July 20, 2012

लिंक देखिये

  याद रखें कि जब भी ऐसे लोग बच निकलते हैं उनका अपने हमेशा बच निकलने पर यकीन बढ़ जाता है
लिंक देखिये 
मुक्ति के गुगुल प्लस से वहाँ पहुची थी 

एक दूसरा लिंक भी हैं
देखिये 


All post are covered under copy right law . Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .Indian Copyright Rules

3 comments:

  1. बहुत से आरोपों के साथ और आधे घंटे तक वो सारी घटना शूट किये जाने से पहले ही शक हो रहा था . सबूत के लिए तो दो चार मिनट का शूट ही काफी था तब तक जितनो ने बदसुलूकी की वही पकडे जाते ज्यादा देर शूट कर तो और भी लोगों को उसमे शामिल होने को बढ़ावा दिया गया अब समझ आ रहा है की मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया | जो संपादक जी की सोच है वो यदा कदा यहाँ और लोगों में भी दिख ही रही है |

    ReplyDelete
  2. हद यह है कि यह पहली बार नहीं हो रहा है असम में. इसके पहले DY365 के महान पत्रकारों ने भी यही कारनामा कर दिखाया था. बाथरूम में घुस के निर्वस्त्र महिला का वीडियो बनाना तो कम था, जब एक महिला कांस्टेबल ने उस लड़की को चादर से ढंका तो इन खबरनवीसों ने वह चादर भी उतार दी. यह खबर देखें और सोचें कि क्या हम कुछ और कर सकते हैं? मैं शामिल होऊंगा जो भी फैसला हो..
    http://indiatoday.intoday.in/story/assam-girl-forced-to-strip-stand-naked/1/149332.html

    ReplyDelete
  3. सिर्फ टी आर पी बढ़ाने के लिए इंसानियत को छोड़ कर उस लड़की की इज्जत का तमाशा बनाने के लिए शूट किया जा रहा है और शूट करने वाले और उसका हिस्सा बनने वाले सभी अपराधी कहे जाने चाहिए. जिनके लिए न नैतिकता का कोई मोल है और न ही इंसानियत के लिए कोई धर्म है. खबर सचित्र और चटपटी हो तो चैनल की वाह वाह , कल को अगर यही उसी चैनल से जुड़े किसी व्यक्ति के साथ हो या फिर शूट करने वाले के घर और परिवार की किसी महिला के साथ हो तो वह इसी तरह से चैनल के लिए शूट करके भेज पायेगा. अगर हाँ तो फिर उसको शाबासी देनी होगी.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.