July 01, 2009

बलात्कार क्यूँ ? काम वाली बाई के कपड़ो मे क्या दोष था ??

आज कल घर मे काम करने वाली बाइयों के ऊपर हो रहे बलात्कार , क्या साबित करते हैं ? हर दिन कम से कम एक ख़बर जरुर पढ़ने को मिल जाती हैं । दो तीन दिन पहले गाजियाबाद मे एक काम वाली बाई का बलात्कार कर के उसको छत से नीचे फेक दिया । तहकीकात चल रही हैं पर घर के मालिक जो एक प्राइवेट बैंक मे मैनेजर हैं उनको पुलिस हिरासत मे लिया गया हैं । लिंक क्लिक करके कमेन्ट दे
ये सब क्यों और कब तक ??? काम वाली बाई के कपड़ो मे क्या दोष था ??