September 09, 2008

कल के अमर उजाला के ब्लाग कोने में नारी .ब्लॉग की एक पोस्ट की चर्चा

अमर उजाला के ब्लॉग कोना में हिन्दी ब्लाग्स के बारे में लिखा जाता है कल यानि ८ तारिख के ब्लॉग कोने में नारी पर लिखे एक लेख की चर्चा हुई है यह लेख मोनिका जी ने लिखा है .यह आलेख रांची मोहल्ला पर था । पर कोई ईमेल ना होने के कारण रचना का उनसे संपर्क नहीं हो सका उन्होंने इसको नारी पर सिर्फ़ इसी मकसद से पोस्ट किया कि अधिक से अधीक लोग इसको पढ़ सके अमर उजाला के ब्लॉग कोने में नारी ब्लॉग देख कर खुशी हुई कि मिडिया इस ब्लॉग को पढ़ती है .देखती है यह भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है

6 comments:

  1. @खुशी हुई कि मिडिया इस ब्लॉग को पढ़ती है .देखती है
    वधाई हो.

    यह तो बहुत अच्छी बात है. नारी कामकाजी होना चाहती है. पुरूष कामकाजी पत्नी चाहता है. चलिए एक बात पर तो एक राय बनी.

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग ने आज अपना एक मुकाम बनाया है...अख़बार भी ब्लॉग की अहमियत समझते हैं...और वे इस बारे में अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं...

    ReplyDelete
  3. रंजना थैंक्स सूचना देने के लिये . मोनिका का लेख था ही बहुत अच्छा

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बड़िया खबर है ये तो…मोनिका जी को बधाई

    ReplyDelete
  5. मोनिकाजी को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  6. मोनिका को और रचना आप दोनों को बधाई।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.