जो नारियां किसी वजह से तलाक लेती हैं और अपने बच्चे के लिये अपने पति से कोर्ट द्वारा तय राशि लेती हैं उनको ध्यान देना चाहिये की इस राशि को वो कहीं भी इस्तमाल नहीं कर सकती हैं । ये राशि केवल बच्चे के ऊपर ही खर्च की जा सकती हैं ।
बहुधा देखा गया हैं की स्त्रियाँ इस धन को जो एक मुश्त होने के कारण कई बार लाखो मे भी होता हैं अचल सम्पत्ति मे निवेश करना चाहती हैं लेकिन कानून इस की इज़ाज़त नहीं देता हैं ।
दूसरा विवाह करने पर ऐसी महिला को अपने बच्चो से अवश्य पूछ कर उनके उत्तराधिकार का भी निश्चय कर लेना चाहिये ।
badiya jaankari..
ReplyDeleteye janakari sabko nahin hoti hai , awah yah labhprad hai.
ReplyDeleteउपयोगी और ज़रूरी जानकारी है ....तलाक के दंश को बच्चे भी झेलते ही हैं ....
ReplyDeleteकाम आने वाली जानकारी,
ReplyDelete