर हाँ ये महिलाओं के डर से बहुत कम और अलग होता है।वैसे मैंने सचमुच असुविधा की ही बात की थी लेकिन ये नहीं कहा कि बुरे पुरुष होते ही नहीं।जहाँ तक महिलाओं के डर की बात है तो इसका इलाज उन्हें खुद करना होगा जब तक समाज नहीं बदलता। पर यह मुश्किल लगता है एक तरफ सावधानी की हिदायत दूसरी तरफ मन से डर को भगाने की ।
Delete:)
Deletecarefulness and fearfreeness go hand in hand. my mum says .
be careful and then carefree . usually ppl r careless and then worried.
खबर पढ़ने के बाद भी सहसा विश्वास नहीं होता!
ReplyDeleteभारत में तेजी से नैतिक पतन हो रहा है. पुरुषों में.
ReplyDelete