नारी ब्लॉग
नारी कविता ब्लॉग
दाल रोटी चावल ब्लॉग
इन तीनो ब्लॉग पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं । जो ब्लॉगर सदस्यता चाहते हैं सूचित करे । "नारी ब्लॉग" और "नारी कविता ब्लॉग" पर केवल नारी ही पोस्ट करती हैं हाँ रसोई का दरवाजा सबके लिये खुला हैं
संपर्क सूत्र आप को इसी ब्लॉग पर मिल जायेगा
इस के अलावा "नारी ग्रुप " नया दुबारा बना दिया हैं पर इस बार आप को अगर सदस्यता चाहिये तो आप ईमेल से सूचित करे । पिछली बार कुछ सदस्यों ने आपत्ति कि थी कि उनको बिना बताये क्यूँ ग्रुप से जोड़ा । तब ग्रुप कि तकनीक मुझे पुरी तरह नहीं आती थी सो गलती हो गयी थी । अब नया ग्रुप हैं । ग्रुप कि अपनी ईमेल आईडी हैं और आप उस पर अपनी पोस्ट भी भेज सकती हैं नारी के पोस्ट के अलावा ।
नारी का ट्विटर अकाउंट और बुज्ज़ दोनों बना दिये हैं जो लोग उस से जुड़ना चाहे वो भी सम्पर्क करे ।
नारी फोल्लोवेर्स कि संख्या ३०० से ऊपर होगई हैं और २.५ साल मे नारी ब्लॉग को ८५९६० वीयुं { देखा गया हैं } मिले हैं । पिछले एक महीने मे 4,४५७ लोगो ने नारी ब्लॉग को देखा हैं { पढने कि कोई गारंटी !!!! नहीं पता } ।
हम तो आपका ब्लाग पढ़ेंगे..
ReplyDelete