हम सब इस बच्चे के स्वस्थ होने कि कामना करे
ये विशाल सिंह हैं और इनकी उम्र २७ वर्ष हैं। ये रंजना सिंह के नन्द के बेटे हैं। इस समय ये बंगलौर के मणिपाल अस्पताल में जीवन के लिये मृत्यु से लड़ रहे हैं। ये वैन्टीलेटर पर हैं और क्रिटिकल हैं। रंजना सिंह चाहती हैं कि हम सब इस बच्चे के स्वस्थ होने कि कामना करे और इसके अलावा रैकी और प्राणिकी हीलर से आग्रह हैं कि डिस्टेंट हीलिंग और ग्रुप हीलिंग से इस बच्चे को रैकी भजे।
इश्वर जरूर विशाल को जल्दी ही ठीक करेगा ... मेरी शुभकामनायें और इह्वर से प्रार्थना है ...
ReplyDeleteईश्वर से यही प्रार्थना है शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे !
ReplyDeleteशीघ्र स्वस्थ होने के लिये मंगलकामनायें।
ReplyDeleteविशाल जी के लिए अपनी शुभकामनायें ज़रूर भेज सकते हैं ! ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और उनके परिवार की चिंताओं का शमन करें !
ReplyDeleteईश्वर विशाल जी को शक्ति दे..और वह शीघ्र स्वस्थ हो, आमीन !
ReplyDeleteबिशाल शीघ्र स्वस्थ हों।
ReplyDeleteविशाल जी के लिए अपनी शुभकामनायें ज़रूर भेज सकते हैं ! ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और उनके परिवार की चिंताओं का शमन करें !
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteईश्वर से शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना....
ReplyDeleteईश्वर से प्रार्थना है विशाल शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों .
ReplyDeleteउनकी बेहतर सेहत के लिये अनगिनत दुआयें !
ReplyDeleteहृदय से कामना करती हूँ कि विशाल जी ,शीघ्र ही स्वस्थ हो कर सामान्य जीवन प्राप्त करें !
ReplyDeleteइस सद्प्रयास के लिए ह्रदय से आभार रचना दी।
ReplyDeleteआपलोगों के मानसिक सम्बल ने अभिभूत कर दिया। ईश्वर सबकी प्रार्थना सुनें। बच्चे को जूझने और पार पाने की शक्ति मिले।
आप सभी की सदा आभारी रहूंगी।
सादर,
रंजना
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteइश्वर जल्दी ही विशाल सिंह को स्वस्थ करें ... दवा से दुआ में असर ज्यादा होता है .
ReplyDeleteईश्वर विशाल को जल्दी ठीक कर दें..हमारी शुभकामनएं विशाल के साथ है.
ReplyDeleteविशाल के लिए शुभकामनायें
ReplyDeletehope he is better now, and is progressing well.
ReplyDeletethere is a 5 % progress all are hoping and hoping
ReplyDelete