September 29, 2013

जानकारी चाहिये

कल के बी सी में एक प्रश्न था जीतो जेक पॉट राउंड में
हिंदी में चर्च को क्या कहते हैं और आप्शन में " गिरिजा घर " दिया हुआ था



मुझे जिज्ञासा हैं की हिंदी में चर्च को "गिरिजा घर " क्यूँ कहा जाता हैं
"गिरिजा घर " चर्च का हिंदी ट्रांसलेशन क्यूँ और कैसे बना ?
कोई बता सके तो आभार होगा। 

कभी कभी मन में ये भी आता हैं की हिन्दुस्तान और भारत का इंग्लिश ट्रांस लेशन इंडिया कैसे बना होगा ??
फ़्रांस को हिंदी मे भी हम फ़्रांस ही कहते हैं , इटली को इटली , होलांड को होलांड इत्यादि भी भारत को इंग्लिश में भारत क्यूँ नहीं कहा जाता हैं इसको इंडिया कैसे और कब बनाया गया

3 comments:

  1. भारत को इंडिया इसलिए कहते हैं क्योंकि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माताओं ने इस शब्द को अंग्रेज़ों की विरासत के रूप में देश का दूसरा नाम स्वीकार किया. अंग्रेज़ों के भारत पर शासन काल में इंडिया नाम प्रचलित और रूढ़ हो चुका था. जहाँ तक इंडिया शब्द के अंग्रेज़ी में आने की बात है इसके लिए ज़रा पीछे जाना होगा.

    भारत का जिन विदेशी व्यापारियों, आक्रमणकारियों, विजेताओं और यात्रियों आदि से संपर्क हुआ, उनके ज़रिए भारत के पुराने नाम सिंधु का उनके देशों में अपने ढंग से प्रचार हुआ. इसके लिए मुख्य रूप से दो स्रोतों का नाम लिया जा सकता है, ईरानी और यूनानी. ईरानी या पुरानी फ़ारसी में सिंधु शब्द का परिवर्तन हिंदू के रूप में हुआ और उससे बना हिंदुस्तान, जबकि यूनानी में ए बना इंडो या इंडोस. बस ए शब्द किसी तरह लेटिन भाषा में जा पहुँचा और इसी से बना इंडिया.

    ReplyDelete
  2. पुर्तगाली भाषा में चर्च को "igreja"कहते हैं| शायद इसी से गिरिजा घर बना हो

    ReplyDelete
  3. dna of words

    shabd sansaar

    in dono jagah shayad aapko jaankaari mil sake

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.