मै एक बेटी हूँ , आप की भी हो सकती हूँ , मेरी उम्र १५ साल की हैं और मै एक बहुत अच्छे स्कूल मै शिक्षा पा राही हूँ । मै पढाई मे औसत हूँ , ना अच्छी ना बुरी । आप को ये पत्र इस लिये लिख रही हूँ क्युकी चाहती हूँ की आप मुझे बताये की एक अच्छी लड़की बनने के लिया मुझे अपने जीवन मे क्या क्या करना चाहिये ? मै महत्वाकांक्षी हूँ और अपनी आगे की जिन्दगी सुरक्षित और खुश रह कर व्यतीत करना चाहती हूँ । मुझे बताये एक लड़की होने के कारण मुझे क्या क्या करना होगा की मै अपनी जिन्दगी मे सफल कहलाऊं और सुखी भी रहूँ । मेरी एक ही इच्छा हैं की कोई मुझे विद्रोहिणी ना कहे ।
हर वो अभिभावक जिसके १५ वर्ष की बेटी हो सकती हैं वो मुझे कमेन्ट मे अपनी राय दे सकता हैं
बहुत अच्छा सवाल पूछा है। संयोग से मेरी कोई बेटी नहीं है। मेरे दो बेटे हैं। पत्नी की बहुत इच्छा थी कि एक बेटी भी हो। बहरहाल मैं जो कहने जा रहा हूं वह बेटी और बेटे दोनों से ही एक अभिभावक के नाते मेरी अपेक्षा है। पहली बात तो यही कि जीवन में आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखो।ऐसा कुछ मत करो जिससे स्वयं की नजरों में ही गिर जाओ। स्वयं की नजरों में गिरने की ग्लानि जीवन भर रहती है। परिवार में आपका जो भी स्थान हो आप औरों को उनके स्थान के मान से पर्याप्त आदर और स्पेश दें। कुछ बातों या मसलों पर लिए गए फैसलों पर पहले इस नजरिए से भी सोचना आवश्यक होता है कि अगर आपको यह फैसला लेना होता तो आप क्या करते। हर अभिभावक यह चाहता है कि उसके बच्चे ऐसा व्यवहार करें,जिससे बच्चों के साथ-साथ उनका भी मान-सम्मान बढ़े। स्वतंत्रता सबको चाहिए। बच्चों को भी मिलनी चाहिए। लेकिन उसका सदुपयोग करना भी हमको सीखना चाहिए। मुझे लगता है यही असली मूल-मंत्र है।
ReplyDeleteकिसी शायर की पंक्तियाँ है कि-
ReplyDeleteतुमको खुले मिलेंगे तरक्की के रास्ते।
पहला कदम उठओ लेकिन यकीन से।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
मेरा एक निवेदन स्वीकार करो , कृपया अपने चरित्र को तन के स्तर पर मत तौलना , चरित्र सिर्फ मन में होता है ||
ReplyDeleteओशो के शब्दों में कहूँ तो पूर्ण स्त्री बनने का प्रयास करो न कि पुरुष नम्बर दो ||
धन्यवाद ||
eajesh ji se sehmat ke aatma samman se badhke kuch nahi,shiksha ke jaise duji koi sangini nahi,vyawahar ka gyan shiksha se hi milta hai,magar har kadam par milne wale hadson se tum bahut kuch sikh paaogi,koi naya kadam uthane e pehle do bar soche,dil jise galat kahe wo naa kare.
ReplyDelete"छोटी सी बिटिया का बड़ा सा महत्वपूर्ण प्रश्न" ---
ReplyDeleteअपनी बेटी मानकर ही विचार प्रस्तुत किये हैं.
सकारात्मक सोच ,सौम्य सुलझा व्यवहार ,अच्छी शिक्षा व कठोर परिश्रम ही सफलता की कड़ी है.
अपने अंदर के *आकाश और जीवन* को विराट व बुलंद बनाने के लिए बहुत सारे अवरोध ,संकट ,कंटक ,भेद भाव तुम्हारे पथ में आएंगे पर अपना *आत्म-विश्वास* व अपने *आत्मीय परिजनों व गुरुजनों* पर विश्वास सदा बनाये रखना. *सही निर्णय को संकल्पित करना* कार्यान्वित करने को सभी सहयोग को तत्पर रहेंगे.
नवीन मार्ग में सशक्त कदम बढ़ाने के पहले गंभीर सोच-विचार ही मार्ग प्रशस्त करता है न.
*हाँ गलत व सही की निश्चित परख करनी होगी.*
नए सपने चुनकर नयी उडान भरनी ही होती है पर समझदार बनकर ,प्रेम-प्यार,सहयोग- सहकारिता, धीरज की निर्मल भावना से ही जीत होती है *असंयमित* होकर कभी भी नहीं. *सदैव खुश व सफल रहोगी.*
अपनी क्षमताओं में वृद्धि करके अपनी महत्वाकांषाओं ,आदर्शों ,उद्देश्य को पूरा करो.
याद रहे ,अच्छी सोच लेकर कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती .
*हमारी ही मुठ्ठी में है आकाश सारा ,जब भी खुलेगी तो चमकेगा तारा.*
प्रिय बेटी को स्नेहिल आशीष अपना मार्ग प्रशस्त-उत्कर्ष करो.
अलका मधुसूदन पटेल
मेरी बेटी १२ साल की है इसलिए जबाब देने मे मुझे ३ साल इंतज़ार करना होगा
ReplyDeleteआप के सवाल का जवाब देने के लिए मुझे शादी करनी पड़गी ,
ReplyDeleteयानि मेरी लिए परेशानी ,
फिर १६ - १७ साल का इंतजार ,
जब हो कर
मै आप के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार .....:)amitjain
न मै बाप हूँ न ही मेरी कोई बेटी है
ReplyDeleteमेरी उम्र मात्र २१ वर्ष है .एक बहन समझ ke
एक छोटी सी बात रख रहा हूँ=======
=====================================
आकाश khula है tere लिए
जमीं क़दमों tale है तेरे लिए
चाहो तो हाथ उठा के आसमान छू लो
चाहो तो धरती की दूरियां माप लो
तुम आजाद हो मनचाहा करने को
बस जो भी करना
अपने और दूजे के हित में करना
की वक़्त और किस्मत तुझे पुकार रही है
इतिहास तुझे ललकार रही है
तेरे ही दम से ये दुनिया है
की तेरे लिए ही दुनिया है.
की अब तुम जाग जाओ
की अब तुम जाग जाओ.
बहुत-बहुत शुभ-आशीष
प्यार स्नेह और एक कप जोश-उम्मीद का प्यालa
’ वत्स ’ !
ReplyDeleteतुमने जो मौका दिया है एक पिता को सलाह देने का उसे मैन ना सिर्फ़ अपना बल्कि सभी पिताओन का सम्मान मानता हून .वरना मेरे सहित ना जाने कितने बाप इस सम्मान के अधिकारी नहीन हो सकते .
जो भी ’ पुरुश सत्तात्मक ’ व्यवस्था का समर्थन करे ,सहभागी बने ,सहकारी बने , वो चाहे किसी भी वर्ण ,जाति, धर्म, भाषा , प्रान्त ,देश ,काल का ’ व्यक्ति ’ हो , चाहे पुरुष हो चाहे नारी हो उससे लडना ही पडेगा . और ’यह’ बाप तब तुमसे उम्मीद भी करेगा इसकी .
तुमने ’विद्रोह’ की बात की है . मैन सिर्फ़ यह कहून्गा कि ...............
जो विवेक से गलत लगे उस हुक्म का प्रतिकार असम्म्मान नहीन होता .हर असम्मान विरोध नहीन होता , हर विरोध विद्रोह नहीन होता ......और हर विद्रोह गलत भी नहीन होता .
जिस समाज मे , जिस काल मे, जिस दुनियान मे तुमने जनम लिया है उसमे इन सब तरीकोन को आज्माना ही होगा .
लेकिन यह काम कितना मुश्किल होगा , खतर्नाक भी उसका अन्दाज़ा तुम्हेन ना दून तो भी अपने ’ पिता धर्म ’ के न पालन करने का अपराधी बनून्गा .
इसलिये सिर्फ़ इतिहास ही नहीन कहून्गा पढने के लिये, तुम्हेन हर ’ धर्म ’ और ’ पुरान ’ को भी पढना पडेगा ताकि इस ’ षडयन्त्र ’ को समझ सको . सज़ा भी जान लोगी इस विद्रोह की अलग अलग समय पर पायी गयी .साथ ही साथ इस ’विद्रोह’ की सफ़लता का अपना आकलन भी बता दून .
इतिहास के किसी भी मोड पर आज जितने मौके नहीन मिले किसी भी ’विद्रोही’ को . तुम्हे वह मौका है , तुम जैसी तमाम उन बेटियोन को मौका है . सम्भाव्नायेन सिर्फ़ ख्वाब रह जाने की ही नहीन रह गयी हैन , सच्चायी बन जाने की कगार पर भी हो सकती हैन . अब दुनियान इतनी दूर नहीन रह गयी है कि अपने आप को अकेला ही समझ लो . दुनियान मे बहुत सारी जगहोन पर इमान्दार और न्याय मानने वाले यह लडायी लड भी रहे हैन और साथ भी आ रहे हैन .
यह चुनौती भी है और हर एक चुनौती एक अवसर भी होती है . इसे एक अवसर की तरह लो भी .
आज बस इतना ही . जितना बडा ’ प्रश्न ’ तुमने पूछा है उन्हेन उतने शब्दोन की जरूरत नहीन थी .लेकिन उसके उत्तर मे घेरोन के दायरे बडी दूर तक जाते हैन .
उनको तुम्हेन खुद जानना होगा और खुद ही लान्घना भी होगा .
अन्त मे यही कहून्गा " आत्म दीपो भव "
यह बात भी बताना चाहुन्गा कि उम्र के जिस मोड पर तुम हो , उम्र के उस मोड पर यही बात मैन अपनी बेटियोन को ना बता सका . क्योन्कि ’तब’ मैन खुद ’गलत’ था . और वे ’सही’ . भाग्य मेरा यह है कि उन्होन ने विद्रोह किया और मेरे ’ गलत ’ को ’ सही ’ नहीन होने दिया .
तुम्हेन मेरे स्नेह तथा आशीश !
एक गीत है
ReplyDeleteससुराल चली तू आजरी घर को वैकुण्ठ बनाना
तू है मेरी पुत्री प्यारी,
पढ़ी लिखी अति ही सुकुमारी
आँखों की पुतली सी प्यारी
खेना धर्म जहाज री
घर भर को शीश झुकाना
ससुराल चली तू आज री ......
पिता ने आशीष दिया है
माता ने तुझे विदा किया है
करो सुहागन राज री
प्रिय पति से प्रेम बढाना
ससुराल चली तू आज री ............
यह गीत भले ही ससुराल जाने वाली लडकी क लिए हो पर यह सीख हर उस लडकी क लिए है जो अभी १५ बरस
की है और नये संसार में कदम रख रही है बहार की दुनिया उसके लिए ससुराल की तरह ही है जहा अपने व्यवहार से अपनी मर्यादाओ में रहकर सबको अपना बनाना है और और शीर्ष पर पहुंचना है चाहे वः परिवार हो या फ़िर घर क बाहर का कार्य क्षेत्र |
बेटी अभी तुमने अभी अभी तुम्हें लड़कपन से योवन की और कदम रखा है ,अपनी माँ को हर कदम पर साथी बनाना ,पिता की अनुशासन की धुप से नही घबराना और अपने गुरु ,शिक्षक क बताये रस्ते पर निरंतर चलते रहना तुम जरुर अपनी मंजिल पाओगी।
हमारी ढेर सारी शुभकामनाये .और जब भी मन उदास गो हम तुम्हारे पास होगे |
shobhana chourey
वाह जी वाह सवाल तो तुमने बहुत ही अच्छा पूछा है लेकिन यहां पर मैं कुछ कह सकने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी बेटी अभी केवल 4 साल की है लेकिन हां अपने दिल की बात जरूर बोलूंगा कि जैसा कि आप बोल रहे हो कि अच्छी लडकी बनने के लिए मुझे क्या करना होगा तो इस बारे में केवल छोटा सा जवाब है और वाह है कि हमेशा मां-बाप के कहे अनुसार कदम बढाना। इससे ज्यादा अच्छी बात कोई नहीं हो सकती क्योंकि दुनिया का शायद ही कोई मां बाप अपनी औलाद चाहे वह बिटिया हो या फिर बेटा को गलत राय दे। मां बाप का दर्जा तो ग्रंथों में भी भगवान से गुरू से उंचा बनाया है मां बाप जब भी जो भी करते हैं वो केवल और केवल अपनी संतान के भले के लिए ही करते हैं। बाकी यहां पर बहुत बडे बडे विद्वान अपनी प्रतिक्रिया और आपका मार्गदर्शन कर रहे हैं उन्हें पढो और हम भी पढेंगे क्योंकि हमारी भी बेटी कभी ना कभी हमसे अगर यही सवाल करेगी तो कम से कम हम भी उसे सही जवाब शायद दे सकें अगर कुछ गलत लिख दिया हो तो कृप्या सभी माफ किजीएगा
ReplyDeleteraay dene ke liye jaroori nahin hai ki ham usa star tak pahunch kar hi soch sakate hain.
ReplyDeleteeka bhavi jivan ke dahalij par khade ho kar jo prashna kiya hai, usaka uttar hai ki apane nari hone par garv karo aur isa jivan ko hamesha sakaratmak roop se dekho, har kadam bahut soch samajh kar uthana aur jahan lage ki khud par vishvaas nahin ho raha hai to badon se raay le lena.
ahankar aur syambhoo hone ka guman kabhi na karna. pyaar aur samman kabhi kharide nahin ja sakate aur aatank se kuchh milta nahin hai. sabako pyaar aur samman dena to ye tumhe khudbakhud mil jaayenge.
bas soch apani achchhi rakhna. khushiyan tumhare kadam choomengi.