साफिया खातून की मृत्यु एक सड़क हादसे मे होगयी थी . साफिया खातून एक गृहणी थी और उनकी कोई भी आर्थिक आय नहीं थी . इस कारण से रिलायंस बिमा कम्पनी ने उनके परिवार को किसी भी तरह का हर्जाना देने से इनकार कर दिया क्युकी वो कोई भी ऐसा काम नहीं करती थी जिस से आर्थिक आय होती हो .
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
November 27, 2012
November 25, 2012
अपनी आवाज को उंचा करे, नारी के प्रति हिंसा का विरोध करे
किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध अपनी आवाज को उंचा करे . हिंसा के पहले पल को रोकना सबसे जरुरी हैं अन्यथा हिंसा करने वाले को लगता हैं की वो हिंसा से आप को दबा सकता हैं .
नारी के प्रति हिंसा को मिटने के लिये आज विश्व कटिबद्ध हैं . आप भी अपनी आवाज ऊँची करे ताकि लोग आप के अन्दर के आक्रोश को समझ सके और ये जान सके की "हिंसा को सहन " करना नारी की नियति नहीं हैं
नारी के प्रति हिंसा को मिटने के लिये आज विश्व कटिबद्ध हैं . आप भी अपनी आवाज ऊँची करे ताकि लोग आप के अन्दर के आक्रोश को समझ सके और ये जान सके की "हिंसा को सहन " करना नारी की नियति नहीं हैं
November 22, 2012
November 19, 2012
धनतेरस के दिन लडकियां बेची जाती हैं, "देव उत्थानी एकादशी " को इस "बिकी हुई " कन्या का विवाह उसके "खरीदार " से
धनतेरस यानी वो पर्व जो दिवाली से पहले आता हैं और जिस दिन "खरीदना " एक परम्परा हैं .
मेवात में भी ऐसी ही एक परम्परा हैं लेकिन "खरीद " होती हैं लड़कियों की .
मेवात में भी ऐसी ही एक परम्परा हैं लेकिन "खरीद " होती हैं लड़कियों की .
November 14, 2012
राखी सावंत ही क्यूँ ????
कुछ दिनों से देश के नेतो में एक दूसरे को अपशब्द से नवाजने का रिवाज शुरू होगया हैं .
ठीक हैं चोर चोर मौसेरे भाई .
ठीक हैं चोर चोर मौसेरे भाई .