" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
"The Indian Woman Has Arrived "
एक कोशिश नारी को "जगाने की " ,
एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
April 28, 2013
कुछ ऐसे लिंक जो कमेन्ट मांग रहे हैं और कुछ ऐसे जो आत्म मंथन मांग रहे हैं
यहाँ छह लिंक एक साथ पढ़ने का मन बना कर जम गए.. दिए हुए पाँच लिंक पढ़ने के बाद छटा लिंक बार बार खोलने पर भी अपना ही लिंक दिखाई दिया तो परेशानी हुई कि क्या समस्या है बड़ी देर बाद समझा आया कि ओह यहाँ तो अपने ही लिंक की बात की गई है ...
कोशिश करें कि किसी पोस्ट में दो या अधिक से अधिक तीन से ज्यादा लिंक एक बार में न दें।ज्यादातर पाठक ढेर सारे लिंक देखकर वैसे ही भाग जाते हैं कि एक पढ़ा तो सारे ही पढ़ने पड़ेंगे और एक पर चले भी गए तो दिमाग में ये चलता रहेगा कि जरूर दूसरे लिंक में इससे संबंधित ही कोई बात होगी इसलिए यहाँ भी ध्यान भटकेगा ।अभी पहला पढ़ कमेंट दे आया हूँ बाकी बाद में पढ़ता हूँ।
यहाँ छह लिंक एक साथ पढ़ने का मन बना कर जम गए.. दिए हुए पाँच लिंक पढ़ने के बाद छटा लिंक बार बार खोलने पर भी अपना ही लिंक दिखाई दिया तो परेशानी हुई कि क्या समस्या है बड़ी देर बाद समझा आया कि ओह यहाँ तो अपने ही लिंक की बात की गई है ...
ReplyDeleteअरविन्द जी का लेख तो पढ़ा हुआ था, बाकी सभी लेख भी पढ़े. अच्छे और विचारणीय लेख हैं.
ReplyDeleteकोशिश करें कि किसी पोस्ट में दो या अधिक से अधिक तीन से ज्यादा लिंक एक बार में न दें।ज्यादातर पाठक ढेर सारे लिंक देखकर वैसे ही भाग जाते हैं कि एक पढ़ा तो सारे ही पढ़ने पड़ेंगे और एक पर चले भी गए तो दिमाग में ये चलता रहेगा कि जरूर दूसरे लिंक में इससे संबंधित ही कोई बात होगी इसलिए यहाँ भी ध्यान भटकेगा ।अभी पहला पढ़ कमेंट दे आया हूँ बाकी बाद में पढ़ता हूँ।
ReplyDelete