May 28, 2011

तलाक के बाद

जो नारियां किसी वजह से तलाक लेती हैं और अपने बच्चे के लिये अपने पति से कोर्ट द्वारा तय राशि लेती हैं उनको ध्यान देना चाहिये की इस राशि को वो कहीं भी इस्तमाल नहीं कर सकती हैं । ये राशि केवल बच्चे के ऊपर ही खर्च की जा सकती हैं ।
बहुधा देखा गया हैं की स्त्रियाँ इस धन को जो एक मुश्त होने के कारण कई बार लाखो मे भी होता हैं अचल सम्पत्ति मे निवेश करना चाहती हैं लेकिन कानून इस की इज़ाज़त नहीं देता हैं ।

दूसरा विवाह करने पर ऐसी महिला को अपने बच्चो से अवश्य पूछ कर उनके उत्तराधिकार का भी निश्चय कर लेना चाहिये

4 comments:

  1. ye janakari sabko nahin hoti hai , awah yah labhprad hai.

    ReplyDelete
  2. उपयोगी और ज़रूरी जानकारी है ....तलाक के दंश को बच्चे भी झेलते ही हैं ....

    ReplyDelete
  3. काम आने वाली जानकारी,

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.