बहुत से महिलाए जो केवल घर मै रह कर घर का संचालन करती हैं यानी जो किसी भी प्रकार का धन कमा कर नहीं लाती हैं उनके पति उनको कोई भी पैसा नहीं देते हैं उनके निज के खर्चे के लिये । पति घर का पूरा समान लाते हैं और घर का हर खर्च चलाते हैं , बच्चो की फीस इत्यादि भी देते हैं लेकिन पत्नी के हाथ मे कोई पैसा नहीं देते । पत्नी को अगर एक भी पैसा अपनी मर्ज़ी से खर्चा करना हैं तो वो नहीं कर सकती क्युकी उसके हाथ मे कोई पैसा होता ही नहीं हैं ।
कुछ देने पहले मेरे पड़ोस मे रहने वाली प्रवीना को अपने मायके जाना था , वो चार साल से मायके नहीं गयी थी । रेल का टिकेट आने जाने का ८०० रुपए मात्र था । प्रवीना के पति ने कहा अपने मायके से कहो की बुकिंग करा कर टिकिट कुरिएर से भेज दे । मायके वालो ने कहा तुम पति की ज़िम्मेदारी हो हम ज्यादा से ज्यादा एक तरफ़ { वापसी } का किराया दे सकते हैं । इसी बात को लेकर ४ वर्ष तक प्रवीना मायके नहीं गयी । प्रवीना को कुछ समझ नहीं आ रहा वो क्या करे ।
पति का कहना हैं की मेरी जिम्मेदारी घर को चलाना हैं जो मै कर रहा हूँ तुम्हारे खर्चे उठाना मेरी ज़िम्मेदारी मै नहीं आता , तुम अपने खर्चे ख़ुद उठाओ । ज्यादा बात करने पर पति गाली गलोज पर उतर आता हैं और मार पीट बी करता हैं । मायके वाले कहते हैं की शादी कर दी अब तुम पति की ज़िम्मेदारी हो ।
प्रवीना की शादी को १२ साल से ज्यादा होगये हैं । पहले वो ट्यूशन करके अपने खर्चे निकाल लेती थी पर अब पिछले साल उन पति पत्नी ने एक नवजात शिशु गोद लिया हैं { खर्चा ४०००० } सो प्रवीना अब ट्यूशन नहीं कर सकती ।
प्रवीना के मायके मे माँ , भाई भाभी हैं और ससुराल मे सास और पति । सास साथ नहीं रहती , २ कमरे का छोटा फ्लैट उसके पति ने १२ लाख मे पिछले साल ख़रीदा हैं अपने नाम से क्युकी उसके अनुसार उसने अपने पैसे से ख़रीदा हैं । अगर प्रवीना को अपना नाम डलवाना हैं तो ६ लाख वो अपने मायके से लाये ।
प्रवीना से बात करके समझ नहीं आया की क्या जवाब दूँ की कैसे वो मायके जाए ।
पति की बात को भी ग़लत नहीं कह सकती क्युकी पति अपनी कमाई से घर चलाना अपना धर्म समझता हैं पर पत्नी का कोई भी पर्सनल खर्चा नहीं देना चाहता ।
क्या आप मे से किसी के सामने भी कभी ऐसी समस्या आती हैं ?
हरेक आदमी एक जैसा नहीं होता है और मायका भी । मैं अपनी पत्नी को हर साल मायके ले जाता हूँ वो भी जितनी बार उसकी इच्छा हो या फ़िर वह उसकी सहूलियत के हिसाब से अपने मायकेवालों के साथ चली जाती है। रही बात जेबखर्च की तो वो तो हम भी नहीं देते क्योंकि किसी भी चीज को लेने की मनाही नहीं है। बस अपनी हैसियत का ध्यान पत्नी रखे।
ReplyDeleteयह तो हरेक इंसान के सोचने का फ़र्क है।
सभी पुरुष ऐसा नहीं करते ... वैसे आत्मनिर्भर होना तो अच्छी बात है ही ...मगर पति अगर कमाता है तो पत्नी भी घर संभालती है..उसके द्वारा किये गए कामों की कीमत जोड़ कर दे पति महोदय
ReplyDeleteरचना जी ..आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा है..लेकिन इसके फोंट्स के रंग पर ध्यान दे.. पढने में मुश्किल होती है
एसे आदमी के साथ तो एक पल भी नहीं रहना चाहते.. मायके जाना तो उसका अधिकार है.. और क्यों वो मायके से पैसे लाकर दे? वो घर में रह कर घर संभालती है तो साहब बाहर जा कर कमा सकते है.. जरा आप घर में रुको.. वो आपसे ज्यादा कमा कर लायेगी..
ReplyDeleteवैसे फोंट्स के बारे में वाणी जी ठीक कह रही हैं..
हमारे यहाँ तो धन पर कब्जा :) महिलाओं के पास रहता है. इसलिए पहले माँ से माँगते थे अब पत्नी से माँगते हैं. अतः आपके प्रश्न का उत्तर हम तो दे नहीं सकते.
ReplyDeleteवैसे घर के एक सदस्य के रूप में पत्नी का बराबर का हिस्सा है.
हमारे लिए तो प्रश्न पलट लिजिये. सारी कमाई पर उसी का कब्जा है, हमें तो जो भी मिल जाये उसी में खुश होकर कमाने निकल पड़ते हैं. :)
ReplyDeleteमुझे लगता है कि वो इंसान बेहद ही घटिया है। वैसे मेरे घर में मेरे पिता अपनी पूरी तनख्वाह मम्मी के हाथों में रख देते हैं। मेरी मम्मी घर की गृह मंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्री भी है।
ReplyDeletefonts badalae haen ab raaye dae
ReplyDeleteरचना जी मेरे विचार में जो उदाहरण आपने दिया है, वे पति-पत्नी नहीं हैं. पति-पत्नी के बीच कुछ भी अपना-पराया नहीं होता. यदि पत्नी पूर्णकालिक गृह-कार्य में लगी है तो घर तो वही संभाल रही है. इस प्रकार के अपवाद हो सकते है किन्तु पारंपरिक समाज में रुपया तो नारी के अधिकार में ही रहता आया है, पुरुष को जब आवश्यकता होती है वही पत्नी के सामने हाथ फ़ैलाता है. वैसे दुनिआ बहुत बडी है सभी प्रकार के उदाहरण मिल जाते हैं. किन्तु आपके द्वारा दिये गये उदाहरण में मेरा मानना है कि वहां पति-पत्नी का रिश्ता है ही नही और पत्नी को अलग होकर स्वयं के बल पर जीना चाहिये. हां, मायके की संपत्ति में वह बराबर की वारिस है. अतः वहां से अपना अधिकार भी प्राप्त करना चाहिये. जेब खर्च की का कोई मतलब नहीं है, पति-पत्नी के मध्य ऐसा कोई व्यवहार नहीं होना चाहिये जो एक दूसरे से छिपायें. प्रत्येक का प्रत्येक पर पूर्ण अधिकार है, यदि वह अपने उत्तरदायित्वों को समझता/समझती है.
ReplyDeleteFont Color bhi badal dhen to badhiya rahega.. padhne me aankh par pressure par raha hai..
ReplyDeleteBlack Font color shayad isake background color ke liye thik rahega..