कल शंविआर को १२/२४ करोल बाग़ की कहानी अब तक देख रही थी । कहानी एक मध्यम वर्ग के परिवार की जहाँ एक साधारण रूप रंग वाली बेटी की माँ उसका रिश्ता ये जानते हूँ भी नहीं तोड़ती की होने वाला लड़का , कॉल गर्ल्स के साथ पकडा जा चुका था और जेल भी जा चुका है ।
माँ अपने आप रिश्ते के नहीं तोड़ती , अपनी बेटी से ये कहती हैं की उसकी सास ने ये वचन दिया हैं की वो बेटी को अपनी बेटी बना कर रखेगी । लड़का बिगडा हैं तो क्या हुआ , शादी के बाद ठीक हो जायेगा । बेटी को ये अधिकार हैं की अगर उसको रिश्ता नहीं करना हैं तो तोड़ दे पर ध्यान दे की उसको कई लड़के ना पसंद कर चुके हैं क्युकी वो पढ़ी लिखी तो हैं पर सुंदर नहीं हैं और उसकी दो छोटी बहने भी हैं और सब से जरुरी बात उसका छोटा भाई जो नौकरी करता हैं एक अमीर लड़की से उसकी शादी तभी हो पायेगी जब बड़ी बहिन विवाह कर ले ।
होने वाले दामाद की माँ हर बात मे ये कहती नज़र आती हैं बेटो का कोई दोष नहीं होता और लड़की वालो को हर वो बात माननी होते हैं जो लड़के वाले कहे
धारावाहिक मे लड़की पढी लिखी दिखाई हैं ।
एक रियलिटी शो परफेक्ट ब्राइड मे लड़कियों का रिजेक्शन सबसे पहले लड़को की माता इस लिये करती हैं क्युकी रंग गेहुयाँ हैं या कहे गोरा नहीं हैं । शादी के लिये पहली जरुरत सुंदर होना हैं । लड़का कह रहा हैं की नहीं कम्प्टीबिलिटी जरुरी हैं पर जो माँ फैसला करेगी वही सही हैं ।
टी वी पर दिखया जा रहे धारावाहिकों से तो लगता हैं की आज भी हमारे समाज मे लड़की का दर्जा उसकी सुन्दरता और रंग से बनता हैं । आज भी लड़की को अगर शादी करनी हैं तो माँ पिता के पास असीम दौलत और लड़की के पास असीम सुन्दरता होनी जरुरी हैं ।
और सबसे ध्यान देने वाली बात हैं की ये सब धारावाहिक पसंदीदा धावाहिको मे से हैं यानी लोग ये सब पसंद करते हैं
great! bu the question is who is responsible for this? and the answer you know very well........women! apke dono hi udaharano me ladaki ki maa, jo apani hi beti par ek bigade hue ladke se shaadi kaa dabav banati hai. vo khud bhi naari hi hai. ladke ki sas jo kahti hai ki sari galtiya ladki me hoti hai ladke valo ka koi dosh nahi. vo bhi ek naari hai. aur perfect bride me us ladke ki maa jise gori bahu chahiye vo bhi ek naari hai aur shayd vo khud bhi gehue rang ki hi hai. log ise pasand kar rahe hai kyoki ye bhi hamare samaj ka hi ek pahalu hai! ye hi hamari sachchai hai. kahi na kahi andar se ham sab aise hi hai! lekin shayad sach ka samana karane ko ham taiyar nahi hote. apane dil me jhak kar dekhiye kahi aap bhi to aisi hi soch nahi rakhati hai?
ReplyDeleteसही प्रश्न उठाया हैआपने,शायद हमारे समाज में विवाह के लिए लड़की का परफेक्ट होना ही जरूरी है..लड़के के सौ गुनाह माफ़ ..इस मानसिकता को लड़किया ही बदल सकती है...आप जब तक लड़कों को रिजेक्ट करना नहीं शुरू कर देती तब तक इस जुल्म के लिए तैयार रहिये...!
ReplyDeleteबहुत सही सवाल..धारावाहिकों में ही क्यों..लगभग सारे विज्ञापनों में भी यही कुछ दिखाया और सराहा जाता है ..
ReplyDeleteजिस समाज में लड़की की योग्यता उसकी शादी हो जाने तक कुछ मान्यता नहीं रखती ..लड़कियों का आगे होकर रिश्ते को रिजेक्ट करना बहुत मुश्किल है..ऐसी कई जहीन और अच्छी खासी पढ़ी लिखी लड़कियों को कई बार रिजेक्ट कर दिए जाने के कारण मन मार कर माता पिता की ख़ुशी और छोटी बहनों की शादी में अड़चनों को देखते हुए अवांछित लड़कों को पसंद कर जिन्दगी निबाहते देखा है ..
जो माएं इस तरह रिजेक्ट करने का काम करती है..कभी न कभी उन्होंने भी ऐसा रिजेक्शन देखा और झेला है..और दूसरो को रिजेक्ट कर शायद अपने अपमान का बदला इस तरह लेती है ...
बेहद उम्दा...सुन्दरता लड़कियों की ही क्यों देखी जाती है, लड़कों की क्यों नहीं...
ReplyDeleteये एक तरह का मनोविज्ञान है। जोकि हमारी भारतीय सोच को जकड़े हुए हैं। इससे उबर पाना मुश्किल है नामुमकिन नहीं। योगेश का कमेन्ट भी सही है कि बहुत हद तक लड़कियाँ भी ज़िम्मेदार होती हैं।
ReplyDeleteis baat me pooree sachchai nahi hai.hamare samaj me ye vikrti videshiyon ke sath aayi. anytha apala, gargi,meera jaise vidushi mahilayen,aur padymini, jhansi ki rani jaise ver mahilayen apne roop ke karan nahi balki apne guno ke karan hamare man me basti hai.
ReplyDelete