" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
July 13, 2008
राजस्थान पत्रिका का खुलासा हिन्दी के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले ब्लॉगर
राजस्थान पत्रिका का खुलासा हिन्दी के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले ब्लॉगर के बारे मे जो भी जानना चाहे इस लिंक को देखे । और हमेशा की तरह किसी भी ब्लॉग का नाम नहीं जिस पर महिला लिखती हैं । क्या ये अख़बार की अज्ञानता हैं ? या आप एडिटिंग का दोष या खेल कहेगे ? अब क्योकि प्रिंट मीडिया ने खुलासा कर दिया हैं तो टीवी चॅनल भी हिन्दी के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले ब्लॉगर को खोजेगे ताकि मसाला मिले ज्यादा कमाई का .