May 01, 2013

नारी ब्लॉग को वोट क्यूँ देना चाहिये

नारी ब्लॉग का नोमिनेशन ब्लॉग एक्टिविस्ट के रूप में इस लिंक पर हुआ हैं http://thebobs.com/english/category/2013/best-blog-hindi-2013/

अब इस के बाद वोटिंग चल रही हैं जो ओपन आईडी यानी ब्लॉग का यू आर एल , फेसबुक , ट्विटर से log in करके की जा रही हैं . वोट देने की अंतिम तिथी ७ मई हैं

नारी ब्लॉग को वोट क्यूँ देना चाहिये
कारण १ 
कारण २
कारण ३ 
कारण ४  
कारण ५ 
कारण ६ 
 कारण ७ 

इसके अलावा भी कुछ कारण हैं
जैसे की नारी ब्लॉग की मोडरेटर को पड़ती गलियाँ महज इस लिये क्युकी उसने नारी ब्लॉग बना कर नारी ब्लॉगर को अपने अधिकारों को प्रति सचेत करना चाहा
जैसे की नारी ब्लॉग की सदस्यों का एक जुट होकर हिंदी ब्लॉग पर से अश्लील / नग्न चित्रों को हटवाना
जैसे की नारी के प्रति किसी भी गलत बात/ मजाक / अश्लील कमेनेट का विरोध सार्वजनिक मंच पर करना ब्लॉग की सदस्या द्वारा
जैसे की तमाम उन संस्था के नाम पते उपलब्ध करवाना जो नारी के लिये जरुरी हैं


अनेक कारण हैं नारी ब्लॉग के नए पाठको से अनुरोध हैं की आप हमारी पुरानी पोस्ट पर नज़र डाले आप को तमाम ऐसे लिंक मिलेगे जहां हमने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं

वोट रोज किया जा सकता
प्रतिशत रोज नहीं बदेलेगा ऐसा वेबसाइट को मेल देकर पता चलगया हैं
और फिर वोटिंग के अलावा जूरी की भी अपनी एक पसंद होगी उसका नतीजा बाद में पता चलेगा

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.