November 22, 2012

सभी देशवासियों को बधाई




चलिये सरकार जग गयी और 26/11 के पांच साल पूरे होने से पहले ही कसाब को फांसी हो ही गयी . जो मुकदमा फास्ट ट्रैक होना चाहिये था उसको इतना लम्बा समय लग ही गया लेकिन अंत भला सो सब भला


सभी देशवासियों को बधाई

2 comments:

  1. यहाँ फ़ास्ट ट्रेक क्या होता है ? ये भारत है और यहाँ के शासक है - अपनी कुर्सी के रखवाले नहीं तो अफजल गुरु को तो कब की फँसी मिल जानि चाहिए थी . अब अपनी ही पीठ थपथपा कर शाबासी ले रहे हैं।

    ReplyDelete
  2. "बार-बार झूठ को दोहराने से वह सच्चा दिखने लगता है।"

    - डॉ . धन दोहन सिंह, अर्थशास्त्री


    "जोर से, जुगाड़ से जैसे भी बड़ा पद पाओ। बड़े बनो मत, बड़े दिखो। अंत भला सो सब भला।"

    - सभी सूत्र वाक्य महामहिम पालतू महाराज जी के

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.