हर दिन हो रहे बलात्कार को ले कर आम जनता बस एक ही सोच में डूबी हैं
किस तरीके से रुके ये सब
बस एक ही तरीका
विरोध उस पहले अपमान जनक शब्द का जो किसी भी नारी को इस लिये दिया जाता हैं क्युकी वो नारी हैं
नारी पर निरंतर विरोध होता आया हैं उन बातो को जो ब्लॉग जगत की किसी भी नारी का अपमान करने के लिये , या नारी जाति का अपमान करने के लिये कहीं गयी हो
उस पहले अपशब्द को
उस पहली गाली को
उस पहले अश्लील कमेन्ट को
उस पहले अश्लील व्यंग को
उस पहले विपरीत लिंग मज़ाक को
रोकने की शक्ति अगर हम सब पैदा करले तो बलात्कार रोकना आसान होगा क्युकी शुरुवात यही से होती हैं
हम सब सोचते हैं "हमे तो कह नहीं रहे " या ह" हमारे परिवार की माँ , बहिन या बेटी "तो हैं नहीं फिर हम क्यूँ चिंता करे
बस यही सेल्फिश सोच समाज में उन लोगो को सर उठाने देती हैं तो सभ्यता का नकाब पहने रहते हैं और महिला के प्रति अपने दिमाग में दोयम का दर्जा रखते हैं
बहिष्कार करना होगा ऐसे लोगो का जो औरत को महज शरीर समझते है क्युकी इन सभ्य लोगो से सीख कर देख कर ही एक ऐसी भारतीय कोम तैयार हो रही हैं जिसके लिये औरत के शरीर पर जुल्म करना महज और महज एक घिनोना खेल मात्र होता जा रहा हैं
ये ना सोचिये की कोई बदलाव नहीं आया हैं , आया हैं बदलाव बहुत बड़ा आया हैं . आज लोगो ने कहना करीब करीब बंद कर दिया हैं की इसमे औरत के कपड़ो की गलती हैं वरना इसी ब्लॉग जगत में बलात्कार के विषय पर जब भी चर्चा होती रही हैं हमेशा बात कपड़ो पर आ कर रुक जाती हैं
अपने आस पास शिनाख्त करिये उनलोगों की जो आप से कमजोर हैं और बोल नहीं सकते .
आज ही मेरी सोसाइटी के गॉर्ड ने मेरी १६ साल की मैड को गेट पर रोक कर कहा अपनी फोटो और पहचान पत्र दे दो . उसने आकर मुझे कहा , मैने तुरंत गॉर्ड को फ़ोन करके के कहा की उसको जो पेपर चाहिये मुझसे मांगे और ले कर जाए
गेट पास बनवाने के लिये पुलिस के कैम्प लगते हैं तब फॉर्म भरा जाएगा , तब फोटो दी जाएगी , अभी से क्यूँ ??? गार्ड का उत्तर था सोसाइटी के प्रेजिडेंट ने माँगा हैं . मैने कहा ठीक हैं तुम मुझ से लेकर जाओ
अपनी मेड इत्यादि के साथ रहिये , जहां तक को उनको एक सहारा देने की कोशिश करिये ताकि कोई भी किसी भी कोने से निकल कर उनका शोषण ना कर सके .
मैने आप सब के साथ मिल कर ही ना जाने कितने अश्लील चित्रों को हिंदी ब्लॉग पर से हटवाया हैं . कितनी पोस्ट के हैडिंग हम सब ने मिल कर बदलवाए हैं
कितनी बार हमने उन शब्दों के उपयोग पर विद्रोह किया हैं जो नारी अस्मिता के विरुद्ध हैं
क्युकी आप और हम जानते हैं
बदलाव आते नहीं हैं लाये जाते हैं कोशिश जारी रखिये , कोई बोले ना बोले , आप के साथ खडा हो ना हो पर आप समझोता ना करे क्युकी आप का एक गलत समझोता कहीं और बूम रेंग करता हैं
मत करिये उनलोगों के किसी भी काम की तारीफ़ जो महिला के प्रति अनादर का भाव रखते हैं . ये ना कहिये अरे हमे तो पता नहीं था क्युकी हम सब को सब पता होता हैं बस हम अपने लिये ही सोचते हैं
देखिये पिछली पोस्ट पर एक संवाद को जो कमेन्ट में हुआ है
किस तरीके से रुके ये सब
बस एक ही तरीका
विरोध उस पहले अपमान जनक शब्द का जो किसी भी नारी को इस लिये दिया जाता हैं क्युकी वो नारी हैं
नारी पर निरंतर विरोध होता आया हैं उन बातो को जो ब्लॉग जगत की किसी भी नारी का अपमान करने के लिये , या नारी जाति का अपमान करने के लिये कहीं गयी हो
उस पहले अपशब्द को
उस पहली गाली को
उस पहले अश्लील कमेन्ट को
उस पहले अश्लील व्यंग को
उस पहले विपरीत लिंग मज़ाक को
रोकने की शक्ति अगर हम सब पैदा करले तो बलात्कार रोकना आसान होगा क्युकी शुरुवात यही से होती हैं
हम सब सोचते हैं "हमे तो कह नहीं रहे " या ह" हमारे परिवार की माँ , बहिन या बेटी "तो हैं नहीं फिर हम क्यूँ चिंता करे
बस यही सेल्फिश सोच समाज में उन लोगो को सर उठाने देती हैं तो सभ्यता का नकाब पहने रहते हैं और महिला के प्रति अपने दिमाग में दोयम का दर्जा रखते हैं
बहिष्कार करना होगा ऐसे लोगो का जो औरत को महज शरीर समझते है क्युकी इन सभ्य लोगो से सीख कर देख कर ही एक ऐसी भारतीय कोम तैयार हो रही हैं जिसके लिये औरत के शरीर पर जुल्म करना महज और महज एक घिनोना खेल मात्र होता जा रहा हैं
ये ना सोचिये की कोई बदलाव नहीं आया हैं , आया हैं बदलाव बहुत बड़ा आया हैं . आज लोगो ने कहना करीब करीब बंद कर दिया हैं की इसमे औरत के कपड़ो की गलती हैं वरना इसी ब्लॉग जगत में बलात्कार के विषय पर जब भी चर्चा होती रही हैं हमेशा बात कपड़ो पर आ कर रुक जाती हैं
अपने आस पास शिनाख्त करिये उनलोगों की जो आप से कमजोर हैं और बोल नहीं सकते .
आज ही मेरी सोसाइटी के गॉर्ड ने मेरी १६ साल की मैड को गेट पर रोक कर कहा अपनी फोटो और पहचान पत्र दे दो . उसने आकर मुझे कहा , मैने तुरंत गॉर्ड को फ़ोन करके के कहा की उसको जो पेपर चाहिये मुझसे मांगे और ले कर जाए
गेट पास बनवाने के लिये पुलिस के कैम्प लगते हैं तब फॉर्म भरा जाएगा , तब फोटो दी जाएगी , अभी से क्यूँ ??? गार्ड का उत्तर था सोसाइटी के प्रेजिडेंट ने माँगा हैं . मैने कहा ठीक हैं तुम मुझ से लेकर जाओ
अपनी मेड इत्यादि के साथ रहिये , जहां तक को उनको एक सहारा देने की कोशिश करिये ताकि कोई भी किसी भी कोने से निकल कर उनका शोषण ना कर सके .
मैने आप सब के साथ मिल कर ही ना जाने कितने अश्लील चित्रों को हिंदी ब्लॉग पर से हटवाया हैं . कितनी पोस्ट के हैडिंग हम सब ने मिल कर बदलवाए हैं
कितनी बार हमने उन शब्दों के उपयोग पर विद्रोह किया हैं जो नारी अस्मिता के विरुद्ध हैं
क्युकी आप और हम जानते हैं
बदलाव आते नहीं हैं लाये जाते हैं कोशिश जारी रखिये , कोई बोले ना बोले , आप के साथ खडा हो ना हो पर आप समझोता ना करे क्युकी आप का एक गलत समझोता कहीं और बूम रेंग करता हैं
मत करिये उनलोगों के किसी भी काम की तारीफ़ जो महिला के प्रति अनादर का भाव रखते हैं . ये ना कहिये अरे हमे तो पता नहीं था क्युकी हम सब को सब पता होता हैं बस हम अपने लिये ही सोचते हैं
देखिये पिछली पोस्ट पर एक संवाद को जो कमेन्ट में हुआ है
सजा
तो दी ही जाती है ऐसे लोगों को भले ही तुरंत नहीं।लेकिन फिर भी इन अपराधों
में कोई कमी नहीं आई है।क्या बलात्कारियों को पता नहीं कि ऐसे अपराध के
लिए उसे सजा हो सकती है?लेकिन फिर भी वह अपराध करता है।ऐसा भी नहीं है कि
हर एक बलात्करी सजा से बच ही जाता हो लेकिन इन घटनाओं पर फिर भी कोई अंकुश
नहीं है ।बल्कि सजा से बचने के लिए ही वह सिर्फ बलात्कार नहीं करते बल्कि
पीडित की जान ही ले लेते हैं या उसकी पूरी कोशिश करते हैं।इस बच्ची वाले
केस में भी यही हुआ और इससे पहले वाले मामले में भी।इसलिए ऐसा नहीं है कि
केवल सजा से ही यह अपराध रुक जाएगा।जल्दी और कड़ी सजा जरूरी है पर यह कोई
अंतिम उपाय नहीं।जरूरी तो है घरों में लड़कों को यह सिखाना कि महिलाओं के
साथ उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए।उनकी संगति पर नजर रखनी चाहिए और उनकी
छोटी छोटी गलती जैसे गाली बकना महिलाओं के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी
करना आदि को गंभीरता से लेना चाहिए।लेकिन क्या करें यहाँ तो खुद बड़े ऐसा
व्यवहार करते हैं तो वो अपने से छोटों को क्या सिखाएँगे।
ReplyDelete
हकीकत बयाँ करती सार्थक पोस्ट आज के वक्त की जरूरत है ये और बदलाव खुद से ही शुरु किये जाते हैं।
ReplyDeleteजागृति की बहुत आवश्यकता है. इस प्रकार के कदम बड़े ही महत्वपूर्ण हैं.
ReplyDeleteउस पहले अपशब्द को
ReplyDeleteउस पहली गाली को
उस पहले अश्लील कमेन्ट को
उस पहले अश्लील व्यंग को
उस पहले विपरीत लिंग मज़ाक को
रोकने की शक्ति अगर हम सब पैदा करले तो बलात्कार रोकना आसान होगा क्युकी शुरुवात यही से होती हैं।
प्रणाम
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete@उस पहले अपशब्द को
ReplyDeleteउस पहली गाली को
उस पहले अश्लील कमेन्ट को
उस पहले अश्लील व्यंग को
उस पहले विपरीत लिंग मज़ाक को
रोकने की शक्ति अगर हम सब
पैदा करले
तो बलात्कार रोकना आसान
होगा क्युकी शुरुवात यही से
होती हैं।
सही कहा आपने।तत्काल इन
चीजों का असर चाहे न पड़े लेकिन
ये चीजें बेकार भी नहीं जाती।
बात केवल महिलाओं पर अत्याचार की ही नहीं बल्कि बड़ा भ्रष्टाचारी या चोर भी पहले ये ही सोचता है कि यार ये काम थोड़ा बहुत तो हेरा फेरी के रूप में सभी कर रहे हैं तो मैं थोड़ा दो कदम आगे भी बढ़ जाऊँ तो क्या गलत है।
जिनका चरित्र बिल्कुल मर चुका है
उनका कुछ नहीं हो सकता लेकिन
जिनका घायल है उन पर शायद कुछ
असर हो या इनके संपर्क में आने वालों पर
।
राजन जी की टिप्पणी मेरी भी समझी जाये ।
Deleteनारी का अपमान बंद नहीं हुआ तो समाज के गिरने का कोई अंत नहीं होगा..
ReplyDeleteआपकी बातों से हर सभ्य व्यक्ति को सहमत होना चाहिए।
ReplyDelete...... फिर भी कुछ विचार मुझे अब भी विचलित किया करते हैं। ... लोकगीतों में गाली गाने की परम्परा मुझे पसंद नहीं। आपकी दृष्टि इसे कितना उचित ठहराती है?
..... फिल्म के तमाम गाने ऐसे हैं जो 'नारी' को अपमानित करते हैं, उसे उपभोग वस्तु ठहराते हैं। फिर भी बहुत बड़ा आधुनिक महिला वर्ग उसपर थिरकता है। उसे केवल इंटरटेनमेंट और इंजॉय के लिए बताता है। क्या वे 'नारी' का अपमान नहीं करते?
.... नारी जब स्वयं अपने लिए अपमान का माहौल बना ले, तब क्या किया जा सकता है?