कल अगर मोबाइल कि घंटी बजे और आप को उधर से किसी महिला की आवाज सुनाई दे तो ज़रा सावधानी बरतने कि जरुरत हैं । कुछ मोबाइल हैण्ड सेट मे ये सुविधा हैं कि आप सैटिंग्स मे जा कर आवाज को बदल सकते हैं । यानी अगर आप चाहते हैं कि आप जिस को फ़ोन कर रहे हैं वो एक महिला कि आवाज सुने तो आप के पास सैटिंग्स मे जा कर ये करने कि सुविधा हैं । यानी बात एक पुरुष भी कर सकता हैं लेकिन सुनने वालो को लगेगा महिला कर रही हैं ।
सो ब्लॉगर मित्रो धोखा ना खाना तकनीक के खेल मे ।
फर्जी आ ई पी , आ ई डी के बाद फर्जी आवाज भी ब्लोगिंग मे हैं
सो ब्लॉगर मित्रो धोखा ना खाना तकनीक के खेल मे ।
फर्जी आ ई पी , आ ई डी के बाद फर्जी आवाज भी ब्लोगिंग मे हैं
पहले तो वह आवाज़ सुननी है। यह तय बाद में करेंगे कि तकनीक से कैसे बचा जाए।
ReplyDeleteपहले आदमी दोहरा चरित्र लेकर जीता था..अब मोबाइल भी
ReplyDeleteऐसा करने लगा..इंटरनेट और ब्लाग पर भी फ़र्जी चरित्रों की
कमी नहीं है..पर आपने जो जानकारी दी वो एक ङेढ साल
पुरानी है..लगता है कि " नारी " की विशेष तरक्की के अन्दोलन में
आप नवीनतम सूचनायें देर से देख पातीं है..
satguru-satykikhoj.blogspot.com
फर्जियों का ही बोल बाला है है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब समझदार लोग ऐसे फर्जियों के साथ चलने लगते हैं ...
ReplyDeleteआईये जाने .... प्रतिभाएं ही ईश्वर हैं !
ReplyDeleteआचार्य जी
Thanks for information.
ReplyDeleteहम यह जानते हैं...
ReplyDeleteआपने ब्लॉग के यह जानकारी देकर अच्छा काम किया है...
इससे लोगों को फ़ायदा होगा...
सच में कलयुग आ गया है...
ब्लॉग जगत को ही लीजिए... यहां तो 'कुछ लोग' खुलेआम कीचड़ उछाल रहे हैं...
'मज़हब' का ढोल पीटने वाले लोग कितने 'सभ्य' हैं... इसका अंदाज़ा तो उनके 'कमेंट्स' से ही लगाया जा सकता है...
अब तो लोग 'मां-बहनों' को बीच में घसीट कर आपसी रंजिश निकालने पर तुल गए हैं...
शुक्रिया -कुछ आपबीतियाँ भी बतायी जाती तो सम्पूर्ण परिप्रेक्ष्य में समझने की सुविधा रहती !
ReplyDeleteजय हो..
ReplyDeleteकुछ भी हो सकता है
ReplyDeleteप्रणाम
acchi jaankari di hai aapne...
ReplyDeletedhnywaad..
Sarfiron kee koi kami nahi.....
ReplyDeleteJaankari ke liye dhanyavaad
जानकारी पहले ही मिल गयी थी किन्तु ऐसा कोई अनुभव नही आया है.
ReplyDeleteअच्छा....ऐसा भी होता है ????? आगत करने के लिए आभार...
ReplyDelete