April 07, 2013

नारी ब्लॉग के पाठक अपने ब्लॉग को आगे ले जाने के लिये वोट दे

नारी


Naari is a website that deals with and critically analyses women’s news.

लिंक https://thebobs.com/hindi/category/2013/best-blog-hindi-2013/

आप सब से आग्रह हैं की यहाँ जा कर नारी ब्लॉग को वोट दे . आज नारी ब्लॉग को हिंदी ब्लॉग को बेहतरीन हिंदी ब्लॉग में एक कहा गया हैं अब वोट के आधार पर ही इसको आगे ला कर और लोगो को इसको पढने के लिये मजबूर किया जा सकता है .

नारी ब्लॉग के पाठक अपने ब्लॉग को आगे ले जाने के लिये वोट दे

२४ घंटे में एक बार आप किसी भी क्षेणी के लिये वोट दे सकते हैं . वोट देने के लिये आप को लोग इन करना होगा
 जब आप दिया हुआ लिंक खोलेगे आप को इस तरह दिखेगा यहाँ पर आप फेसबुक अन्य आप्शन से जाकर आपना वोट हर २ ४  घंटे में एक बार दे सकते हैं
हर क्षेणी में हिंदी के अलग अलग ब्लॉग हैं .

सादर
ब्लॉग मोडरेटर 

5 comments:

  1. दे दिया वोट नारी ब्लॉग को! शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  2. दे दिया जी वोट.हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  3. वोट दे दिया है...रोज़ देना है...जल्दी पोस्ट भी लिखने जा रहा हूं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete

  4. अगर हिंदी ब्लॉग से जुड़ीं महिलायें ही कमर कस लें तो नारी ब्लॉग आसानी से जीत सकता है ! इसके लिए रोज वोटिंग करना होगा !
    फ़िलहाल मैं आपके इस ब्लॉग को रोज़ वोट दूंगा ! अपने मित्रों से भी अपील है कि वे नारी को वोट दें !
    शुभकामनायें नारी को !

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.