March 04, 2014

हम सब इस बच्चे के स्वस्थ होने कि कामना करे

ये विशाल सिंह हैं और इनकी उम्र २७ वर्ष हैं।  ये रंजना सिंह के नन्द के बेटे हैं।  इस समय ये बंगलौर के मणिपाल अस्पताल में जीवन के लिये मृत्यु से लड़ रहे हैं।  ये वैन्टीलेटर पर हैं और क्रिटिकल हैं।  रंजना सिंह चाहती हैं कि हम सब इस बच्चे के स्वस्थ होने कि कामना करे और इसके अलावा रैकी और प्राणिकी हीलर से आग्रह हैं कि डिस्टेंट हीलिंग और ग्रुप हीलिंग से इस बच्चे को रैकी भजे।  



19 comments:

  1. इश्वर जरूर विशाल को जल्दी ही ठीक करेगा ... मेरी शुभकामनायें और इह्वर से प्रार्थना है ...

    ReplyDelete
  2. ईश्वर से यही प्रार्थना है शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे !

    ReplyDelete
  3. शीघ्र स्वस्थ होने के लिये मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  4. विशाल जी के लिए अपनी शुभकामनायें ज़रूर भेज सकते हैं ! ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और उनके परिवार की चिंताओं का शमन करें !

    ReplyDelete
  5. ईश्वर विशाल जी को शक्ति दे..और वह शीघ्र स्वस्थ हो, आमीन !

    ReplyDelete
  6. बिशाल शीघ्र स्वस्थ हों।

    ReplyDelete
  7. विशाल जी के लिए अपनी शुभकामनायें ज़रूर भेज सकते हैं ! ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और उनके परिवार की चिंताओं का शमन करें !

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना....

    ReplyDelete
  10. ईश्वर से प्रार्थना है विशाल शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों .

    ReplyDelete
  11. उनकी बेहतर सेहत के लिये अनगिनत दुआयें !

    ReplyDelete
  12. हृदय से कामना करती हूँ कि विशाल जी ,शीघ्र ही स्वस्थ हो कर सामान्य जीवन प्राप्त करें !

    ReplyDelete
  13. इस सद्प्रयास के लिए ह्रदय से आभार रचना दी।

    आपलोगों के मानसिक सम्बल ने अभिभूत कर दिया। ईश्वर सबकी प्रार्थना सुनें। बच्चे को जूझने और पार पाने की शक्ति मिले।

    आप सभी की सदा आभारी रहूंगी।

    सादर,
    रंजना

    ReplyDelete
  14. इश्वर जल्दी ही विशाल सिंह को स्वस्थ करें ... दवा से दुआ में असर ज्यादा होता है .

    ReplyDelete
  15. ईश्वर विशाल को जल्दी ठीक कर दें..हमारी शुभकामनएं विशाल के साथ है.

    ReplyDelete
  16. विशाल के लिए शुभकामनायें

    ReplyDelete
  17. there is a 5 % progress all are hoping and hoping

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.