September 08, 2008

आधी शक्ति का सशक्त ब्लॉग

आज हिन्दी मीडिया पर नारी ब्लॉग की सार गर्भित समीक्षा की गयी हैं । जिस के लिये नारी ब्लॉग की सदस्या दिल से आभारी हैं ।

समीक्षा मे कहा गया हैं

दुनिया की आधी आबादी स्त्री जाति की है। हिन्दी ब्लागिंग की दुनिया में भी यह अपना कदम मजबूती से जमा रही है । आगे यहाँ पढे

8 comments:

  1. रचनाजी
    आपको बधाई। आपकी मेहनत सफल हुई।

    ReplyDelete
  2. रचना बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. रचना जी, बहुत बहुत बधाई।
    मुझे भी आपका ब्‍लॉग अच्‍छा लगता है। टिप्‍पणियां तो हमेशा नहीं दे पाता, लेकिन कोशिश रहती है आपके ब्‍लॉग को हमेशा पढ़ने की।

    ReplyDelete
  4. वधाई.

    कृपया इस पर ध्यान दें. ऐसा मैं अपने ब्लाग पर और दूसरे ब्लाग्स पर भी कहता रहा हूँ.
    @नारी अपनी आजादी की बात के साथ साथ समाज से भी जुड़ी है। उसका लेखन सिर्फ़ नारी स्वतंत्रता या एक सिर्फ़ एक पुरूष विरोधी अभियान न बने, बल्कि समाज से जुड़े और मसलों से भी जुड़ें। जैसे फुटपाथ पर बसने वाले और अनाथ बच्चो के लिए शिक्षा,असहाय बूढे़-बुजर्गों की मदद , निरुपाय असहाय लड़कियों के लिए कुछ इस तरह से माध्यम बने कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें । शिक्षा की मशाल सिर्फ़ लिख कर नहीं, बल्कि कुछ सार्थक करके भी बताई जाए, और फ़िर उस किए गए कार्यों को अपने ब्लॉग पर लिखा जाए, ताकि वह इनको पढ़ने वाले के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सके। बेशक इसके लिए धन और समय दोनों चाहिए, लेकिन यदि शुरुआत की जाए तो इस तरह से लोग इसके साथ जुड़ते चले जाएंगे । तब यह ब्लॉग अपने उद्देश्य में ज्यादा सफल हो पाएगा..."

    ReplyDelete
  5. नारी ब्लॉग की सदस्या निरंतर मुझे लिंक देती रहती हैं और मे उनसे पोस्ट बनाती हूँ . बहुत सी सदस्या अपनी कलम से अपनी बात कह सकने मे झिझकती हैं सो उनकी बात को मै उनसे पता करके मे लिख देती हूँ . सदस्या अगर चुप हैं कभी किसी मसले पर जहाँ ब्लॉग पर गरम गरम बहस होती हैं तो वो केवल इस लिये क्युकी कभी कभी शांती आने वाले तूफ़ान का प्रतीक होती है . हर सदस्या बधाई की पात्र हैं , मै केवल सूत्रधार हूँ

    ReplyDelete
  6. रचना जी बेहद बड़िया लिखा है, बधाई

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.