November 25, 2012

अपनी आवाज को उंचा करे, नारी के प्रति हिंसा का विरोध करे

किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध अपनी आवाज को उंचा करे . हिंसा के पहले पल को रोकना सबसे जरुरी हैं अन्यथा हिंसा करने वाले को लगता हैं की वो हिंसा से आप को दबा सकता हैं .

नारी के प्रति हिंसा को मिटने के लिये आज विश्व कटिबद्ध हैं . आप भी अपनी आवाज ऊँची करे ताकि लोग आप के अन्दर के आक्रोश को समझ सके और ये जान सके की "हिंसा को सहन " करना नारी की नियति नहीं हैं


1 comment:

  1. सही है. जब तक अन्याय सहा जायेगा, तभी तक किया भी जाता रहेगा ..

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.