May 16, 2015

कल्चरल शॉक

आज एक ख्याति प्राप्त नेशनल अवार्ड विनर अभिनेत्री ने एक  इंटरव्यू में कहा हैं की वो जब मुंबई आयी थी उनके पास १५०० रूपए थे। 
जब भी लोग ये कहते हैं तो कहीं ना कहीं ये समझ आता हैं की कितने कम पैसे में मुंबई मे आकर "जमा" जा सकता हैं और एक "बुलंदी को भी छुआ जा सकता हैं। 
इस प्रकार के बयान दूसरी लड़कियों के लिये प्रेरणा स्रोत्र बन जाते हैं और वो भी "सुनहरे " सपने आँखों में लिये मुंबई के लिये प्रस्थान कर देती और सोचती हैं "टॉप की स्टार " बन जाएगी। 
अधूरा सच हमेशा ये अभिनेत्रियां बताती हैं।  इस अभिनेत्री ने भी ये नहीं बताया की आते ही वो एक मैरिड अभिनेता के साथ जो उम्र में इनके पिता की उम्र का था लिव इन रिलेशनशिप में रही।  सालो उसके फ्लैट और घर पर ये आराम से " अपने १५०० रूपए" के सहारे रहती रही। 
उसके बात जब इस रिलेशनशिप में " अब्यूज " का सामना करना पड़ा तो ये एक दूसरे अभिनेता के साथ रहने लगी जिसने उस समय एक भी फिल्म नहीं की थी  शायद एक दो कामयाब फिल्म दे चुकी थी और वो अभिनेता इन से उम्र में छोटा था।  शायद अब भी इनके " १५०० रूपए का इन्वेस्टमेंट " इनके काम आ रहा था।
फिर दो तीन साल बाद उससे भी ये अलग हो गयी और आज ये एक अच्छी सफल अभिनेत्री हैं। 
वो अपनों निजी ज़िंदगी में जो करती हैं उनकी अपनी ज़िंदगी हैं लेकिन उनका ये सच सब लडकियां नहीं जानती हैं जो सोचती हैं मात्र १५०० रूपए जेब में होने से मुंबई जैसे महानगर में बिना अपने शरीर का सौदा किये वो आराम से रह पाएगी। 
वो जब मुंबई पहुचती हैं तो ये कल्चरल शॉक उनके लिये बहुत बड़ा होता हैं।  और फिर घर लौट आये तो बेहतर अन्यथा दो ही रास्ते रह जाते हैं
एक वो भी किसी दिन नामी अभिनेत्री बन कर अपने १५००  रूपए का बखान करेगी
दूसरा मुंबई में वो कहाँ खो जाएगी पता नहीं होगा
पाठको से आग्रह हैं अगर आप इस अभिनेत्री का नाम जानते हैं तो भी यहाँ ना दे क्युकी मेरा मकसद किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं हैं

8 comments:

  1. हाँ ये एक कटु सत्य है और बखानने वाले ये भूल जाते हैं कि उनके अतीत और यथार्थ के खोजी लोग सब कुछ उजागर कर देंगे.

    ReplyDelete
  2. Bahut relevant post hai.. ye chahe na chahe, bahut si ladkiyo ki prerna strot hain aur isliye inki zimmedari hai ki adhoora sach na bataye. Lekin ye aankh moondkar bina puri tarah taiyar hue bina apni sahi worth jane, kisi bhi sapne ke peechhe daundne walo ki bhi zimmedari hai.

    ReplyDelete
  3. Very true. Before following some blindly always think about reality

    ReplyDelete
  4. बाहरी चमक दमक देखकर जाने कितने ही गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाती है.
    प्रेरक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  5. i typed a longgggg comment and deleted it as it will be a "cultural shock" to most (not you personally i hope). just would like to suggest we STOP thinking of women in terms of a 0.5 mm thick membrane called hymen :/

    ReplyDelete
    Replies
    1. I think instead of saying you wanted to put in a long comment and then delete it because all will be shocked it would have been better to either post it or not mention it either .
      This post has nothing to do with hymen its about the lies celebrities speak or half truth they utter that misguides those who want to copy them .
      Conditioning gives a cultural shock and conditioning is in all of us even you .

      Delete
  6. Sach kaha aapne...behadd sarthak prastuti..

    ReplyDelete
  7. Abhinetri ki saflata dekhkar hamari yeh pidi anusaran na kare to behtar hoga

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.