फेस बुक पर आप के चित्रों पर अब केवल आप का ही मौलिक आधिकार नहीं होगा । फेस बुक साईट के मालिको को भी ये अधिकार होगा की वो आप चित्रों को अपनी सुविधा अनुसार जब और जहाँ चाहे इस्तमाल कर सके । ये सुचना इस लिये नारी ब्लॉग पर दे रही हूँ ताकि नेट वर्क साइट्स का इस्तमाल करने वाले ब्लॉगर तक ये बात पहुच सके ।
इस लिंक पर आप को पूरा समाचार मिल जायेगा । आप अपनी सुविधा और जरुरत को ध्यान मे रख कर अपना निर्णय ले सकते हैं और उससे भी जरुरी हैं की अगर आप के बच्चे नेट की सुविधा का इस्तमाल करते हैं तो ये समाचार उन तक भी पहचान दे ।
इस से सम्बंधित और समाचार आप को गुगुल करने से मिल जायेगे ।
रचना जी,
ReplyDeleteआपने बहुत अच्छी jaankari flesh की है.....essi jaankaariyan aksar लोगो को पता नही रहती है.....