August 26, 2014

मर्दानी

मर्दानी शब्द का अर्थ मर्द जैसी नहीं होता हैं , मर्दानी का अर्थ हैं जो मर्दन करे। मर्दन का प्रयोग दुष्टो को मारने के सन्दर्भ मे लिया जाता हैं। मर्द शब्द से मर्दानी शब्द को जोड़ना कुछ उसी प्रकार की बात हुई की नारी के हर काम को ये कहना की वो पुरुष को कॉपी करती हैं या पुरुष बनती हैं ।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी , यानी दुष्टो का मर्दन करने वाली रानी लक्ष्मी बाई .

7 comments:

  1. रचना , ये सही परिभाषा प्रस्तुत की है। वैसे जो जैसा भी समझे लेकिन मर्दानी का ये सार्थक अर्थ है और जिसे साहित्य में समुचित स्थान देकर सार्थक किया गया है।

    ReplyDelete
  2. अधिकतर पाठ्यक्रमों में यह कविता सम्मिलित है, फिर भी न जाने क्यों ये गलत शब्दार्थ प्रचलित है. इसे साझा करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मैं इस पोस्ट की कढ़ी को अपने फेसबुक पन्ने "मैं हिंदीभाषी हूं" पर भी साझा कर रही हूं
    https://www.facebook.com/pages/मैं-हिंदी-भाषी-हूँ/151949304899749
    ~ सूचनार्थ

    ReplyDelete
  3. Very Fine Post & Please Welcome to my blog.

    ReplyDelete
  4. I would like to know the meaning of मर्दानी (Is it a Veraagna or likes a men or Purushaagna or a fighter.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.